ETV Bharat / state

टीम मोदी में शामिल होने के बाद पहली बार छत्तीसगढ़ पहुंचे तोखन साहू, छत्तीसगढ़ को लेकर कही बड़ी बात - Tokhan Sahu reached Chhattisgarh - TOKHAN SAHU REACHED CHHATTISGARH

केंद्रीय शहरी विकास राज्य मंत्री बनने के बाद पहली बार तोखन साहू शनिवार को छत्तीसगढ़ पहुंचे. रायपुर एयरपोर्ट पर बीजेपी समर्थकों ने उनका भव्य स्वागत किया. इस दौरान तोखन साहू ने डबल इंजन की सरकार में छत्तीसगढ़ का तेजी से विकास का दावा किया.

Tokhan Sahu reached Chhattisgarh
छत्तीसगढ़ पहुचे तोखन साहू (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Jun 15, 2024, 5:30 PM IST

मंत्री बनने के बाद पहली बार छत्तीसगढ़ पहुंचे तोखन साहू (ETV Bharat)

रायपुर: मोदी कैबिनेट में छत्तीसगढ़ कोटे से केन्द्रीय राज्य मंत्री बनाए जाने के बाद पहली बार शनिवार को तोखन साहू छत्तीसगढ़ पहुंचे. छत्तीसगढ़ में बीजेपी नेताओं ने उनका भव्य स्वागत किया. रायपुर पहुंचने पर मीडिया से बातचीत के दौरान तोखन साहू ने प्रदेश में डबल इंजन की सरकार में छत्तीसगढ़ का तेजी से विकास का दावा किया. तोखन साहू को केंद्रीय शहरी विकास राज्य मंत्री बनाया गया है. बिलासपुर सांसद तोखन साहू के मोदी कैबिनेट में केन्द्रीय राज्य मंत्री बनाए जाने पर लोगों में खुशी का माहौल है.

तोखन साहू का छत्तीसगढ़ लौटने पर भव्य स्वागत: दिल्ली से छत्तीसगढ़ लौटने पर तोखन साहू का भव्य स्वागत किया गया. इस दौरान तोखन साहू ने मीडिया से बातचीत की. तोखन साहू ने छत्तीसगढ़ में विकास का दावा किया.

"छत्तीसगढ़ सहित पूरे देश की जनता ने नरेंद्र मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाया है. डबल इंजन की सरकार में छत्तीसगढ़ का विकास तेजी से होगा. हम सभी मिलकर बेहतर काम करेंगे. छत्तीसगढ़ और देश का गौरव बढ़ाने काम करेंगे. एनडीए की सरकार बनी है. नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में बीजेपी और एनडीए की सरकार ऊर्जा के साथ काम करेगी. सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास यही हमारा मूल मंत्र है. इसी सिद्धांतों पर हम आगे काम करेंगे." तोखन साहू, केंद्रीय शहरी विकास राज्य मंत्री

तोखन साहू का सियासी सफर: तोखन साहू लोरमी के छोटे से गांव सुरजपुरा के रहने वाले हैं. साल 1994 में पंच पद से उन्होंने अपने सियासी सफर की शुरुआत की थी. इसके बाद तोखन पंच से सरपंच फिर जनपद सदस्य और उसके बाद विधायक बने. तोखन साहू छत्तीसगढ़ किसान मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष भी हैं. फिलहाल बिलासपुर लोकसभा सीट से सांसद हैं. साथ ही मोदी कैबिनेट में छत्तीसगढ़ कोटे से केंद्रीय शहरी विकास राज्य मंत्री बनाए गए हैं.

बता दें कि तोखन साहू ने बिलासपुर लोकसभा सीट पर जीत दर्ज की है. उन्होंने कांग्रेस के दिग्गज नेता देवेन्द्र यादव को चुनाव में भारी बहुमत से हराकर जीत हासिल की है.

