ETV Bharat / state

हिमाचल में आज से सेब पैकिंग के लिए यूनिवर्सल कार्टन की सप्लाई शुरू, करसोग से होगी शुरुआत - Universal Cartons

Universal Carton Supply in Himachal: हिमाचल में सेब सीजन शुरू हो गया है. मंडियों में सेब की सप्लाई पहुंचने के लिए तैयार है, जिसके लिए एचपीएमसी आज से प्रदेश में सेब की पैकिंग के लिए यूनिवर्सल कार्टन की सप्लाई शुरू कर देगा.

author img

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Jul 6, 2024, 9:22 AM IST

Universal Carton Supply in Himachal
हिमाचल में आज से यूनिवर्सल कार्टन की पैकिंग शुरू (ETV Bharat)

शिमला: हिमाचल में सेब कारोबार से जुड़े लाखों लोगों को परेशानियों का सामना न करना पड़े, इसके लिए एचपीएमसी आज से कार्टन की सप्लाई शुरू कर देगा. इसके लिए पहले चरण में करसोग सहित कम ऊंचाई वाले ऐसे क्षेत्रों में सप्लाई भेजी जाएगी, जहां सेब की फसल तैयार है. इसके बाद बागवानों की मांग के मुताबिक प्रदेश के मध्यम और अधिक ऊंचाई वाले सेब बहुल क्षेत्रों में एचपीएमसी विक्रय केंद्रों में कार्टन उपलब्ध कराया जाएगा.

HPMC के विक्रय केंद्रों में मिलेगा कार्टन

हिमाचल प्रदेश में शिमला, रोहड़ू, जुब्बल, गुम्मा, रिकांगपिओ, रामपुर, चैल चौक व चिंडी आदि सेब उत्पादन करने वाले क्षेत्रों में एचपीएमसी के कुल 12 फंक्शनल विक्रय केंद्र हैं. जहां पर सेब सीजन में कार्टन की अधिक मांग रहती है. ऐसे में बागवानों को इन सभी विक्रय केंद्रों में डिमांड के मुताबिक कार्टन उपलब्ध होगा. इसके लिए सरकारी उपक्रम एचपीएमसी ने शॉर्ट लिस्ट की गई तीन कंपनी शिवालिक कंटेनर्ज, जेज पैकर्स और जसमेर मेकर्स को पहले ही सप्लाई आर्डर जारी किया है. वहीं, बागवानी मंत्री जगत सिंह नेगी के मुताबिक बागवानों को यूनिवर्सल कार्टन की कोई कोई कमी नहीं आने दी जाएगी. इसके लिए जरूरी दिशा निर्देश जारी किए गए हैं.

Universal Carton Supply in Himachal
हिमाचल में सेब सीजन (ETV Bharat)

इस बार कार्टन सस्ता

बागवानी पर हर साल लागत बढ़ने से परेशान बागवानों के लिए राहत की बात है कि इस बार कार्टन पिछले साल की तुलना में 7 रुपए तक सस्ता मिलेगा. जीएसटी काउंसिल ने कार्टन पर जीएसटी 18 से घटाकर 12 फीसदी तय किया है. ऐसे में इस साल कार्टन पर जीएसटी पिछले साल के मुकाबले में 6 फीसदी कम लागू होगा. जिसका फायदा हिमाचल में लाखों बागवानों को होगा.

वहीं, एचपीएमसी ने यूनिवर्सल कार्टन के दाम फाइनल कर दिए हैं. इसके मुताबिक बागवानों को अलग-अलग कीमत में ब्राउन और सफेद कार्टन उपलब्ध कराए जाएंगे. जिसका न्यूनतम मूल्य 47.75 रुपए और अधिकतम मूल्य 56 रुपए तय किया गया है. जिस पर जीएसटी अलग से वसूला जाएगा. ऐसे में इस बार बागवानों को दोहरी राहत मिलने वाली है. एक तो इस बार मंडियों में यूनिवर्सल कार्टन में 20 किलो पैकिंग में सेब बिकेगा. जिससे बागवानों को अब पहले की तरह अधिक पैकिंग में सेब बेच कर नुकसान नहीं उठाना होगा. वहीं, इस बार बागवानों को यूनिवर्सल कार्टन पिछले सालों के मुकाबले में 3.50 से 7.50 रुपए सस्ता मिलेगा.

