ETV Bharat / state

होली-दिवाली, बकरीद-मोहर्रम और गर्मी की भी छुट्टी, राजभवन से 2025 के अवकाश का कैलेंडर जारी

विश्वविद्यालयों और कॉलेजों के शिक्षकों और गैर-शिक्षण कर्मचारियों के लिए 2025 की छुट्टियों की सूची जारी कर दी गई है. जानें कितनी छुट्टियां होंगी?

Holidays Calendar in Bihar
बिहार में छुट्टियों का कैलेंडर (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : 2 hours ago

पटना: बिहार के विश्वविद्यालय और महाविद्यालयों के शिक्षक एवं शिक्षकेतर कर्मियों के लिए 2025 की अवकाश की सूची राजभवन ने जारी कर दी है. 2025 में 91 छुट्टियां घोषित की गई है. इन 91 छुट्टियों में 10 रविवार भी होगा. 2024 से 2025 में 2 दिन की छुट्टी अधिक है. वहीं, गैर शिक्षकेत्तर कर्मियों के लिए 61 दिनों की छुट्टी होगी.

राज्यपाल सहमति के बाद छुट्टी का कैलेंडर जारी: राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर की सहमति के बाद राजभवन की ओर से छुट्टियों का कैलेंडर जारी किया गया है. राज भवन की ओर से जारी की गई छुट्टी सभी विश्वविद्यालय और महाविद्यालय में लागू होगा.

शिक्षकों को मिलेगी गर्मी छुट्टी: अगले साल शिक्षकों को गर्मी छुट्टी भी मिलेगी. 2024 से तुलना करें तो 2025 में दो छुट्टियां बढ़ी है. 2024 में 89 छुट्टियां राजभवन ने घोषित की थी और 2025 में 91 छुट्टियां घोषित की गई है. 2024 में 12 रविवार है और इसके कारण ही 2025 में दो छुट्टियां बढ़ गई है.

होली-दिवाली पर भी छुट्टी रहेगी: 2025 में 13 मार्च से 15 मार्च तक 3 दिनों की होली की छुट्टी होगी. 16 मार्च को रविवार है इस तरह होली पर लगातार चार दिनों की छुट्टी विश्वविद्यालय और महाविद्यालय के शिक्षक एवं शिक्षकेतर कर्मी लाभ उठाएंगे. इसके साथ 20 अक्टूबर से 28 अक्टूबर तक लगातार 10 दिनों की छुट्टी होगी, जिसमें श्री कृष्णा सिंह की जयंती, दिवाली, चित्रगुप्त पूजा, भैया दूज और छठ की छुट्टी भी शामिल होगी. 19 अक्टूबर को रविवार है. इसलिए कुल 10 दिन की छुट्टी हो जाएगी.

बकरीद और मोहर्रम पर दो दिन की छुट्टी: क्रिसमस और गुरु गोविंद सिंह की जयंती पर 25 दिसंबर से 31 दिसंबर तक 7 दिनों की लगातार छुट्टी रहेगी. बकरीद और मोहर्रम पर दो-दो दिनों की छुट्टी दी गई है. वहीं जनवरी महीने में 5 दिनों की छुट्टी रहेगी हालांकि छुट्टी अलग-अलग दिन मिलेगी, मसलन 6 जनवरी को गुरु गोविंद सिंह की जयंती, 14 जनवरी को मकर संक्रांति, 24 जनवरी को कर्पूरी ठाकुर की जयंती, 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस की छुट्टी, 22 मार्च को बिहार दिवस की छुट्टी भी दी गई है.

स्कूली शिक्षकों के लिए भी कैलेंडर जारी: बिहार सरकार की ओर से बिहार के स्कूली शिक्षकों के लिए पहले ही छुट्टी का कैलेंडर जारी कर दिया गया है. इस बार शिक्षकों की छुट्टी में भी बढ़ोतरी की गई है. अब विश्वविद्यालय के शिक्षक और कर्मचारियों के लिए भी 2025 को लेकर छुट्टी की घोषणा कर दी गई है.

