ETV Bharat / state

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह 20 जुलाई को आएंगे रांची, राजनीतिक दृष्टि से बेहद खास है ये दौरा, जानिए मिनट टू मिनट कार्यक्रम - Amit Shah Ranchi visit - AMIT SHAH RANCHI VISIT

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह 20 जुलाई को रांची पहुंचेंगे. रांची में विस्तारित कार्यसमिति की बैठक में हिस्सा लेंगे. इसके अलावा भी उनके प्रदेश में कई कार्यक्रम हैं. क्या है अमित शाह का मिनट टू मिनट कार्यक्रम और क्यों राजनीतिक दृष्टि से खास है उनका ये दौरा जानिए इस रिपोर्ट में.

AMIT SHAH RANCHI VISIT
अमित शाह (फाइल)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Jul 18, 2024, 5:57 PM IST

रांची: झारखंड में विधानसभा चुनाव की आहट के बीच भाजपा नेताओं की सक्रियता बढ़ गई है. प्रदेश चुनाव प्रभारी शिवराज सिंह चौहान और सह प्रभारी हिमंता बिस्वा सरमा कार्यकर्ताओं को एक्टिव करने में जुटे हैं. जगह-जगह अभिनंदन सह विजय संकल्प सभाओं का आयोजन हो रहा है. इस बीच 20 जुलाई को धुर्वा के जगन्नाथ मैदान में झारखंड भाजपा की विस्तारित कार्यसमिति की बैठक को लेकर चर्चाओं का बाजार गर्म हो गया है. क्योंकि विस्तारित कार्यसमिति को खुद भाजपा के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष सह केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह संबोधित करेंगे.

बीजेपी और झामुमो नेता के बयान (ईटीवी भारत)

अभी तक के प्लान के मुताबिक केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह बीएसएफ के विमान से 1.40 बजे रांची के बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पर लैंड करेंगे. यहां से दोपहर 2 बजे कार्यक्रम स्थल पहुंचेंगे. कार्यक्रम स्थल पर करीब सवा घंटा यानी 3.15 तक रहेंगे. कार्यक्रम के समापन के बाद अमित शाह करीब 4 बजे प्रदेश भाजपा के हरमू रोड स्थित दफ्तर आएंगे और पार्टी के वरिष्ठ नेताओं से चर्चा करेंगे. यहां करीब 1 घंटा तक रुकने का कार्यक्रम है. इसके बाद वह बिरसा मुंडा एयरपोर्ट से करीब 7.30 बजे दिल्ली के लिए उड़ान भरेंगे.

केंद्रीय गृह मंत्री के रांची आगमन को लेकर पुलिस की तरफ से विशेष तैयारी की गई है. उनके रूट लाइन पर जगह-जगह पुलिस बल की तैनाती रहेगी. अभी तक के प्लान के मुताबिक केंद्रीय गृह मंत्री 20 जुलाई को ही रांची आने वाले हैं.

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का झारखंड दौरा कई मायनों में अहम होगा. एक तरफ विधानसभा चुनाव का शंखनाद केंद्रीय गृह मंत्री करेंगे वहीं, दूसरी ओर संगठनात्मक मजबूती के लिए प्रदेश स्तर के सभी बड़े नेताओं के साथ बैठक भी करने वाले हैं. झारखंड बीजेपी की विस्तारित कार्यसमिति की बैठक 20 जुलाई को होनी है जिसे संबोधित करते हुए अमित शाह मंडल से लेकर के प्रदेश स्तर के नेताओं को चुनाव जीतने का मंत्र देंगे.

जगन्नाथ मैदान में होगा बीजेपी की विस्तारित कार्यसमिति की बैठक

धुर्वा के जगन्नाथ मैदान में आगामी 20 जुलाई को बीजेपी की विस्तारित प्रदेश कार्यसमिति की बैठक होनी है. इस कार्यक्रम में राज्य भर से 25000 से अधिक भाजपा के विभिन्न स्तर के पदाधिकारी उपस्थित रहेंगे. विधानसभा चुनाव की कमान संभालने वाले केंद्रीय मंत्री और मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा के साथ प्रभारी लक्ष्मीकांत बाजपेयी भी मौजूद रहेंगे. बीजेपी प्रदेश उपाध्यक्ष बालमुकुंद सहाय ने कहा है कि अमित शाह का यह दौरा काफी महत्वपूर्ण है. चुनावी शंखनाद इस इस कार्यक्रम के जरिए होगी और निश्चित रूप से अमित शाह का संबोधन बीजेपी कार्यकर्ताओं में जोश भरने का काम करेगा.

इधर, केंद्रीय गृह मंत्री के दौरे पर विपक्ष ने तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा है कि केंद्रीय गृहमंत्री से झारखंड के लोगों को काफी उम्मीदें हैं. जेएमएम प्रवक्ता मनोज पांडे ने कहा कि भले ही यह राजनीतिक कार्यक्रम है और कमजोर संगठन को मजबूती प्रदान करने के लिए वे आ रहे हैं, मगर झारखंड की जनता की चिर प्रतीक्षित मांग पर भी वो बोलें, जो उनके स्तर से लंबित है. चाहे वह सरना धर्म कोड की बात हो या पिछड़ों का आरक्षण की बात हो या झारखंड का केंद्र पर एक लाख 36 करोड़ बकाया का भुगतान का मामला हो इस पर उन्हें बोलना चाहिए.

