ETV Bharat / state

Rajasthan: जोधपुर में बोले केंद्रीय मंत्री शेखावत, एयरपोर्ट पर नया टर्मिनल बनने से कनेक्टिविटी बढ़ेगी, पर्यटन और इंडस्ट्री को होगा लाभ - ROJGAR MELA IN JODHPUR

केन्द्र सरकार के रोजगार मेले में भाग लेने के लिए केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत जोधपुर पहुंचे. उन्होंने 112 अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र सौंपे.

Rojgar mela in Jodhpur
केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र सौंपे. (Photo ETV Bharat Jodhpur)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Oct 29, 2024, 4:02 PM IST

जोधपुर: केंद्रीय संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत मंगलवार को जोधपुर पहुंचे. उन्होंने कहा कि नया टर्मिनल बनने के बाद जोधपुर की कनेक्टिविटी देश और दुनिया के शहरों से बेहतर होगी. इसका लाभ हमारे पर्यटन और इंडस्ट्री सेक्टर को होने वाला है. उन्होंने पुणे-जोधपुर फ्लाइट को पांच बार बम से उड़ाने की धमकी मिलने को गंभीर बताया और कहा कि सरकार इस पर सजग है. उन्होंने प्रदेश और देश वासियों को धन तेरस की शुभकामनाएं दी. साथ ही रोजगार मेले में भी भाग लिया.

एयरपोर्ट पर पत्रकारों से बातचीत में शेखावत ने कहा कि नया टर्मिनल विकसित होने के बाद बहुत सारी चुनौतियां समाप्त होंगी. जोधपुर की कनेक्टिविटी और बेहतर होगी. जोधपुर अभी अहमदाबाद, हैदराबाद, चेन्नई, कोलकाता, जयपुर, मुंबई और दिल्ली से जुड़ा हुआ है. आने वाले समय में जोधपुर देश के अन्य शहरों से जुड़ने के साथ दुनिया के शहरों से भी जुड़े, इस दिशा में भी आगे बढ़ेगा.

रोजगार मेले में भाग लेने के लिए केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत जोधपुर पहुंचे (Video ETV Bharat Jodhpur)

पढ़ें: JPC की बैठक में हुए हंगामे पर बोले केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत, लोकतंत्र में स्वीकार नहीं इस तरह की घटना

112 को बांटे नियुक्ति पत्र: शेखावत ने महिला पीजी महाविद्यालय कमला नेहरू नगर सूरसागर रोड में आयोजित रोजगार मेले का शुभारंभ किया. इसके तहत देशभर में 51236 अभ्यर्थियों को केंद्र सरकार के विभिन्न विभागों में नियुक्ति पत्र प्रदान किए गए हैं. इस कड़ी में जोधपुर में 112 अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र सौंपे. इस कार्यक्रम में शेखावत के अलावा राज्यसभा सांसद राजेन्द्र गहलोत, जोधपुर शहर विधायक अतुल भंसाली, भाजपा शहर जिला अध्यक्ष देवेन्द्र सालेचा सहित अन्य उपस्थित रहे.

जोधपुर: केंद्रीय संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत मंगलवार को जोधपुर पहुंचे. उन्होंने कहा कि नया टर्मिनल बनने के बाद जोधपुर की कनेक्टिविटी देश और दुनिया के शहरों से बेहतर होगी. इसका लाभ हमारे पर्यटन और इंडस्ट्री सेक्टर को होने वाला है. उन्होंने पुणे-जोधपुर फ्लाइट को पांच बार बम से उड़ाने की धमकी मिलने को गंभीर बताया और कहा कि सरकार इस पर सजग है. उन्होंने प्रदेश और देश वासियों को धन तेरस की शुभकामनाएं दी. साथ ही रोजगार मेले में भी भाग लिया.

एयरपोर्ट पर पत्रकारों से बातचीत में शेखावत ने कहा कि नया टर्मिनल विकसित होने के बाद बहुत सारी चुनौतियां समाप्त होंगी. जोधपुर की कनेक्टिविटी और बेहतर होगी. जोधपुर अभी अहमदाबाद, हैदराबाद, चेन्नई, कोलकाता, जयपुर, मुंबई और दिल्ली से जुड़ा हुआ है. आने वाले समय में जोधपुर देश के अन्य शहरों से जुड़ने के साथ दुनिया के शहरों से भी जुड़े, इस दिशा में भी आगे बढ़ेगा.

रोजगार मेले में भाग लेने के लिए केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत जोधपुर पहुंचे (Video ETV Bharat Jodhpur)

पढ़ें: JPC की बैठक में हुए हंगामे पर बोले केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत, लोकतंत्र में स्वीकार नहीं इस तरह की घटना

112 को बांटे नियुक्ति पत्र: शेखावत ने महिला पीजी महाविद्यालय कमला नेहरू नगर सूरसागर रोड में आयोजित रोजगार मेले का शुभारंभ किया. इसके तहत देशभर में 51236 अभ्यर्थियों को केंद्र सरकार के विभिन्न विभागों में नियुक्ति पत्र प्रदान किए गए हैं. इस कड़ी में जोधपुर में 112 अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र सौंपे. इस कार्यक्रम में शेखावत के अलावा राज्यसभा सांसद राजेन्द्र गहलोत, जोधपुर शहर विधायक अतुल भंसाली, भाजपा शहर जिला अध्यक्ष देवेन्द्र सालेचा सहित अन्य उपस्थित रहे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.