ETV Bharat / state

'आप हमें जमीन दीजिए, हम बिहार में फैक्ट्री लगाएंगे', केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने CM नीतीश के सामने रखा मास्टर प्लान - Jitan Ram Manjhi Met CM - JITAN RAM MANJHI MET CM

Jitan Ram Manjhi: बिहार में उद्योग लगाने का काम बहुत जल्द ही शुरू होने वाला है. जीतन राम मांझी केंद्रीय मंत्री बनते ही अपना मास्टर प्लान तैयार कर लिया है. इसको लेकर उन्होंने सीएम नीतीश कुमार से मिलकर बिहार में जमीन उपलब्ध कराने की मांग की है. पढ़ें पूरी खबर.

जीतन राम मांझी, केंद्रीय मंत्री
जीतन राम मांझी, केंद्रीय मंत्री (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jun 18, 2024, 2:47 PM IST

जीतन राम मांझी, केंद्रीय मंत्री (ETV Bharat)

पटनाः बिहार के गया सांसद जीतन राम मांझी केंद्र में मंत्री बनते ही अपना काम शुरू कर दिया है. उन्होंने सबसे पहले बिहार में उद्योग लगाने पर जोर दिया है. मंगलवार को सीएम नीतीश कुमार से मुलाकात कर उन्होंने इस मुद्दे पर चर्चा की. सीएम नीतीश कुमार ने पूरा सहयोग करने का आश्वासन दिया है.

उद्योग लगाने को लेकर सीएम से चर्चाः मंगलवार को पटना में जीतन राम मांझी ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि उन्होंने सीएम नीतीश कुमार से मिलकर आभार प्रकट किया है. इस दौरान बिहार में उद्योग लगाने को लेकर चर्चा हुई. जीतन राम मांझी ने कहा कि नीतीश कुमार आश्वसत किए हैं कि बिहार में जमीन उपलब्ध करायी जाएगी ताकि उद्योग लगाए जा सके.

"अभी इस बात पर चर्चा हुई है. यह बात निकल कर सामने आयी है कि सरकार जमीन देने में कोताही करती है इसलिए बिहार में उद्योग नहीं लग पाता है. हमने सीएम नीतीश कुमार से मिलकर बात की है. उन्होंने साफ शब्दों में कहा कि जो भी जमीन की जरूरत होगी हमलोग देने का काम करेंगे आप अपना काम कीजिए. पीएम और ओएसडी मिलते ही इसपर काम शुरू कर दिया जाएगा." -जीतन राम मांझी, केंद्रीय मंत्री

सीएम नीतीश कुमार को दिया धन्यवादः इस दौरान जीतन राम मांझी ने कहा कि मुझे केंद्र सरकार ने जो जिम्मेदारी सौंपी है उसे हमने मुख्यमंत्री जी को अवगत कराया है. बिहार में लघु उद्योग को लेकर जो समस्या है उसपर लंबी बातचीत हुई है. इस दौरान उन्होंने सीएम नीतीश कुमार को धन्यवाद भी दिया. कहा कि नीतीश कुमार के बदौलत ही वे केंद्र में मंत्री बने हैं. कहा कि लघु उद्योग के लिए बिहार में जमीन की कोई समस्या नहीं होगी.

मास्टर प्लान बनाना शुरूः जीतन राम मांझी गया लोकसभा सीट से सांसद का चुनाव जीते. इसके बाद मोदी सरकार में उन्हें केंद्रीय मंत्री बनाया गया है. जीतन राम मांझी को सुक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम मंत्रालय दिया गया है. मंत्रालय मिलते ही जीतन राम मांझी इस क्षेत्र में काम करने के लिए मास्टर प्लान बनाना शुरू कर दिया है.

यह भी पढ़ेंः मोदी सरकार के इन 8 मंत्रियों से बिहार का कितना भला होगा, क्या विशेष राज्य का दर्जा मिलेगा? - Bihar Special status

जीतन राम मांझी, केंद्रीय मंत्री (ETV Bharat)

पटनाः बिहार के गया सांसद जीतन राम मांझी केंद्र में मंत्री बनते ही अपना काम शुरू कर दिया है. उन्होंने सबसे पहले बिहार में उद्योग लगाने पर जोर दिया है. मंगलवार को सीएम नीतीश कुमार से मुलाकात कर उन्होंने इस मुद्दे पर चर्चा की. सीएम नीतीश कुमार ने पूरा सहयोग करने का आश्वासन दिया है.

उद्योग लगाने को लेकर सीएम से चर्चाः मंगलवार को पटना में जीतन राम मांझी ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि उन्होंने सीएम नीतीश कुमार से मिलकर आभार प्रकट किया है. इस दौरान बिहार में उद्योग लगाने को लेकर चर्चा हुई. जीतन राम मांझी ने कहा कि नीतीश कुमार आश्वसत किए हैं कि बिहार में जमीन उपलब्ध करायी जाएगी ताकि उद्योग लगाए जा सके.

"अभी इस बात पर चर्चा हुई है. यह बात निकल कर सामने आयी है कि सरकार जमीन देने में कोताही करती है इसलिए बिहार में उद्योग नहीं लग पाता है. हमने सीएम नीतीश कुमार से मिलकर बात की है. उन्होंने साफ शब्दों में कहा कि जो भी जमीन की जरूरत होगी हमलोग देने का काम करेंगे आप अपना काम कीजिए. पीएम और ओएसडी मिलते ही इसपर काम शुरू कर दिया जाएगा." -जीतन राम मांझी, केंद्रीय मंत्री

सीएम नीतीश कुमार को दिया धन्यवादः इस दौरान जीतन राम मांझी ने कहा कि मुझे केंद्र सरकार ने जो जिम्मेदारी सौंपी है उसे हमने मुख्यमंत्री जी को अवगत कराया है. बिहार में लघु उद्योग को लेकर जो समस्या है उसपर लंबी बातचीत हुई है. इस दौरान उन्होंने सीएम नीतीश कुमार को धन्यवाद भी दिया. कहा कि नीतीश कुमार के बदौलत ही वे केंद्र में मंत्री बने हैं. कहा कि लघु उद्योग के लिए बिहार में जमीन की कोई समस्या नहीं होगी.

मास्टर प्लान बनाना शुरूः जीतन राम मांझी गया लोकसभा सीट से सांसद का चुनाव जीते. इसके बाद मोदी सरकार में उन्हें केंद्रीय मंत्री बनाया गया है. जीतन राम मांझी को सुक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम मंत्रालय दिया गया है. मंत्रालय मिलते ही जीतन राम मांझी इस क्षेत्र में काम करने के लिए मास्टर प्लान बनाना शुरू कर दिया है.

यह भी पढ़ेंः मोदी सरकार के इन 8 मंत्रियों से बिहार का कितना भला होगा, क्या विशेष राज्य का दर्जा मिलेगा? - Bihar Special status

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.