ये भी पढ़ें: शिक्षकों के लिए खुशखबरी, एस सिद्धार्थ बोले- दिसंबर में तय हो जाएगी 2025 की गर्मी छुट्टी

पटना: बिहार के विश्वविद्यालय और महाविद्यालयों के शिक्षक एवं शिक्षकेतर कर्मियों के लिए 2025 की अवकाश की सूची राजभवन ने जारी कर दी है. 2025 में 91 छुट्टियां घोषित की गई है. इन 91 छुट्टियों में 10 रविवार भी होगा. 2024 से 2025 में 2 दिन की छुट्टी अधिक है. वहीं, गैर शिक्षकेत्तर कर्मियों के लिए 61 दिनों की छुट्टी होगी.

राज्यपाल सहमति के बाद छुट्टी का कैलेंडर जारी: राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर की सहमति के बाद राजभवन की ओर से छुट्टियों का कैलेंडर जारी किया गया है. राज भवन की ओर से जारी की गई छुट्टी सभी विश्वविद्यालय और महाविद्यालय में लागू होगा.

शिक्षकों को मिलेगी गर्मी छुट्टी: अगले साल शिक्षकों को गर्मी छुट्टी भी मिलेगी. 2024 से तुलना करें तो 2025 में दो छुट्टियां बढ़ी है. 2024 में 89 छुट्टियां राजभवन ने घोषित की थी और 2025 में 91 छुट्टियां घोषित की गई है. 2024 में 12 रविवार है और इसके कारण ही 2025 में दो छुट्टियां बढ़ गई है.

होली-दिवाली पर भी छुट्टी रहेगी: 2025 में 13 मार्च से 15 मार्च तक 3 दिनों की होली की छुट्टी होगी. 16 मार्च को रविवार है इस तरह होली पर लगातार चार दिनों की छुट्टी विश्वविद्यालय और महाविद्यालय के शिक्षक एवं शिक्षकेतर कर्मी लाभ उठाएंगे. इसके साथ 20 अक्टूबर से 28 अक्टूबर तक लगातार 10 दिनों की छुट्टी होगी, जिसमें श्री कृष्णा सिंह की जयंती, दिवाली, चित्रगुप्त पूजा, भैया दूज और छठ की छुट्टी भी शामिल होगी. 19 अक्टूबर को रविवार है. इसलिए कुल 10 दिन की छुट्टी हो जाएगी.

बकरीद और मोहर्रम पर दो दिन की छुट्टी: क्रिसमस और गुरु गोविंद सिंह की जयंती पर 25 दिसंबर से 31 दिसंबर तक 7 दिनों की लगातार छुट्टी रहेगी. बकरीद और मोहर्रम पर दो-दो दिनों की छुट्टी दी गई है. वहीं जनवरी महीने में 5 दिनों की छुट्टी रहेगी हालांकि छुट्टी अलग-अलग दिन मिलेगी, मसलन 6 जनवरी को गुरु गोविंद सिंह की जयंती, 14 जनवरी को मकर संक्रांति, 24 जनवरी को कर्पूरी ठाकुर की जयंती, 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस की छुट्टी, 22 मार्च को बिहार दिवस की छुट्टी भी दी गई है.

स्कूली शिक्षकों के लिए भी कैलेंडर जारी: बिहार सरकार की ओर से बिहार के स्कूली शिक्षकों के लिए पहले ही छुट्टी का कैलेंडर जारी कर दिया गया है. इस बार शिक्षकों की छुट्टी में भी बढ़ोतरी की गई है. अब विश्वविद्यालय के शिक्षक और कर्मचारियों के लिए भी 2025 को लेकर छुट्टी की घोषणा कर दी गई है.

ये भी पढ़ें: शिक्षकों के लिए खुशखबरी, एस सिद्धार्थ बोले- दिसंबर में तय हो जाएगी 2025 की गर्मी छुट्टी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.