छिंदवाड़ा। 19 अप्रैल को छिंदवाड़ा लोकसभा में होने वाले चुनाव के लिए बीजेपी ने प्रचार तेज कर दिया है. जिसके तहत शनिवार को भाजपा के वरिष्ठ नेता और सूचना प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने प्रचार किया. इस दौरान उन्होंने छिंदवाड़ा से कांग्रेस प्रत्याशी नकुलनाथ पर निशाना साधा. केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि जिस व्यक्ति ने जिले के विकास के लिए संसद में अपना खाता नहीं खोला. ऐसे व्यक्ति को छिंदवाड़ा की जनता क्लीन बोल्ड करेगी.
छिंदवाड़ा को समझते हैं पिकनिक स्पॉट
छिंदवाड़ा विधानसभा के चुनाव कार्यालय का उद्घाटन करने के दौरान कांग्रेस प्रत्याशी नकुलनाथ में कार्यकर्ताओं से कहा है कि 'कुछ दिन आप लोग मेहनत करिए फिर हम पूरे 5 साल जीत की मिठाई का एंजॉय करेंगे. इस पर तंज कसते हुए अनुराग ठाकुर ने कहा है कि जो व्यक्ति छिंदवाड़ा जिले को पिकनिक स्पॉट मानता हो और जीतने के बाद एंजॉय करने की बात करता हो. वो जनता की सेवा नहीं कर सकता. ऐसे व्यक्ति सिर्फ अपने फायदे के लिए राजनीति में आते हैं. जन सेवा और इलाके का विकास उनके लिए मायने नहीं रखता.'
संसद में विकास के लिए नहीं खोला खाता, जनता करेगी क्लीन बोल्ड
अनुराग ठाकुर ने कहा कि छिंदवाड़ा की जनता ने नकुलनाथ को छिंदवाड़ा जिले के विकास के लिए संसद में आवाज उठाकर बात रखने के लिए भेजा है, लेकिन यह ऐसे सांसद हैं, ना तो ही संसद में पहुंचते हैं और ना ही आज तक किसी बहस में इन्होंने हिस्सा लिया है. सांसद नकुलनाथ ने किसी भी मुद्दे पर कोई बहस नहीं की. उन्होंने संसद में खाता भी नहीं खोला है. जिस व्यक्ति ने संसद में जिले के विकास के लिए चर्चा का खाता नहीं खोला. ऐसे व्यक्ति को अब छिंदवाड़ा जिले की जनता क्लीन बोल्ड करेगी.
टुकड़े-टुकड़े इंडी गठबंधन का घोषणा पत्र
इंडी गठबंधन के सहयोगी दलों द्वारा अलग-अलग घोषणा पत्र जारी करने को हास्यास्पद बताते हुए टुकड़े-टुकड़े इंडी गठबंधन का घोषणा पत्र भी टुकड़ों में आने की बात कही है. साथ ही बाबा साहब के दिए संविधान को 62 बार संशोधित करने, उन्हें अपमानित करने का, पार्टी से बाहर करने का, चुनाव हरवाने का काम कांग्रेस द्वारा करने की बात कही. अनुराग ठाकुर ने कहा कि मोदी सरकार ने बाबा साहब को हर वो सम्मान दिया, जिसके वो हक़दार थे, मगर बाबा साहब को अपमानित करने के पीछे आखिर कांग्रेस की क्या मंशा थी.'
यहां पढ़ें... एमपी में पहले चरण की 6 सीटों पर प्रचार, कौन पिच पर नहीं उतरा, कौन हुआ बाउंड्री ये मोटी चमड़ी के लोग हैं, जो राम का नहीं वह किसी का नहीं, रीवा में कांग्रेस पर जमकर बरसे सीएम |
अनुराग सिंह ठाकुर ने कहा “इंडी गठबंधन के पास ना नेता है, ना नीयत और ना ही नेतृत्व है. इनका तो घोषणा पत्र भी एक नहीं है. आखिर यह कैसा गठबंधन है. जिसकी रैली में एक गैर राजनीतिक महिला आकर 6 गारंटियों की घोषणा कर देती है. यह कैसा गठबंधन है. जिसका घोषणा पत्र भी टुकड़ों-टुकड़ों में आ रहा है? उधर ममता बनर्जी अपना घोषणा पत्र लेकर आती हैं. लालू यादव और उनके सुपुत्र अपना घोषणा पत्र लेकर आते हैं, तो वहीं अखिलेश यादव अलग घोषणा पत्र लेकर आते हैं. पहले टुकड़े-टुकड़े गैंग वाले कांग्रेस में शामिल हुए और अब कांग्रेस ने टुकड़े-टुकड़े मिलाकर एक गठबंधन बनाया है.'