20 किलो सेब की पैकिंग

यूनिवर्सल कार्टन में अब 20 किलो सेब ही भरा जाएगा. इससे पहले टेलीस्कोपिक कार्टन में प्रति पेटी 7 से 8 ट्रे सेब भरा जाता था. जिसका प्रति पेटी वजन भी 30 किलो के करीब रहता था, लेकिन मंडियों में बागवानों को 24 किलो पेटी के हिसाब से ही सेब की कीमत दी जाती थी. इस कारण अधिक पैकिंग होने से बागवानों को भारी नुकसान उठाना पड़ता था. बागवानों को नुकसान न हो इसके लिए यूनिवर्सल कार्टन अनिवार्य किया गया है. ये कार्टन सिंगल बॉक्स का होगा. इसका साइज लंबाई में 500 एमएम, चौड़ाई में 300 एमएम और ऊंचाई में 310 एमएम होगा. जिसे घटाया और बढ़ाया नहीं जा सकता है. जिस कारण इसमें 20 किलो ही सेब भरा जाएगा. इससे मंडियों में वजन को लेकर इस बार विवाद होने से बचा जा सकता है.

ये भी पढ़ें: एचपीएमसी के 12 केंद्रों में बागवानों को इस दिन से उपलब्ध होगा यूनिवर्सल कार्टन, लाखों बागवानों को मिलेगी राहत

ये भी पढ़ें: अब नहीं चलेगी आढ़तियों की मनमानी, मंडियों में पहली बार कंपटीशन में बिकेगा सेब, बाहरी राज्यों से आएंगे खरीददार

ये भी पढ़ें: हिमाचल में यूनिवर्सल कार्टन के रेट फाइनल, जानें बागवानों को किस कीमत पर मिलेगा कार्टन

ये भी पढ़ें: देश भर में इस बार महंगा बिकेगा सेब! हिमाचल में 3 करोड़ पेटियों से कम उत्पादन का अनुमान

ये भी पढ़ें: हिमाचल में 5 हजार करोड़ की आर्थिकी पर पड़ी मौसम की मार, इस बार सेब के कम उत्पादन के आसार

शिमला: हिमाचल में सेब कारोबार से जुड़े लाखों लोगों को परेशानियों का सामना न करना पड़े, इसके लिए एचपीएमसी आज से कार्टन की सप्लाई शुरू कर देगा. इसके लिए पहले चरण में करसोग सहित कम ऊंचाई वाले ऐसे क्षेत्रों में सप्लाई भेजी जाएगी, जहां सेब की फसल तैयार है. इसके बाद बागवानों की मांग के मुताबिक प्रदेश के मध्यम और अधिक ऊंचाई वाले सेब बहुल क्षेत्रों में एचपीएमसी विक्रय केंद्रों में कार्टन उपलब्ध कराया जाएगा.

HPMC के विक्रय केंद्रों में मिलेगा कार्टन

हिमाचल प्रदेश में शिमला, रोहड़ू, जुब्बल, गुम्मा, रिकांगपिओ, रामपुर, चैल चौक व चिंडी आदि सेब उत्पादन करने वाले क्षेत्रों में एचपीएमसी के कुल 12 फंक्शनल विक्रय केंद्र हैं. जहां पर सेब सीजन में कार्टन की अधिक मांग रहती है. ऐसे में बागवानों को इन सभी विक्रय केंद्रों में डिमांड के मुताबिक कार्टन उपलब्ध होगा. इसके लिए सरकारी उपक्रम एचपीएमसी ने शॉर्ट लिस्ट की गई तीन कंपनी शिवालिक कंटेनर्ज, जेज पैकर्स और जसमेर मेकर्स को पहले ही सप्लाई आर्डर जारी किया है. वहीं, बागवानी मंत्री जगत सिंह नेगी के मुताबिक बागवानों को यूनिवर्सल कार्टन की कोई कोई कमी नहीं आने दी जाएगी. इसके लिए जरूरी दिशा निर्देश जारी किए गए हैं.

