ETV Bharat / state

अनुराग ठाकुर बोले- मोदी की गारंटी से ही 2047 हासिल होगा विकसित भारत का लक्ष्य - Union Minister Anurag Thakur - UNION MINISTER ANURAG THAKUR

केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर शुक्रवार को इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में विकसित (Anurag Thakur in Lucknow) भारत एंबेसडर सम्मेलन कार्यक्रम में शामिल हुए. इस दौरान उन्होंने कहा कि देश के 25 करोड़ लोग गरीबी रेखा से उबर चुके हैं

ो
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Mar 30, 2024, 6:55 AM IST

लखनऊ : केंद्रीय सूचना प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने शुक्रवार को इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में आयोजित विकसित भारत एंबेसडर सम्मेलन में बतौर मुख्य अतिथि कहा कि 2047 तक भारत को विकसित बनाने का लक्ष्य प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की गारंटी ही पूरा कर सकती है. उन्होंने इस मौके पर प्रदेश भर के विकसित भारत एंबेसडर को संबोधित करते हुए कहा कि आज के समय में महिला कल्याण, सूचना प्रौद्योगिकी, टेलीकॉम क्रांति, ऑनलाइन ट्रांजेक्शन और ऐसे ही अनेक मुद्दों पर अगर बात की जाए तो भारत ने पिछले 10 साल में जबरदस्त तरक्की की है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की गारंटी है कि हम ऐसे ही आगे तरक्की करते रहेंगे. देश के 25 करोड़ लोग गरीबी रेखा से उबर चुके हैं, इसलिए 2047 तक हमको विकसित भारत बनने से कोई नहीं रोक सकता.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से विकसित भारत एंबेसडर बनाने की एक योजना 2 महीने पहले शुरू की गई थी. जिसमें देशभर से नमो ऐप के जरिए विकसित भारत एंबेसडर सेलेक्ट किए गए हैं. दिन में से उत्तर प्रदेश के 1000 के करीब एंबेसडर को इस आयोजन में बुलाया गया था. जहां केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने उन्हें भारत सरकार की पिछले 10 साल की तरक्की से पावर प्वाइंट प्रेजेंटेशन के जरिए अवगत कराया. उन्होंने बताया कि देश में इस समय लगभग 115 करोड़ फोन कनेक्शन हैं. दुनिया के किसी अन्य देश में इतने अधिक फोन कनेक्शन नहीं हैं. उन्होंने कहा कि ऑनलाइन ट्रांजेक्शन की बात की जाए तो दुनिया में इतना ऑनलाइन ट्रांजेक्शन किसी देश में नहीं होता है. दुनिया के किसी भी देश में कोविड का डिजिटल सर्टिफिकेट नहीं मिलता है. उसमें अमेरिका भी शामिल है. मगर भारत यह सारी सुविधाएं अपने नागरिकों को उपलब्ध करा रहा है. इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि हम कहां जा रहे हैं. देश नित नई तरक्की कर रहा है.

प्रदेश के उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने कहा कि हमारे देश की तरक्की लगातार हो रही है. जैसे देश में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वैसे ही उत्तर प्रदेश में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ यूपी को बीमारू राज्य की श्रेणी से उबार चुके हैं. उन्होंने कहा कि अगर 400 पार का लक्ष्य पूरा हो गया तो यह जान लीजिए कि देश को विकसित भारत बनने से कोई नहीं रोक सकता.

यह भी पढ़ें : भारत 2036 ओलंपिक की मेजबानी के लिये तैयार : अनुराग ठाकुर

यह भी पढ़ें : हमारे एथलीट पेरिस ओलंपिक से अब तक के सर्वश्रेष्ठ पदक के साथ लौटेंगे: अनुराग ठाकुर

लखनऊ : केंद्रीय सूचना प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने शुक्रवार को इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में आयोजित विकसित भारत एंबेसडर सम्मेलन में बतौर मुख्य अतिथि कहा कि 2047 तक भारत को विकसित बनाने का लक्ष्य प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की गारंटी ही पूरा कर सकती है. उन्होंने इस मौके पर प्रदेश भर के विकसित भारत एंबेसडर को संबोधित करते हुए कहा कि आज के समय में महिला कल्याण, सूचना प्रौद्योगिकी, टेलीकॉम क्रांति, ऑनलाइन ट्रांजेक्शन और ऐसे ही अनेक मुद्दों पर अगर बात की जाए तो भारत ने पिछले 10 साल में जबरदस्त तरक्की की है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की गारंटी है कि हम ऐसे ही आगे तरक्की करते रहेंगे. देश के 25 करोड़ लोग गरीबी रेखा से उबर चुके हैं, इसलिए 2047 तक हमको विकसित भारत बनने से कोई नहीं रोक सकता.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से विकसित भारत एंबेसडर बनाने की एक योजना 2 महीने पहले शुरू की गई थी. जिसमें देशभर से नमो ऐप के जरिए विकसित भारत एंबेसडर सेलेक्ट किए गए हैं. दिन में से उत्तर प्रदेश के 1000 के करीब एंबेसडर को इस आयोजन में बुलाया गया था. जहां केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने उन्हें भारत सरकार की पिछले 10 साल की तरक्की से पावर प्वाइंट प्रेजेंटेशन के जरिए अवगत कराया. उन्होंने बताया कि देश में इस समय लगभग 115 करोड़ फोन कनेक्शन हैं. दुनिया के किसी अन्य देश में इतने अधिक फोन कनेक्शन नहीं हैं. उन्होंने कहा कि ऑनलाइन ट्रांजेक्शन की बात की जाए तो दुनिया में इतना ऑनलाइन ट्रांजेक्शन किसी देश में नहीं होता है. दुनिया के किसी भी देश में कोविड का डिजिटल सर्टिफिकेट नहीं मिलता है. उसमें अमेरिका भी शामिल है. मगर भारत यह सारी सुविधाएं अपने नागरिकों को उपलब्ध करा रहा है. इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि हम कहां जा रहे हैं. देश नित नई तरक्की कर रहा है.

प्रदेश के उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने कहा कि हमारे देश की तरक्की लगातार हो रही है. जैसे देश में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वैसे ही उत्तर प्रदेश में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ यूपी को बीमारू राज्य की श्रेणी से उबार चुके हैं. उन्होंने कहा कि अगर 400 पार का लक्ष्य पूरा हो गया तो यह जान लीजिए कि देश को विकसित भारत बनने से कोई नहीं रोक सकता.

यह भी पढ़ें : भारत 2036 ओलंपिक की मेजबानी के लिये तैयार : अनुराग ठाकुर

यह भी पढ़ें : हमारे एथलीट पेरिस ओलंपिक से अब तक के सर्वश्रेष्ठ पदक के साथ लौटेंगे: अनुराग ठाकुर

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.