जयपुर : केंद्रीय कौशल विकास व उद्यमशीलता और शिक्षा राज्यमंत्री जयंत चौधरी शनिवार को जयपुर पहुंचे. यहां एमएनआईटी परिसर में आयोजित जन शिक्षण संस्थान जोनल कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि दिल्ली और जयपुर में बैठकर जो कानून बनाते हैं, उनकी नजर कुछ बातों पर नहीं पड़ पाती. ऐसे में आत्मनिर्भर कोई और नहीं बना सकता, बल्कि आपके अंदर की शक्ति ही आपको बना सकती है.
प्रदेश में 1620 आईटीआई : उन्होंने कहा कि बजट भाषण में रोजगार के लिए युवाओं के लिए लाल कालीन बिछाने का काम वित्त मंत्री ने किया है. 20 लाख लोगों को 5 साल में ट्रेंड करना है और 1000 आईटीआई को अपग्रेड करना है. साथ ही जेएसएस के दायरे को बढ़ाने पर फोकस करना है. प्रदेश में 1620 आईटीआई संचालित हैं, जिनमें 165 प्राइवेट हैं. राजस्थान में ही ईवी टेक्नीशियन की सबसे ज्यादा ट्रेनिंग होती है.
युवाओं के लिए लाल कालीन : चौटाला से मुलाकात पर जयंत चौधरी ने कहा कि आज राजनीतिक कार्यक्रम नहीं है. कांग्रेस के जिम्मेदार विधायक, महापौर, मंत्री सब लोग राजनीतिक दृष्टि से यहां नहीं जुटे. वहीं, बजट को लेकर उन्होंने कहा कि बजट भाषण में रोजगार के लिए युवाओं के लिए लाल कालीन बिछाने का काम वित्त मंत्री ने किया है. शिक्षा के क्षेत्र में पहली बार वाउचर स्कीम और इंटर्नशिप के माध्यम से नौजवानों को सीधा देश के उत्तम कंपनी में रोजगार मिले, ऐसी घोषणा की गई है.
8 राज्यों में अग्निवीर को आरक्षण : वहीं, दिल्ली में हो रही नीति आयोग की बैठक को लेकर जयंत चौधरी ने कहा कि राज्यों और केंद्र सरकार में समन्वय लगातार बना रहे, क्योंकि संघीय ढांचे से देश चलता है और कॉम्पिटेटिव, को-ऑपरेटिव, फेडरलिज्म का नारा प्रधानमंत्री ने दिया है, उसे क्रियान्वित करने के लिए ये पहल कही जा सकती है. राजस्थान सहित देश के 8 राज्यों में अग्निवीर को आरक्षण देने पर उन्होंने कहा कि अभी इस योजना की शुरुआत हुई है. जैसे-जैसे अनुभव आएंगे राज्य सरकारों को भी पहल करनी है और सभी केंद्रीय मंत्रालय भी इसके लिए तत्पर रहेंगे. भारत सरकार ही नहीं पूरा देश जवानों के साथ है और उनका सम्मान करता है.
अधिकारी योजनाओं की फाइल अटकाएं नहीं : पीएम विश्वकर्मा योजना समेत अन्य केंद्रीय योजनाओं की जानकारी देते हुए उन्होंने कहा कि उनका मंत्रालय नया जरूर है, लेकिन पीएम ने मेंडेट दिया है. देश में ऐसा कोई दायरा नहीं है जहां उनका कौशल विकास विभाग काम नहीं कर रहा है. उन्होंने अधिकारियों की कार्यशैली को लेकर कहा कि अधिकारी योजनाओं की फाइल अटकाएं नहीं. युवा ज्यादा इंतजार नहीं करेगा.
हम परिवार की तरह काम कर रहे : केंद्रीय राज्य मंत्री ने यूपी में चल रही सियासी खींचतान और लोकसभा चुनाव परिणाम पर कहा कि पॉलिटिकल बयानबाजी नहीं करना चाहूंगा फिर भी रिजल्ट अपने सामने है, हम जीते हैं, कुछ लोग हारे हैं. विपक्ष की अपनी भूमिका होती है, लेकिन सत्ता पक्ष की अपनी जिम्मेदारी होती है. हम अपनी जिम्मेदारी निभा रहे हैं. अपनी नजर विपक्ष की तरफ रख रहे हैं, ताकि वो भी हमारा सहयोग कर सकें. हम परिवार की तरह काम कर रहे हैं. तीसरी बार देश में मोदी सरकार बनी है. इससे जनता का विश्वास झलकता है.
सुप्रीम कोर्ट का आदेश राज्य सरकार मान रही : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से जुड़े सवाल पर जयंत चौधरी ने कहा कि वो आज रात की ब्रेकिंग न्यूज नहीं देंगे. आज वो यहां मुख्य तौर पर कौशल विकास मंत्रालय की योजनाओं की समीक्षा करने जयपुर पहुंचे हैं. तीन राज्यों के जीएसएस यहां पर पहुंचे हैं. उनसे समीक्षा करके सुझाव भी लेंगे और लाभार्थियों की बात भी सुनेंगे.
उत्तर प्रदेश में कावड़ यात्रा के दौरान दुकानों के बाहर नेमप्लेट और मस्जिद पर कपड़ा डालने से जुड़े मामले पर केंद्रीय मंत्री जयंत चौधरी ने कहा कि अब सुप्रीम कोर्ट का आदेश आ गया है, जिसे राज्य सरकार मान रही है. वहां अभी शांति है. सभी धर्म और मान्यताओं के लोग पर्व त्योहार का सम्मान करते हैं और उसमें शामिल भी होते हैं. त्योहार तो गले लगाने के लिए होते हैं, नफरत फैलाने के लिए नहीं होते हैं.