रांची: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के तीसरे कार्यकाल के 100 दिन पूरे होने पर आज केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री अन्नपूर्णा देवी ने प्रेस क्लब सभागार में उपलब्धियां बताई. उन्होंने बताया कि मोदी सरकार 3.0 के 100 दिनों में 15 लाख करोड़ से ज्यादा की योजनाओं का शुभारंभ और उद्घाटन हुआ है. सरकार का ध्यान देश की इंफ्रास्ट्रक्चर को सुदृढ़ करने की है, इसलिए 3 लाख करोड़ की राशि सड़क, रेल, एयरपोर्ट, पोर्ट के विकास के लिए है.
मीडिया से रूबरू हुई केंद्रीय मंत्री ने कहा कि राज्य के लिए बांग्लादेशी घुसपैठ बेहद चिंता का विषय है, लेकिन राज्य की सरकार घुसपैठ और महिलाओं के सुरक्षा को लेकर चुप्पी साधे बैठी है. महिला एवं बाल विकास से जुड़े कार्यक्रमों को भी धरातल पर उतारने के लिए राज्य की सरकार उन जनकल्याणकारी योजनाओं को लेकर गंभीर नहीं है.
प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना- 4th फेज के लिए 49 हजार करोड़
केंद्रीय मंत्री अन्नपूर्णा देवी ने बताया कि NDA सरकार के 100 दिन में प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के चौथे चरण लिए 49 हजार करोड़ की योजना स्वीकृत हुई है और इससे 25 हजार गांव जुड़ेंगे. मोदी सरकार 3.0 के 100 दिन में किसानों के लिए किसान सम्मान निधि का लाभ 9.3 करोड़ किसानों को मिला है. सरकार ने अपने कार्यकाल के इस 100 दिनों में यूनिफाइड पेंशन स्कीम की सौगात दी है.
देश के 4 करोड़ युवाओं के लिए पीएम पैकेज के तहत 20 लाख करोड़ की राशि का प्रावधान किया गया है तो 1 करोड़ युवाओं को टॉप कंपनी में इंटर्नशिप कराया जाएगा. मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल की उपलब्धियां गिनाते हुए कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना के नए चरण के लिए 3 करोड़ आवास की स्वीकृति दी गयी है, जिसमें 2 करोड़ ग्रामीण और 1 करोड़ शहरी आवास के लिए है. अन्नपूर्णा देवी ने कहा कि देश के बुजुर्गों के स्वास्थ्य और इलाज के लिए 70 वर्ष से ऊपर के सभी बुजुर्गों को आयुषमान का लाभ देने की योजना शुरू की गई है.
बजट में 3 लाख करोड़ से अधिक की राशि महिला सशक्तिकरण के लिए
केंद्रीय मंत्री अन्नपूर्णा देवी ने कहा कि भारत सरकार के चार आयाम में एक महिला भी शामिल है. इसलिए देश की महिलाओं के विकास और उनके समग्र सशक्तिकरण के लिए 3 लाख करोड़ की योजनाएं बनाई गई हैं. 90 लाख स्वयं सहायता समूह, पर्यटन दीदी, लखपति दीदी के साथ-साथ आंगनबाड़ी केंद्रों को सर्वोत्तम बनाने की योजनाएं चल रही हैं. लखपति दीदी योजना के तहत प्रति वर्ष 01 करोड़ दीदियों को प्रतिवर्ष 01 लाख रुपये की आय सुनिश्चित होगी और उनका जीवन स्तर में बदलाव होगा.
शी बॉक्स पोर्टल पर महिलाएं शिकायत दर्ज करा सकती हैं
केंद्रीय मंत्री अन्नपूर्णा देवी ने कहा कि कार्य स्थलों पर महिलाओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए केंद्र सरकार ने कई योजनाएं शुरू की है, जिसमें महिलाओं के लिए वर्किंग हॉस्टल और सी बॉक्स पोर्टल शामिल है. उन्होंने कहा कि कार्यस्थल पर सेक्सुअल हैरेसमेंट या किसी भी तरह की घटना होने पर महिला सीधे इस पोर्टल के माध्यम से अपनी शिकायत दर्ज करवा सकती है और उसके बाद कानून अपना काम करेगा.
अन्नपूर्णा देवी ने कहा कि प्रधानमंत्री के विकसित भारत के दृष्टिकोण को साकार करने और वीमेन-लेड डेवलपमेंट पर जोर देने की दिशा में एक परिवर्तनकारी प्रयास में महिला एवं बाल विकास मंत्रालय (एमडब्ल्यूसीडी) ने जून से अगस्त 2024 तक कई महत्वपूर्ण उपलब्धियां हासिल की हैं. 29 अगस्त, 2024 को शी-बॉक्स की शुरुआत एक उल्लेखनीय उपलब्धि है. यह आईटी प्लेटफॉर्म कार्यस्थल पर यौन उत्पीड़न की शिकायतों के समाधान की प्रक्रिया को सुव्यवस्थित करती है, जिससे महिलाएं शिकायत दर्ज करने और उन्हें ट्रैक करने में समर्थ होती हैं. यह पूरे देश में सुरक्षित कामकाजी वातावरण को बढ़ावा देने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है.
झारखंड की सरकार गंभीर नहीं
पूरे भारत में आंगनबाड़ी-सह-क्रेच केंद्र स्थापित करने की दिशा में काम किया जा रहा है जिससे वर्ष 2029 तक लाखों परिवारों को लाभ मिलेगा. अन्नपूर्णा देवी ने कहा कि पिछले 100 दिनों में 2500 लघु आंगनबाड़ी केंद्र को आंगनबाड़ी केंद्र में तब्दील किया गया है. जबकि 68 हजार 50 को सक्षम आंगनबाड़ी केंद्र में मंजूरी मिली है. लेकिन झारखंड में महिला एवं बाल।विकास की योजना को लेकर राज्य की सरकार गंभीर नहीं है. राज्य मे महिला आयोग एक्टिव नहीं है, सीडीपीओ के पद खाली हैं. अन्नपूर्णा देवी ने बताया कि पायलट प्रोजेक्ट के रूप में राज्य के छह जिलों में THR शुरू किया जाएगा, जिसमें लाभुक को फेस आइडेन्टिफिकेशन के बाद लाभ मिलेगा.
झारखंड में बांग्लादेशी घुसपैठ हुआ है
केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री अन्नपूर्णा देवी ने कहा कि झारखंड में बांग्लादेशी घुसपैठ हुआ है और महिलाओं पर अत्याचार हुए हैं. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के इलाके वाले संथाल और दुमका में जिस तरह से महिलाओं के प्रति हिंसा बढ़ी है वह चिंताजनक है. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार को ध्यान देने की जरूरत है और महिला सुरक्षा को लेकर विशेष तत्परता दिखाने की जरूरत है.
इस सरकार की आयु लंबी नहीं
केंद्रीय मंत्री अन्नपूर्णा देवी ने कहा कि राज्य की जनता वर्तमान हेमंत सोरेन सरकार से ऊब चुकी है और विधानसभा चुनाव में इस सरकार को सत्ता से उखार फेंकेगी. उन्होंने कहा कि अभी सरकार की आयु लंबी नहीं है और भाजपा के नेतृत्व में सरकार बनने पर जनता की उम्मीदें और आकांक्षाएं पूरी होंगी. क्योंकि भारतीय जनता पार्टी की सरकार जनता की सेवा के लिए हमेशा तत्पर रहती है.
ये भी पढ़ेंः