भिवानी: हरियाणा में इन दिनों विधानसभा चुनाव के बाद अगर कोई मुद्दा है तो विनेश फोगाट को पदक न मिलने का है. भिवानी पहुंचे केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव भी विनेश फोगाट के मामले में प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि विनेश फोगाट को पदक न मिलना दुख की बात है. इसके अलावा, उन्होंने पीएम मोदी के वन नेशन, वन इलेक्शन को सही और जरूरी बताते हुए इंडी गठबंधन पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि सीबीआई के दुरुपयोग के आरोप लगाना गलत है. साथ ही हिंडनबर्ग की रिपोर्ट को षड्यंत्र करार दिया है.
'विनेश को मेडल न मिलना दुखद': केंद्रीय मंत्री ने विनेश फोगाट के ओवर वेट होने पर ओलंपिक मेडल रद्द होने और विपक्ष द्वारा षड्यंत्र के आरोपों को नकारा है. उन्होंने कहा कि ये कोई षड्यंत्र नहीं है. विनेश को मेडल न मिलने का मुझे व्यक्तिगत तौर पर दुख है. उन्होंने कहा कि हम सभी खिलाड़ियों की भावना की कद्र और सम्मान करते हैं. साथ ही उन्होंने दावा किया कि हरियाणा में तीसरी बार बीजेपी की सरकार बनेगी.
विपक्ष पर निशाना साधा: वहीं, भूपेंद्र यादव ने कहा कि वन नेशन, वन इलेक्शन जरूरी है. इसके साथ ही विपक्ष द्वारा ईडी के दुरुपयोग वाले आरोपों को मंत्री ने गलत बताया. उन्होंने कहा कि विपक्ष तथ्यों को सही से समझे. एजेंसी जांच करती है, फैसला तो न्यायालय करता है. वहीं, हिंडनबर्ग की अब एक और रिपोर्ट आने पर उन्होंने कहा कि एक षड्यंत्र है. जिसके बारे में पहले ही बताया जा चुका है.
अस्पताल का उद्घाटन: बता दें कि केंद्रीय पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री भूपेंद्र यादव भिवानी में आंखों के नवनिर्मित अस्पताल सेंटर फ़ॉर साइट का उद्घाटन करने पहुंचे थे. बता दें कि देश में सेंटर फ़ॉर साइट के एमडी महीपाल सिंह सचदेवा द्वारा ये 80वां अस्पताल खोला गया है. इस दौरान विधायक घनश्याम सर्राफ व भाजपा जिला प्रधान मुकेश गौड़ भी मौजूद रहे.
ये भी पढ़ें: जानिए कि फिलहाल विनेश फोगाट क्यों नहीं जा सकती राज्यसभा, क्या है टेक्निकल लोचा ? - Vinesh Phogat Rajya Sabha Election