Universal Carton Supply in Himachal
हिमाचल में सेब सीजन (ETV Bharat)

इस बार कार्टन सस्ता

बागवानी पर हर साल लागत बढ़ने से परेशान बागवानों के लिए राहत की बात है कि इस बार कार्टन पिछले साल की तुलना में 7 रुपए तक सस्ता मिलेगा. जीएसटी काउंसिल ने कार्टन पर जीएसटी 18 से घटाकर 12 फीसदी तय किया है. ऐसे में इस साल कार्टन पर जीएसटी पिछले साल के मुकाबले में 6 फीसदी कम लागू होगा. जिसका फायदा हिमाचल में लाखों बागवानों को होगा.

वहीं, एचपीएमसी ने यूनिवर्सल कार्टन के दाम फाइनल कर दिए हैं. इसके मुताबिक बागवानों को अलग-अलग कीमत में ब्राउन और सफेद कार्टन उपलब्ध कराए जाएंगे. जिसका न्यूनतम मूल्य 47.75 रुपए और अधिकतम मूल्य 56 रुपए तय किया गया है. जिस पर जीएसटी अलग से वसूला जाएगा. ऐसे में इस बार बागवानों को दोहरी राहत मिलने वाली है. एक तो इस बार मंडियों में यूनिवर्सल कार्टन में 20 किलो पैकिंग में सेब बिकेगा. जिससे बागवानों को अब पहले की तरह अधिक पैकिंग में सेब बेच कर नुकसान नहीं उठाना होगा. वहीं, इस बार बागवानों को यूनिवर्सल कार्टन पिछले सालों के मुकाबले में 3.50 से 7.50 रुपए सस्ता मिलेगा.

20 किलो सेब की पैकिंग

यूनिवर्सल कार्टन में अब 20 किलो सेब ही भरा जाएगा. इससे पहले टेलीस्कोपिक कार्टन में प्रति पेटी 7 से 8 ट्रे सेब भरा जाता था. जिसका प्रति पेटी वजन भी 30 किलो के करीब रहता था, लेकिन मंडियों में बागवानों को 24 किलो पेटी के हिसाब से ही सेब की कीमत दी जाती थी. इस कारण अधिक पैकिंग होने से बागवानों को भारी नुकसान उठाना पड़ता था. बागवानों को नुकसान न हो इसके लिए यूनिवर्सल कार्टन अनिवार्य किया गया है. ये कार्टन सिंगल बॉक्स का होगा. इसका साइज लंबाई में 500 एमएम, चौड़ाई में 300 एमएम और ऊंचाई में 310 एमएम होगा. जिसे घटाया और बढ़ाया नहीं जा सकता है. जिस कारण इसमें 20 किलो ही सेब भरा जाएगा. इससे मंडियों में वजन को लेकर इस बार विवाद होने से बचा जा सकता है.

ये भी पढ़ें: एचपीएमसी के 12 केंद्रों में बागवानों को इस दिन से उपलब्ध होगा यूनिवर्सल कार्टन, लाखों बागवानों को मिलेगी राहत

ये भी पढ़ें: अब नहीं चलेगी आढ़तियों की मनमानी, मंडियों में पहली बार कंपटीशन में बिकेगा सेब, बाहरी राज्यों से आएंगे खरीददार

ये भी पढ़ें: हिमाचल में यूनिवर्सल कार्टन के रेट फाइनल, जानें बागवानों को किस कीमत पर मिलेगा कार्टन

ये भी पढ़ें: देश भर में इस बार महंगा बिकेगा सेब! हिमाचल में 3 करोड़ पेटियों से कम उत्पादन का अनुमान

ये भी पढ़ें: हिमाचल में 5 हजार करोड़ की आर्थिकी पर पड़ी मौसम की मार, इस बार सेब के कम उत्पादन के आसार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.