ETV Bharat / state

केंद्रीय मंत्री मीनाक्षी लेखी ने गिनाईं मोदी सरकार की उपलब्धियां, बोलीं- विकास के साथ विरासत को संजोया, कांग्रेस पर भी बरसीं

केंद्रीय विदेश राज्य मंत्री मीनाक्षी लेखी ने झालावाड़ में मोदी सरकार के कामों की तारीफ की. इस बीच उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने कोर्ट में राम को काल्पनिक बताया था, जबकि राम काल्पनिक नहीं, हमारे पूर्वज हैं.

Union Minister Meenakshi LekhiUnion Minister Meenakshi Lekhi
केंद्रीय मंत्री मीनाक्षी लेखी
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Mar 10, 2024, 7:42 AM IST

केंद्रीय मंत्री मीनाक्षी लेखी

झालावाड़. केंद्रीय विदेश राज्य मंत्री मीनाक्षी लेखी शनिवार देर शाम को भीलवाड़ा से झालावाड़ पहुंची. इस दौरान भाजपा प्रभारी छगन माहुर, पूर्व जिला अध्यक्ष भाजपा संजय जैन, पूर्व आरपीएससी अध्यक्ष श्याम सुंदर शर्मा सहित डीएम अजय सिंह राठौड़ और एसपी ऋचा तोमर ने उनका स्वागत किया. बाद में मीनाक्षी लेखी ने झालावाड़ के सर्किट हाउस में ही बीजेपी पदाधिकारियों की बैठक ली. इस दौरान लेखी ने मीडिया से बातचीत में कहा कि आगामी लोकसभा चुनाव में मोदी सरकार पिछले 10 वर्षों में किए गए कार्यों को लेकर जनता के बीच जाएगी.

भारत की अर्थव्यवस्था आज अग्रणी : उन्होंने कहा कि 2014 में जब मोदी सरकार बनी तो देश में आजादी के 70 वर्षों बाद जो सपना हमारे पूर्वजों ने देखा था, उसमें कहां कमी रह गई, इसका आकलन किया गया. पहले 5 सालों में मोदी सरकार ने 70 सालों के गड्ढे को भरने का काम किया. वहीं, अगले 5 साल में देश ने हर क्षेत्र में रफ्तार पकड़ी. इस दौरान मीनाक्षी लेखी ने कहा कि 2014 के पहले भारत की अर्थव्यवस्था छिन्न-भिन्न थी. भारत की गिनती अर्थव्यवस्था में 11वें स्थान पर थी. अब विश्व के टॉप पांच मजबूत अर्थव्यवस्था रखने वाले देशों में आज भारत की गिनती हो रही है.

इसे भी पढ़ें : रूस में फंसे भारतीय युवाओं को वापस लाएंगे, विदेश मंत्रालय ने कार्रवाई शुरू कर दी है : मीनाक्षी लेखी

गिनाई मोदी सरकार की उपलब्धियां : उन्होंने मोदी सरकार की उपलब्धियां गिनाते हुए कहा कि सरकार ने 4 करोड़ लोगों के पक्के मकान बनाए हैं. 35 करोड़ लोगों को हर घर नल जल योजना से जोड़ा है. 52 करोड़ लोगों के जन धन के खाते खोले गए. देश में 18 से 20 घंटे बिजली की आपूर्ति सुचारू की गई. आज भारत बिजली के क्षेत्र में आत्मनिर्भर है. आगामी दिनों में राजस्थान प्रदेश बिजली के क्षेत्र में अग्रणी होने जा रहा है. यहां सौर ऊर्जा के रूप में भारत सरकार लगातार निवेश कर रही है, जिससे आगामी दिनों में प्रदेशवासियों के बिजली के बिल बहुत कम हो जाएंगे.

