भोपाल. राम के रुप को जो साक्षात देख नहीं सकते, वो राम को रोम-रोम में महसूस करते हैं. जिनकी आंखों की रोशनी भी नहीं, वे भी प्रभु श्री राम के प्रति बेहद खास तरह से श्रद्धा प्रकट कर रहे हैं. दरअसल, अयोध्या में भगवान राम की प्राण प्रतिष्ठा (Ram mandir inaugration) के आयोजन को विशेष बनाने में जुटी बीजेपी एक बेहद खास अखंड रामायण के पाठ का आयोजन करने जा रही है. इसमें 108 दिव्यांग ब्रेल लिपि से अखंड रामायण का पाठ करेंगे. इसके लिए खासतौर पर ब्रेल लिपि में रामायण (Ramayan in braille) भी बुलवाई गई है. 21 जनवरी से शुरु होने जा रही इस अखंड रामायण का समापन 22 जनवरी को होगा.
देश में अपनी तरह का पहला आयोजन
ये देश में राम की आस्था में होने जा रहा अपनी तरह का पहला ही आयोजन होगा. जब 108 दिव्यांग अपने हाथों से ब्रेल लिपि के जरिए अखंड रामायण (Akhand Ramayan) का पाठ सुनाएंगे. बीजेपी ने पार्टी के प्रदेश कार्यालय में स्थित शिव मंदिर में इस अखंड रामायण के पाठ का आयोजन किया है. इस अखंड रामायण का पाठ प्रदेशभर से आए 108 दिव्यांग जन ब्रेल लिपि से करेंगे. भाजपा के प्रदेश कार्यालय मंत्री डॉ. राघवेन्द्र शर्मा ने बताया कि अखंड रामायण पाठ की शुरूआत 21 जनवरी की सुबह 11 बजे होगी. ज्यादातर दिव्यांगजनों को रामायण का पाठ कंठस्थ भी हैं. 24 घंटे चलने वाले इस पाठ का समापन 22 जनवरी की सुबह 11 बजे हवन-पूजन के साथ होगा. इसके बाद प्रसाद वितरण के साथ समापन होगा.
पदाधिकारी 5-5 घंटे देंगे समय
इस आयोजन में भाजपा (BJP) के हर मोर्चे के पदाधिकारी पांच घंटे समय देंगे और आयोजन को सफल बनाएंगे. 24 घंटे पार्टी कार्यालय राममय रहेगा और हवन-पूजन भी होगा। डॉ. राघवेन्द्र शर्मा ने बताया कि अखंड रामायण का पाठ अपने समय पर पूरा होगा और ठीक 11 बजे समाप्त हो जाएगा. उसके उपरांत भगवान श्रीरामलला (Ramlala) की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम का लाइव प्रसारण भी कार्यालय में देखा जाएगा. इसके लिए मंदिर के सामने बड़ी स्क्रीन लगाई गई है. यहां पर पार्टी पदाधिकारी व कार्यकर्ता उक्त भव्य आयोजन का लाइव प्रसारण देखेंगे.