ETV Bharat / state

शेखावत बोले- जनता ने विपक्ष को नकारा, बदला लेने के लिए संसद में कर रहे हंगामा - Shekhawat on Opposition - SHEKHAWAT ON OPPOSITION

Ruckus in Parliament, संसद में हंगामे को लेकर केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने विपक्ष पर निशाना साधा. बुधवार को जोधपुर में मीडिया से बात करते हुए कहा कि जनता ने विपक्ष को नकार दिया है, इसलिए सदन में हंगामा कर रहे हैं.

Shekhawat on Opposition
केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत (ETV Bharat Jodhpur)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jul 1, 2024, 8:54 PM IST

केंद्रीय पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत (ETV Bharat Jodhpur)

जोधपुर. केंद्रीय पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने संसद में विपक्ष द्वारा विरोध-प्रदर्शन करने को लेकर बयान देते हुए कहा है कि जिन लोगों को जनता ने नकार दिया, वे लोग लोकतंत्र के मंदिर में अपनी ताकत का इस्तेमाल अपने नकारे जाने का बदला लेने के लिए करने लगे हैं. देश की जनता उनको देख रही है. ऐसा कृत्य करने वाले लोगों को जनता की आवाज बनने के लिए चुना गया था.

उनको देश की जनता का भला करने के लिए चुनकर भेजा गया था, लेकिन वह अपनी राजनीतिक महत्वाकांक्षा पूरी करने के लिए व्यवधान कर रहे हैं. जनता ही उनका हिसाब-किताब करेगी. उल्लेखनीय है कि इस बार संसद में मजबूत विपक्ष की मौजूदगी नजर आ रही है, जो सरकार को हर मुद्दे पर घेरना चाह रही है. खास तौर से इस बार नीट की परीक्षा में पेपर के लीक को लेकर सरकार विपक्ष के निशाने पर है.

पढ़ें : केंद्रीय मंत्री शेखावत ने लगाई प्रशासन की क्लास, कहा- बंद करें वर्तमान सरकार के मुंह पर कालिख पोतने का काम - Shekhawat In Action

टूरिज्म पर राज्य सरकार अपनी जरूरत बताएगी : गजेंद्र सिंह शेखावत रविवार को एक संक्षिप्त यात्रा पर जोधपुर आए थे. देर शाम को सर्किट हाउस में मीडिया से बातचीत में उनसे राजस्थान में पर्यटन को लेकर उनके विजन पर पूछे गए सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि मैं राज्य के पर्यटन विभाग के अधिकारियों से उनके लिए जरूरी प्रोजेक्ट के बारे में कहा है. कुछ दिन इंतजार कीजिए. राजस्थान में पर्यटन की असीम संभावनाओं पर हम काम करेंगे.

केंद्रीय पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत (ETV Bharat Jodhpur)

जोधपुर. केंद्रीय पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने संसद में विपक्ष द्वारा विरोध-प्रदर्शन करने को लेकर बयान देते हुए कहा है कि जिन लोगों को जनता ने नकार दिया, वे लोग लोकतंत्र के मंदिर में अपनी ताकत का इस्तेमाल अपने नकारे जाने का बदला लेने के लिए करने लगे हैं. देश की जनता उनको देख रही है. ऐसा कृत्य करने वाले लोगों को जनता की आवाज बनने के लिए चुना गया था.

उनको देश की जनता का भला करने के लिए चुनकर भेजा गया था, लेकिन वह अपनी राजनीतिक महत्वाकांक्षा पूरी करने के लिए व्यवधान कर रहे हैं. जनता ही उनका हिसाब-किताब करेगी. उल्लेखनीय है कि इस बार संसद में मजबूत विपक्ष की मौजूदगी नजर आ रही है, जो सरकार को हर मुद्दे पर घेरना चाह रही है. खास तौर से इस बार नीट की परीक्षा में पेपर के लीक को लेकर सरकार विपक्ष के निशाने पर है.

पढ़ें : केंद्रीय मंत्री शेखावत ने लगाई प्रशासन की क्लास, कहा- बंद करें वर्तमान सरकार के मुंह पर कालिख पोतने का काम - Shekhawat In Action

टूरिज्म पर राज्य सरकार अपनी जरूरत बताएगी : गजेंद्र सिंह शेखावत रविवार को एक संक्षिप्त यात्रा पर जोधपुर आए थे. देर शाम को सर्किट हाउस में मीडिया से बातचीत में उनसे राजस्थान में पर्यटन को लेकर उनके विजन पर पूछे गए सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि मैं राज्य के पर्यटन विभाग के अधिकारियों से उनके लिए जरूरी प्रोजेक्ट के बारे में कहा है. कुछ दिन इंतजार कीजिए. राजस्थान में पर्यटन की असीम संभावनाओं पर हम काम करेंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.