मोदी के स्पेशल 71 में छत्तीसगढ़ से तोखन साहू, 5 प्वाइंट में जानिए बड़ी वजह - Modi Special 72
तोखन साहू ने दिल्ली में केंद्रीय शहरी विकास राज्य मंत्री का पदभार संभाला, मनोहर लाल खट्टर के साथ करेंगे काम - BJP MP from Bilaspur Tokhan Sahu
बिलासपुर सांसद तोखन साहू बने शहरी विकास राज्य मंत्री - Minister of State for Urban Development

मंत्री बनने के बाद पहली बार छत्तीसगढ़ पहुंचे तोखन साहू (ETV Bharat)

रायपुर: मोदी कैबिनेट में छत्तीसगढ़ कोटे से केन्द्रीय राज्य मंत्री बनाए जाने के बाद पहली बार शनिवार को तोखन साहू छत्तीसगढ़ पहुंचे. छत्तीसगढ़ में बीजेपी नेताओं ने उनका भव्य स्वागत किया. रायपुर पहुंचने पर मीडिया से बातचीत के दौरान तोखन साहू ने प्रदेश में डबल इंजन की सरकार में छत्तीसगढ़ का तेजी से विकास का दावा किया. तोखन साहू को केंद्रीय शहरी विकास राज्य मंत्री बनाया गया है. बिलासपुर सांसद तोखन साहू के मोदी कैबिनेट में केन्द्रीय राज्य मंत्री बनाए जाने पर लोगों में खुशी का माहौल है.

तोखन साहू का छत्तीसगढ़ लौटने पर भव्य स्वागत: दिल्ली से छत्तीसगढ़ लौटने पर तोखन साहू का भव्य स्वागत किया गया. इस दौरान तोखन साहू ने मीडिया से बातचीत की. तोखन साहू ने छत्तीसगढ़ में विकास का दावा किया.

"छत्तीसगढ़ सहित पूरे देश की जनता ने नरेंद्र मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाया है. डबल इंजन की सरकार में छत्तीसगढ़ का विकास तेजी से होगा. हम सभी मिलकर बेहतर काम करेंगे. छत्तीसगढ़ और देश का गौरव बढ़ाने काम करेंगे. एनडीए की सरकार बनी है. नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में बीजेपी और एनडीए की सरकार ऊर्जा के साथ काम करेगी. सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास यही हमारा मूल मंत्र है. इसी सिद्धांतों पर हम आगे काम करेंगे." तोखन साहू, केंद्रीय शहरी विकास राज्य मंत्री

तोखन साहू का सियासी सफर: तोखन साहू लोरमी के छोटे से गांव सुरजपुरा के रहने वाले हैं. साल 1994 में पंच पद से उन्होंने अपने सियासी सफर की शुरुआत की थी. इसके बाद तोखन पंच से सरपंच फिर जनपद सदस्य और उसके बाद विधायक बने. तोखन साहू छत्तीसगढ़ किसान मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष भी हैं. फिलहाल बिलासपुर लोकसभा सीट से सांसद हैं. साथ ही मोदी कैबिनेट में छत्तीसगढ़ कोटे से केंद्रीय शहरी विकास राज्य मंत्री बनाए गए हैं.

बता दें कि तोखन साहू ने बिलासपुर लोकसभा सीट पर जीत दर्ज की है. उन्होंने कांग्रेस के दिग्गज नेता देवेन्द्र यादव को चुनाव में भारी बहुमत से हराकर जीत हासिल की है.

मोदी के स्पेशल 71 में छत्तीसगढ़ से तोखन साहू, 5 प्वाइंट में जानिए बड़ी वजह - Modi Special 72
तोखन साहू ने दिल्ली में केंद्रीय शहरी विकास राज्य मंत्री का पदभार संभाला, मनोहर लाल खट्टर के साथ करेंगे काम - BJP MP from Bilaspur Tokhan Sahu
बिलासपुर सांसद तोखन साहू बने शहरी विकास राज्य मंत्री - Minister of State for Urban Development
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.