पटना: केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह दिल्ली रवाना हुए. वहीं नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के द्वारा लगातार अपराध को लेकर ट्वीट किये जा रहे हैं, इसपर केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा 90 के दशक को याद कर लें. चोर चोरी के खिलाफ बोले तो अच्छा नहीं लगता है.
तेजस्वी यादव पर गिरिराज सिंह का पलटवार: गिरिराज सिंह ने कहा कि उन्हें (तेजस्वी) पता नहीं तो आम जनता से पूछ लें कि इनके पिताजी के राज का बिहार कैसा था और बिहार के लोग जिस तरह डर डर के अपने काम करते थे. सीएम हाउस से ही फिरौती मांगी जाती थी. उन्होंने कहा कि आजकल उनके पास मुद्दा नहीं है क्या बोलेंगे. कुछ से कुछ कर रहे हैं.
"बिहार में जहां अपराध हो रहा है प्रशासन त्वरित कारवाई कर रही है. बिहार में डबल इंजन की सरकार है. अपराध करने वाले बचेंगे नहीं ये बात आप याद रखें. अपराध करने वालों को पकड़ा जा रहा है और पकड़े कौन जा रहे हैं, इस बात पर भी तो तेजस्वी यादव को जवाब देना चाहिए."- गिरिराज सिंह, केंद्रीय मंत्री
तेजप्रताप के मुद्दे पर साधी चुप्पी: गिरिराज सिंह भी शिव भक्त हैं. कल जिस तरह के लालू के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव का शिव भगवान की पूजा करते वीडियो वायरल हुआ है, इसको लेकर भी गिरिराज सिंह से सवाल किया गया. लेकिन इस मामले पर गिरिराज सिंह ने चुप्पी साध ली. लगातार सनातन धर्म को लेकर बयान देने वाले गिरिराज सिंह आज तेजप्रताप के भक्ति पर कुछ बोलने से इनकार करते नजर आए है.
हमलावर हैं तेजस्वी यादव: दरअसल तेजस्वी यादव सोशल मीडिया के जरिए बिहार के लॉ एंड ऑर्डर को लेकर लगातार सरकार पर हमला कर रहे हैं. रविवार को भी तेजस्वी ने एक और ट्वीट करते हुए अपराध को लेकर सवाल उठाए. तेजस्वी यादव रोज बिहार सरकार और एनडीए सरकार पर अपराध को लेकर निशाना साध रहे हैं. गिरिराज सिंह ने उसी का जवाब दिया है.
यह भी पढ़ें-
'बिहार में हालात बहुत बुरे हैं'.. तेजस्वी यादव ने फिर बोला डबल-इंजन सरकार पर हमला - TEJASHWI YADAV