ये भी पढ़ें:

भाजपा की विस्तारित प्रदेश कार्यसमिति बैठक 20 जुलाई को, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह का होगा संबोधन - Amit Shah in Jharkhand

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से झारखंड मुक्ति मोर्चा ने पूछे चार सवाल, जानिए क्या

रांची: झारखंड में विधानसभा चुनाव की आहट के बीच भाजपा नेताओं की सक्रियता बढ़ गई है. प्रदेश चुनाव प्रभारी शिवराज सिंह चौहान और सह प्रभारी हिमंता बिस्वा सरमा कार्यकर्ताओं को एक्टिव करने में जुटे हैं. जगह-जगह अभिनंदन सह विजय संकल्प सभाओं का आयोजन हो रहा है. इस बीच 20 जुलाई को धुर्वा के जगन्नाथ मैदान में झारखंड भाजपा की विस्तारित कार्यसमिति की बैठक को लेकर चर्चाओं का बाजार गर्म हो गया है. क्योंकि विस्तारित कार्यसमिति को खुद भाजपा के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष सह केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह संबोधित करेंगे.

बीजेपी और झामुमो नेता के बयान (ईटीवी भारत)

अभी तक के प्लान के मुताबिक केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह बीएसएफ के विमान से 1.40 बजे रांची के बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पर लैंड करेंगे. यहां से दोपहर 2 बजे कार्यक्रम स्थल पहुंचेंगे. कार्यक्रम स्थल पर करीब सवा घंटा यानी 3.15 तक रहेंगे. कार्यक्रम के समापन के बाद अमित शाह करीब 4 बजे प्रदेश भाजपा के हरमू रोड स्थित दफ्तर आएंगे और पार्टी के वरिष्ठ नेताओं से चर्चा करेंगे. यहां करीब 1 घंटा तक रुकने का कार्यक्रम है. इसके बाद वह बिरसा मुंडा एयरपोर्ट से करीब 7.30 बजे दिल्ली के लिए उड़ान भरेंगे.

केंद्रीय गृह मंत्री के रांची आगमन को लेकर पुलिस की तरफ से विशेष तैयारी की गई है. उनके रूट लाइन पर जगह-जगह पुलिस बल की तैनाती रहेगी. अभी तक के प्लान के मुताबिक केंद्रीय गृह मंत्री 20 जुलाई को ही रांची आने वाले हैं.

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का झारखंड दौरा कई मायनों में अहम होगा. एक तरफ विधानसभा चुनाव का शंखनाद केंद्रीय गृह मंत्री करेंगे वहीं, दूसरी ओर संगठनात्मक मजबूती के लिए प्रदेश स्तर के सभी बड़े नेताओं के साथ बैठक भी करने वाले हैं. झारखंड बीजेपी की विस्तारित कार्यसमिति की बैठक 20 जुलाई को होनी है जिसे संबोधित करते हुए अमित शाह मंडल से लेकर के प्रदेश स्तर के नेताओं को चुनाव जीतने का मंत्र देंगे.

जगन्नाथ मैदान में होगा बीजेपी की विस्तारित कार्यसमिति की बैठक

धुर्वा के जगन्नाथ मैदान में आगामी 20 जुलाई को बीजेपी की विस्तारित प्रदेश कार्यसमिति की बैठक होनी है. इस कार्यक्रम में राज्य भर से 25000 से अधिक भाजपा के विभिन्न स्तर के पदाधिकारी उपस्थित रहेंगे. विधानसभा चुनाव की कमान संभालने वाले केंद्रीय मंत्री और मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा के साथ प्रभारी लक्ष्मीकांत बाजपेयी भी मौजूद रहेंगे. बीजेपी प्रदेश उपाध्यक्ष बालमुकुंद सहाय ने कहा है कि अमित शाह का यह दौरा काफी महत्वपूर्ण है. चुनावी शंखनाद इस इस कार्यक्रम के जरिए होगी और निश्चित रूप से अमित शाह का संबोधन बीजेपी कार्यकर्ताओं में जोश भरने का काम करेगा.

इधर, केंद्रीय गृह मंत्री के दौरे पर विपक्ष ने तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा है कि केंद्रीय गृहमंत्री से झारखंड के लोगों को काफी उम्मीदें हैं. जेएमएम प्रवक्ता मनोज पांडे ने कहा कि भले ही यह राजनीतिक कार्यक्रम है और कमजोर संगठन को मजबूती प्रदान करने के लिए वे आ रहे हैं, मगर झारखंड की जनता की चिर प्रतीक्षित मांग पर भी वो बोलें, जो उनके स्तर से लंबित है. चाहे वह सरना धर्म कोड की बात हो या पिछड़ों का आरक्षण की बात हो या झारखंड का केंद्र पर एक लाख 36 करोड़ बकाया का भुगतान का मामला हो इस पर उन्हें बोलना चाहिए.

ये भी पढ़ें:

भाजपा की विस्तारित प्रदेश कार्यसमिति बैठक 20 जुलाई को, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह का होगा संबोधन - Amit Shah in Jharkhand

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से झारखंड मुक्ति मोर्चा ने पूछे चार सवाल, जानिए क्या

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.