जोधपुर. लोकसभा क्षेत्र जोधपुर से भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार और केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने 30 मार्च को अपने नामांकन के दिन जोधपुर में बड़े शक्ति प्रदर्शन का ऐलान किया है. बुधवार रात को होली स्नेह मिलन कार्यक्रम 'नमो रंगो उत्सव' में कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए शेखावत ने कहा कि 30 मार्च को नामांकन सभा में जन सैलाब का इतना तूफान उमड़ेगा कि उसमें कांग्रेस का उम्मीदवार उड़ जाएगा. शेखावत में कार्यकर्ताओं से कहा कि इतनी भीड़ आनी चाहिए कि उस रात कांग्रेस के नेताओं और उम्मीदवार को नींद नहीं आनी चाहिए. हम सब इतनी बड़ी संख्या में एकत्र हो कि नामांकन सभा के दिन चुनाव का परिणाम नजर आए. शेखावत ने कार्यकर्ताओं को जोश भरते हुए कहा कि जोधपुर शहर जिला के 12 मंडल के बूथ लेवल के कार्य करने सहित अन्य कार्यकर्ता अगर शामिल होते हैं तो हमारी संख्या 18000 हो जाती है.
पूरे मारवाड़ में जाएगा असर : शेखावत ने कार्यकर्ताओं में जोश भरते हुए कहा कि 30 तारीख को जो जलवा हमारा दिखेगा, उस जलवा और जोश कांग्रेस की नींद उड़ा देगा. शेखावत ने कहा कि 30 तारीख के शो का संदेश केवल जोधपुर ही नहीं पूरे मारवाड़ में जाएगा. उन्होंने यह भी कहा कि पिछली बार की तरह मुझे प्रदेश के अन्य इलाकों में भी प्रचार के लिए जाना है. राजस्थान के साथ-साथ आंध्र प्रदेश से भी बुलावा है. चुनाव आप सबको ही लड़ाना है.
"नमो रंगोत्सव" से हो रहा शक्ति प्रदर्शन : भारतीय जनता पार्टी प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में होली के स्नेह मिलन के रूप में "नमो रंगो उत्सव" का आयोजन कर रही है, जिसमें बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं को आमंत्रित किया जा रहा है. क्षेत्रीय विधायक और प्रत्याशी को यह जिम्मा दिया गया है कि कार्यकर्ताओं को लोकसभा चुनाव के लिए बूस्ट अप किया जाए.