लखनऊ: 1857 की महानायिका शहीद वीरांगना ऊदा देवी पासी के शहादत दिवस पर नमन करते हुए लोक जनशक्ति पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने लखनऊ में कहा कि विपक्ष के लोग झूठ फैलाते हैं. सपा-कांग्रेस बोलती है कि मोदी अगर पीएम बनेंगे तो आरक्षण खत्म कर देंगे, लेकिन आरक्षण खत्म करना संभव ही नहीं है. भारत की संसद संविधान के आधार पर चलती है. जब तक चिराग जिंदा है, दुनिया की कोई ताकत आरक्षण को खत्म नहीं कर सकती.
शनिवार को मलिहाबाद के तहसील मैदान पर वीरांगना ऊदा देवी बलिदान दिवस के मौके पर आयोजित जनसभा में चिराग ने कहा कि यह विपक्षी दलों की साजिश है. इनके झांसे में आकर अगर आपस में बटेंगे तो लुटेंगे. एकजुट रहेंगे तभी हमारा और देश का विकास सम्भव है. कहा कि कांग्रेस और सपा जैसे दलों ने पहले तो अगड़ा-पिछड़ा, दलित कहकर हमें बांटा और अब आरक्षण, संविधान खतरे में है जैसा झूठ फैलाकर हमें बरगला रहे हैं. केन्द्रीय मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में आज भारत विश्व की पांचवी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था वाला देश बनकर उभरा है. गरीबों के लिए नि:शुल्क राशन, शौचालय, आवास, गैस सिलेंडर, आयुष्मान कार्ड जैसी विभिन्न योजनाओं के माध्यम से मोदी और योगी गरीबों का स्तर ऊंचा उठाने में जुटे हैं. इसीलिए हम सभी को एकजुट रहते हुए न केवल सभी योजनाओं का लाभ लेकर खुद आगे बढ़ाना है, बल्कि देश को आगे बढ़ाने में भी सहायक बनना है.
पिता रामविलास पासवान को याद करते हुए उन्होंने कहा कि पहले मोबाइल केवल चंद लोगों के हाथों में हुआ करता था. दूरसंचार मंत्री रहते हुए रामविलास जी ने अमीर-गरीब सबके हाथों तक मोबाइल पहुंचा दिया. कहा कि एनडीए सरकार की अगुवाई में ही देश सुरक्षित है और तेजी से आगे बढ़ रहा है. इससे पहले उन्होंने वीरांगना ऊदा देवी के चित्र पर पुष्पांजलि के साथ दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की.
चिराग ने कहा वीरांगना ऊदा देवी हमारे समाज के लिए प्रेरणा श्रोत थीं. उनकी बलिदान से हमें त्याग और समर्पण भाव की सीख लेनी चाहिए. कहा, मेरे नेता रामविलास पासवान मेरे आदर्श हैं. वह ऊदा देवी को अपना आदर्श मानते थे. उन्होंने प्रदेश सरकार के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की तारीफ करते हुए कहा कि प्रदेश में कानून-व्यवस्था कायम है. सरकार द्वारा प्रदत्त सभी सुविधाएं आम जनमानस को बिना भेदभाव के उपलब्ध हो रही हैं. हमारी पार्टी की ऐसी नीति है, जिसमें हर वर्ग को सामानअधिकार समान सुख सुविधा और योजनाओं का लाभ प्राप्त हो रहा है.
चिराग ने कहा कि बीमारी होने पर अब हमें घर की महिलाओं के जेवर नहीं बेचने पड़ते हैं. अब एनडीए की सरकार ने आयुष्मान कार्ड दिया है, जिससे मुफ्त में इलाज मिलेगा. पीएम मोदी के नेतृत्व मे भारत दुनिया में पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्स्था बना है. प्रदेश की योगी सरकार जमीन पर शानदार विकास कार्य कर रही है. मेरा भी एमवाई फैक्टर है, महिला और युवा. मेरी पार्टी से पांच सांसद युवा हैं, जिसमें शंभवी चौधरी सहित दो महिला सांसद हैं. अन्य तीन युवा सांसद हैं. जिसमें सांसद अरुण भारती प्रदेश प्रभारी हैं.