ETV Bharat / state

उत्तराखंड की 439 किमी सड़कों के लिए केंद्र से ₹259 करोड़ मंजूर, सीएम धामी ने जताया गडकरी का आभार - उत्तराखंड की सड़कों के लिए पैसा

Money for Uttarakhand roads from Union Road Transport Ministry मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के अनुरोध पर केंद्रीय सड़क अवस्थापना निधि के अंतर्गत उत्तराखंड की विभिन्न सड़कों के लिये धनराशि स्वीकृत हुई है. प्रदेश के विभिन्न लोकसभा क्षेत्रों की 439 किलोमीटर सड़कों के लिये 259 करोड़ की धनराशि स्वीकृत हुई है. इस पर मुख्यमंत्री धामी ने केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी का आभार जताया है.

Uttarakhand roads
फाइल फोटो
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Feb 29, 2024, 8:37 AM IST

देहरादून: केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय द्वारा केंद्रीय सड़क अवस्थापना निधि के अंतर्गत उत्तराखंड के विभिन्न लोकसभा क्षेत्रों की 439 किमी सड़कों के नवीनीकरण, सदृढ़ीकरण एवं सुरक्षात्मक कार्यों हेतु 259.00 करोड़ की धनराशि मंजूर की गई है. इसमें पौड़ी लोकसभा क्षेत्र की 164 किमी की 7 सड़कें, अल्मोड़ा जिले की 180 किमी की 4 सड़कें तथा टिहरी की 65 किमी सड़कें शामिल हैं.. इसके साथ ही नैनीताल की 30 किमी की 1 सड़क भी इसमें शामिल है.

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी प्रदेश की लोक महत्व से जुड़ी इन सड़कों की आवश्यक मरम्मत हेतु केंद्रीय सड़क अवस्थापना निधि से धनराशि स्वीकृत करने की केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी से अनुरोध करते रहे हैं. मुख्यमंत्री ने कहा कि विभिन्न लोकसभा क्षेत्रों के तहत कुल 439 किलोमीटर सड़कों का नवीनीकरण, सुधारीकरण एवं सुरक्षा संबंधी कार्य होने से क्षेत्र की जनता के साथ उत्तराखंड आने वाले पर्यटकों को आवागमन में सुविधा होगी. मुख्यमंत्री धामी ने इसके लिये केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी का आभार भी व्यक्त किया है.

बताते चलें कि पौड़ी, अल्मोड़ा और टिहरी उत्तराखंड की पांच में से तीन लोकसभा की सीटें हैं. पौड़ी गढ़वाल लोकसभा सीट उत्तराखंड के गढ़वाल मंडल में आती है. अभी इस सीट से बीजेपी के तीरथ सिंह रावत सांसद हैं. टिहरी लोकसभा सीट भी उत्तराखंड के गढ़वाल मंडल में है. अभी इस सीट से बीजेपी की माला राज्य लक्ष्मी शाह सांसद हैं. माला राज्य लक्ष्मी टिहरी राजघराने की बहू हैं. अल्मोड़ा लोकसभा सीट उत्तराखंड के कुमाऊं मंडल में है. अल्मोड़ा लोकसभा सीट से बीजेपी के अजय टम्टा सांसद हैं.

गौरतलब है कि उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी बुधवार को दिल्ली दौरे पर गए हैं. दिल्ली में चुनावी बैठकों के साथ ही उनका केंद्रीय सड़क, परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी के साथ मुलाकात का भी कार्यक्रम है.

इसके साथ ही 'प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि' योजना के अंतर्गत 16वीं किस्त के रूप में 9 करोड़ अन्नदाता किसानों के खाते में 21,000 करोड़ से अधिक की धनराशि हस्तांतरित की गई है. इस पर खुशी जताते हुए सीएम धामी ने कहा कि कृषक बंधुओं के कल्याण और उन्हें सशक्त बनाने के प्रति प्रधानमंत्री के समर्पण और अथक प्रयासों से ही आज कृषि के क्षेत्र में भारत विश्व पटल पर नई पहचान बना रहा है.
ये भी पढ़ें: दिल्ली रवाना हुए सीएम धामी, केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में लेंगे हिस्सा, गडकरी से भी करेंगे मुलाकात

देहरादून: केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय द्वारा केंद्रीय सड़क अवस्थापना निधि के अंतर्गत उत्तराखंड के विभिन्न लोकसभा क्षेत्रों की 439 किमी सड़कों के नवीनीकरण, सदृढ़ीकरण एवं सुरक्षात्मक कार्यों हेतु 259.00 करोड़ की धनराशि मंजूर की गई है. इसमें पौड़ी लोकसभा क्षेत्र की 164 किमी की 7 सड़कें, अल्मोड़ा जिले की 180 किमी की 4 सड़कें तथा टिहरी की 65 किमी सड़कें शामिल हैं.. इसके साथ ही नैनीताल की 30 किमी की 1 सड़क भी इसमें शामिल है.

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी प्रदेश की लोक महत्व से जुड़ी इन सड़कों की आवश्यक मरम्मत हेतु केंद्रीय सड़क अवस्थापना निधि से धनराशि स्वीकृत करने की केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी से अनुरोध करते रहे हैं. मुख्यमंत्री ने कहा कि विभिन्न लोकसभा क्षेत्रों के तहत कुल 439 किलोमीटर सड़कों का नवीनीकरण, सुधारीकरण एवं सुरक्षा संबंधी कार्य होने से क्षेत्र की जनता के साथ उत्तराखंड आने वाले पर्यटकों को आवागमन में सुविधा होगी. मुख्यमंत्री धामी ने इसके लिये केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी का आभार भी व्यक्त किया है.

बताते चलें कि पौड़ी, अल्मोड़ा और टिहरी उत्तराखंड की पांच में से तीन लोकसभा की सीटें हैं. पौड़ी गढ़वाल लोकसभा सीट उत्तराखंड के गढ़वाल मंडल में आती है. अभी इस सीट से बीजेपी के तीरथ सिंह रावत सांसद हैं. टिहरी लोकसभा सीट भी उत्तराखंड के गढ़वाल मंडल में है. अभी इस सीट से बीजेपी की माला राज्य लक्ष्मी शाह सांसद हैं. माला राज्य लक्ष्मी टिहरी राजघराने की बहू हैं. अल्मोड़ा लोकसभा सीट उत्तराखंड के कुमाऊं मंडल में है. अल्मोड़ा लोकसभा सीट से बीजेपी के अजय टम्टा सांसद हैं.

गौरतलब है कि उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी बुधवार को दिल्ली दौरे पर गए हैं. दिल्ली में चुनावी बैठकों के साथ ही उनका केंद्रीय सड़क, परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी के साथ मुलाकात का भी कार्यक्रम है.

इसके साथ ही 'प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि' योजना के अंतर्गत 16वीं किस्त के रूप में 9 करोड़ अन्नदाता किसानों के खाते में 21,000 करोड़ से अधिक की धनराशि हस्तांतरित की गई है. इस पर खुशी जताते हुए सीएम धामी ने कहा कि कृषक बंधुओं के कल्याण और उन्हें सशक्त बनाने के प्रति प्रधानमंत्री के समर्पण और अथक प्रयासों से ही आज कृषि के क्षेत्र में भारत विश्व पटल पर नई पहचान बना रहा है.
ये भी पढ़ें: दिल्ली रवाना हुए सीएम धामी, केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में लेंगे हिस्सा, गडकरी से भी करेंगे मुलाकात

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.