ETV Bharat / state

निभी ताल देखने बाइक से जा रहे दो दोस्तों को अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर, दोनों की हुई मौत - 2 Biker Riders Died in Accident - 2 BIKER RIDERS DIED IN ACCIDENT

धौलपुर में एक अज्ञात वाहन ने दो बाइक सवारों को टक्कर मार दी. इस दुर्घटना में दोनों की मौत हो गई. बाइक सवार दोनों दोस्त निभी ताल देखने के लिए घर से निकले थे.

2 Bikers Died in Road Accident
अज्ञात वाहन की टक्कर से दो बाइक सवारों की मौत (ETV Bharat Dholpur)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Aug 13, 2024, 8:25 PM IST

धौलपुर: सदर थाना इलाके में एनएच 11 बी पर मंगलवार को निभी ताल देखने जा रहे बाइक सवार दो दोस्तों को तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी. दुर्घटना में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं दूसरे युवक ने जयपुर हायर सेंटर ले जाते समय रास्ते में दम तोड़ दिया. दोनों दोस्त की मौत हो जाने से परिजनों में मातम पसर गया है. स्थानीय पुलिस ने दोनों के पोस्टमार्टम करवा शव परिजनों को सुपुर्द कर दिए हैं. घटना के कारणों की पुलिस जांच कर रही है.

जानकारी के मुताबिक रजई पुरा गांव निवासी दो दोस्त 19 वर्षीय पंजाब पुत्र देवी प्रसाद और 18 वर्षीय गजेंद्र सिंह पुत्र अमर सिंह गांव से निभी का ताल देखने के लिए बाइक से गए थे. रास्ते में बाइक सवार दोनों युवकों को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी. दुर्घटना में गजेंद्र सिंह की मौके पर ही मौत हो गई. पंजाब सिंह गंभीर रूप से जख्मी हो गया. मौके पर पहुंचे स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना सदर थाना पुलिस को दी. पुलिस ने डेड बॉडी को कब्जे में लेकर जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया.

पढ़ें: बहरोड़ में कार ने बाइक व स्कूटी को मारी टक्कर, दो लोगों की हालत गंभीर - road accident in behror

वहीं घायल पंजाब सिंह को ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया. घायल की नाजुक हालत होने पर चिकित्सकों ने उच्च उपचार के लिए जयपुर हायर सेंटर रेफर कर दिया. लेकिन रास्ते में ही युवक ने दम तोड़ दिया. दोनों युवकों की मौत हो जाने से परिजनों में मातम पसर गया. पुलिस ने परिजनों की मौजूदगी में दोनों डेड बॉडी का पोस्टमार्टम करा दिया है. घटना को लेकर एएसआई राजेंद्र सिंह ने बताया दोनों दोस्त निभी ताल देखने बाइक पर सवार होकर जा रहे थे. अज्ञात वाहन की टक्कर से दोनों की मौत हुई है. पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है. आरोपी की तलाश की जा रही है.

धौलपुर: सदर थाना इलाके में एनएच 11 बी पर मंगलवार को निभी ताल देखने जा रहे बाइक सवार दो दोस्तों को तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी. दुर्घटना में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं दूसरे युवक ने जयपुर हायर सेंटर ले जाते समय रास्ते में दम तोड़ दिया. दोनों दोस्त की मौत हो जाने से परिजनों में मातम पसर गया है. स्थानीय पुलिस ने दोनों के पोस्टमार्टम करवा शव परिजनों को सुपुर्द कर दिए हैं. घटना के कारणों की पुलिस जांच कर रही है.

जानकारी के मुताबिक रजई पुरा गांव निवासी दो दोस्त 19 वर्षीय पंजाब पुत्र देवी प्रसाद और 18 वर्षीय गजेंद्र सिंह पुत्र अमर सिंह गांव से निभी का ताल देखने के लिए बाइक से गए थे. रास्ते में बाइक सवार दोनों युवकों को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी. दुर्घटना में गजेंद्र सिंह की मौके पर ही मौत हो गई. पंजाब सिंह गंभीर रूप से जख्मी हो गया. मौके पर पहुंचे स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना सदर थाना पुलिस को दी. पुलिस ने डेड बॉडी को कब्जे में लेकर जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया.

पढ़ें: बहरोड़ में कार ने बाइक व स्कूटी को मारी टक्कर, दो लोगों की हालत गंभीर - road accident in behror

वहीं घायल पंजाब सिंह को ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया. घायल की नाजुक हालत होने पर चिकित्सकों ने उच्च उपचार के लिए जयपुर हायर सेंटर रेफर कर दिया. लेकिन रास्ते में ही युवक ने दम तोड़ दिया. दोनों युवकों की मौत हो जाने से परिजनों में मातम पसर गया. पुलिस ने परिजनों की मौजूदगी में दोनों डेड बॉडी का पोस्टमार्टम करा दिया है. घटना को लेकर एएसआई राजेंद्र सिंह ने बताया दोनों दोस्त निभी ताल देखने बाइक पर सवार होकर जा रहे थे. अज्ञात वाहन की टक्कर से दोनों की मौत हुई है. पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है. आरोपी की तलाश की जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.