बेगूसराय: अपने विवादित बयान के लिए हमेशा सुर्खियों में रहने वाले बीजेपी के फायर ब्रांड नेता और मोदी सरकार में मंत्री गिरिराज सिंह ने इस बार शरिया कानून को लेकर बड़ा दावा किया है. उनके मुताबिक एक साजिश के तहत देश में सनातन को खत्म करने की कोशिश की जा रही है और इसकी अगुवाई लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी कर रहे हैं. हालांकि उन्होंने शरिया कानून लागू होने के अंदेशे को लेकर जो उदाहरण दिया है, उससे बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी घेरे में आ गए हैं.
सनातन को खत्म करने की साजिश: केंद्रीय मंत्री और बेगूसराय से बीजेपी सांसद गिरिराज सिंह ने कहा कि आज देश में सनातन धर्म को समाप्त करने की एक साजिश चल रही है. उन्होंने कहा कि इस साजिश में कांग्रेस नेता राहुल गांधी की बड़ी भूमिका है. गिरिराज ने कहा कि इसी के तहत तमिलनाडु के सीएम एमके स्टालिन के बेटे उदयनिधि स्टालिन ने सनातन को वायरस बता दिया.
शरिया कानून लागू करने की कोशिश: गिरिराज सिंह ने दावा किया कि देश के कई हिस्सों में धीरे-धीरे शरिया कानून लागू करने की कोशिश की जा रही है. इसी के तहत बिहार के बेगूसराय में भी हिंदू बहुल इलाके में स्कूलों में रविवार की जगह शुक्रवार को छुट्टी दी जा रही है.
"हमारे बेगूसराय में शरिया कानून पूर्ण तरह से धीरे-धीरे लागू हो रहा है. उसका बड़ा नमूना है हिंदू के एरिया में आज दो तरह की स्कूल की व्यवस्था चल रही है. बेगूसराय में भी शुक्रवार को कुछ स्कूलों में छुट्टी दी जा रही है और कुछ स्कूलों में रविवार को. ये साफ जाहिर है कि भारत के सनातन को धीरे-धीरे खत्म किया जा रहा है. हिंदू जातियों में विभक्त है, ऐसे में अब हिंदुओं को भी जागना होगा."- गिरिराज सिंह, केंद्रीय मंत्री
कटघरे में नीतीश सरकार: बीजेपी नेता गिरिराज सिंह ने भले ही सनातन को लेकर राहुल गांधी पर निशाना साधा लेकिन शरिया कानून को लेकर जिस तरह बेगूसराय का उदाहरण दिया, उससे बिहार की नीतीश सरकार भी कटघरे में आ गई है. इसके पीछे की वजह साफ है कि अगर स्कूलों में रविवार की बजाय शुक्रवार को छुट्टी दी जा रही है तो इसके लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उनका शिक्षा विभाग जिम्मेदार है. वहीं बिहार की सरकार में बड़े पार्टनर होने के बावजूद भारतीय जनता पार्टी विरोध क्यों नहीं कर रही है?
ये भी पढ़ें: