ऊना: भारत के केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने मां चिंतपूर्णी देवी के दरबार में माथा टेका और चुनाव में जीत का आशीर्वाद लिया. इस दौरान उन्होंने कांग्रेस पर भी हमला बोला. केंद्रीय मंत्री ने कहा कि "राज्य में जब कांग्रेस की पूर्ण बहुमत की सरकार बनी थी उसी समय पहली कैबिनेट की मीटिंग में हिमाचल की माताओं और बहनों को 1500 रुपये देने का निर्णय लेना था. अनुराग ठाकुर ने कहा कि उस समय सुक्खू सरकार को 40 कांग्रेस के और तीन निर्दलीय विधायकों का भी समर्थन प्राप्त था और इसमें बीजेपी का भी समर्थन था". उन्होंने प्रदेश सरकार से पूछा है कि राज्य में 23 लाख महिलाएं हैं, इसमें से कितनी महिलाओं को 1500 रुपये मिले है, सरकार बताए.
अनुराग ठाकुर ने कांग्रेस पर तंज कसते हुए कहा कि "बीजेपी ऐसी पार्टी है जिसने नारी शक्ति वंदन भी किया और नारी शक्ति वंदन बिल लाकर लोकसभा और विधानसभा में महिलाओं को 33 प्रतिशत आरक्षण भी दिया. इसके अलावा जब राज्य में प्रेम कुमार धूमल की सरकार थी उस समय भी पंचायती राज संस्थान में 50 प्रतिशत आरक्षण दिया गया. इसके अलावा बीजेपी संगठन में महिलाओं के लिए 25 प्रतिशत आरक्षण है".
इस दौरान अनुराग ठाकुर हिमाचल सहित देश के लोगों को रामनवमी की बधाई दी. केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर रामनवमी के पवित्र पावन अवसर पर माता श्री चिंतपूर्णी के दरबार पहुंचे और माता की विधिवत पूजा अर्चना करते हुए पावन पिंडी के दर्शन किए. इस मौके पर भाजपा के जिला अध्यक्ष एवं पूर्व विधायक बलबीर चौधरी भी उनके साथ मौजूद रहे. अनुराग ठाकुर ने देश भर के युवाओं में धर्म के प्रति आई जागृति को लेकर बड़ा बयान दिया और कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारत के विकास के साथ-साथ विरासत को भी संवारने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की है.