राम काल्पनिक नहीं, पूर्वज हैं : वहीं, राम मंदिर के मुद्दे पर हो रही राजनीति पर मीनाक्षी लेखी ने कहा कि 70 सालों में विपक्षी दलों को किसने रोका था. दरअसल, विपक्षी दलों को सनातनी परंपराओं से कोई मतलब नहीं रहा. विपक्ष ने भगवान राम को कोर्ट में काल्पनिक बता कर एफिडेविट दायर कर दिया था. उन्होंने कहा कि भगवान राम हमारे प्रिय हैं. वो काल्पनिक नहीं हमारे पूर्वज हैं. राम के जीवन से भारत का हर व्यक्ति प्रभावित है. राम भारत की सभ्यता की आधारभूत नींव है.

केंद्रीय मंत्री मीनाक्षी लेखी

झालावाड़. केंद्रीय विदेश राज्य मंत्री मीनाक्षी लेखी शनिवार देर शाम को भीलवाड़ा से झालावाड़ पहुंची. इस दौरान भाजपा प्रभारी छगन माहुर, पूर्व जिला अध्यक्ष भाजपा संजय जैन, पूर्व आरपीएससी अध्यक्ष श्याम सुंदर शर्मा सहित डीएम अजय सिंह राठौड़ और एसपी ऋचा तोमर ने उनका स्वागत किया. बाद में मीनाक्षी लेखी ने झालावाड़ के सर्किट हाउस में ही बीजेपी पदाधिकारियों की बैठक ली. इस दौरान लेखी ने मीडिया से बातचीत में कहा कि आगामी लोकसभा चुनाव में मोदी सरकार पिछले 10 वर्षों में किए गए कार्यों को लेकर जनता के बीच जाएगी.

भारत की अर्थव्यवस्था आज अग्रणी : उन्होंने कहा कि 2014 में जब मोदी सरकार बनी तो देश में आजादी के 70 वर्षों बाद जो सपना हमारे पूर्वजों ने देखा था, उसमें कहां कमी रह गई, इसका आकलन किया गया. पहले 5 सालों में मोदी सरकार ने 70 सालों के गड्ढे को भरने का काम किया. वहीं, अगले 5 साल में देश ने हर क्षेत्र में रफ्तार पकड़ी. इस दौरान मीनाक्षी लेखी ने कहा कि 2014 के पहले भारत की अर्थव्यवस्था छिन्न-भिन्न थी. भारत की गिनती अर्थव्यवस्था में 11वें स्थान पर थी. अब विश्व के टॉप पांच मजबूत अर्थव्यवस्था रखने वाले देशों में आज भारत की गिनती हो रही है.

इसे भी पढ़ें : रूस में फंसे भारतीय युवाओं को वापस लाएंगे, विदेश मंत्रालय ने कार्रवाई शुरू कर दी है : मीनाक्षी लेखी

गिनाई मोदी सरकार की उपलब्धियां : उन्होंने मोदी सरकार की उपलब्धियां गिनाते हुए कहा कि सरकार ने 4 करोड़ लोगों के पक्के मकान बनाए हैं. 35 करोड़ लोगों को हर घर नल जल योजना से जोड़ा है. 52 करोड़ लोगों के जन धन के खाते खोले गए. देश में 18 से 20 घंटे बिजली की आपूर्ति सुचारू की गई. आज भारत बिजली के क्षेत्र में आत्मनिर्भर है. आगामी दिनों में राजस्थान प्रदेश बिजली के क्षेत्र में अग्रणी होने जा रहा है. यहां सौर ऊर्जा के रूप में भारत सरकार लगातार निवेश कर रही है, जिससे आगामी दिनों में प्रदेशवासियों के बिजली के बिल बहुत कम हो जाएंगे.

राम काल्पनिक नहीं, पूर्वज हैं : वहीं, राम मंदिर के मुद्दे पर हो रही राजनीति पर मीनाक्षी लेखी ने कहा कि 70 सालों में विपक्षी दलों को किसने रोका था. दरअसल, विपक्षी दलों को सनातनी परंपराओं से कोई मतलब नहीं रहा. विपक्ष ने भगवान राम को कोर्ट में काल्पनिक बता कर एफिडेविट दायर कर दिया था. उन्होंने कहा कि भगवान राम हमारे प्रिय हैं. वो काल्पनिक नहीं हमारे पूर्वज हैं. राम के जीवन से भारत का हर व्यक्ति प्रभावित है. राम भारत की सभ्यता की आधारभूत नींव है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.