ETV Bharat / state

लोकसभा चुनाव का सियासी शंखनाद! अमित शाह संभालेंगे मेवाड़ में मोर्चा, 20 फरवरी को सभा

भाजपा आगामी लोकसभा चुनाव की तैयारी में जुट गई है. इसी क्रम में 20 फरवरी को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह मेवाड़ आएंगे. शाह जनसभा के जरिए तीनों लोकसभा क्षेत्र को एक साथ साधेंगे.

गृह मंत्री अमित शाह
गृह मंत्री अमित शाह
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Feb 16, 2024, 11:47 AM IST

उदयपुर. लोकसभा चुनाव को लेकर भाजपा एक्शन मोड में है. अब मेवाड़ में भाजपा की जड़ों को और मजबूत करने के लिए केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह मोर्चा संभालेंगे. इसी क्रम में 20 फरवरी को अमित शाह मेवाड़ के उदयपुर में पहुंच रहे हैं. यहां गृह मंत्री उसी दिन सुबह 11:30 बजे नई कृषि मंडी परिसर में एक जनसभा को संबोधित करेंगे. इस कार्यक्रम से मेवाड़ के इस आदिवासी अंचल में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह लोकसभा चुनाव का शंखनाद करेंगे. इसमें बांसवाड़ा-डूंगरपुर, चित्तौड़गढ़ और उदयपुर की तीन लोकसभा क्षेत्रों के सभी कार्यकर्ता शामिल होंगे.

अमित शाह का मेवाड़ दौरा : 20 फरवरी को देश के गृहमंत्री अमित शाह का बांसवाड़ा, डूंगरपुर, उदयपुर, चित्तौड़ की तीन लोकसभा के कलस्टर की बैठक होगी. साथ ही तीन लोकसभा के सभी विधानसभा क्षेत्र के कार्यकर्ताओं का संयुक्त कार्यकर्ता सम्मेलन उदयपुर संभाग मुख्यालय पर आयोजित किया जाएगा. प्रदेश महामंत्री दामोदर अग्रवाल के अनुसार उन्होंने समस्त जिला अध्यक्ष एवं जिला प्रभारी को उनके जिले में समस्त बूथ अध्यक्ष शक्ति केंद्र संयोजक, सहसंयोजक सहित सभापति उपसभापति की सूची तैयार कर उन्हें सूचित करने को कहा है.

पढ़ें. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने किए बालाजी महाराज के दर्शन, मुख्यमंत्री भजनलाल भी रहे मौजूद

प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी ने भारतीय जनता पार्टी सहकारिता प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक प्रमोद सामर को इस महत्वपूर्ण बैठक का संयोजक मनोनीत किया है. प्रमोद सामर ने बताया कि इस बैठक में बूथ अध्यक्ष एवं उसके ऊपर के समस्त कार्यकर्ता और समस्त जनप्रतिनिधि कलस्टर के कार्यकर्ता सम्मेलन में उपस्थित रहेंगे. सभी जिलों में मंडल के प्रभारियों को प्रवास करना है. प्रमोद सामर ने बताया कि मंगलवार 20 फरवरी को नई कृषि मंडी के परिसर में प्रातः 11.30 बजे इस विशाल कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा. इस बैठक में भारतीय जनता पार्टी के 6 संगठनात्मक जिलों उदयपुर शहर, देहात, डूंगरपुर, बांसवाड़ा, प्रतापगढ़, चित्तौड़ के कार्यकर्ता उपस्थित रहेंगे.

उदयपुर. लोकसभा चुनाव को लेकर भाजपा एक्शन मोड में है. अब मेवाड़ में भाजपा की जड़ों को और मजबूत करने के लिए केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह मोर्चा संभालेंगे. इसी क्रम में 20 फरवरी को अमित शाह मेवाड़ के उदयपुर में पहुंच रहे हैं. यहां गृह मंत्री उसी दिन सुबह 11:30 बजे नई कृषि मंडी परिसर में एक जनसभा को संबोधित करेंगे. इस कार्यक्रम से मेवाड़ के इस आदिवासी अंचल में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह लोकसभा चुनाव का शंखनाद करेंगे. इसमें बांसवाड़ा-डूंगरपुर, चित्तौड़गढ़ और उदयपुर की तीन लोकसभा क्षेत्रों के सभी कार्यकर्ता शामिल होंगे.

अमित शाह का मेवाड़ दौरा : 20 फरवरी को देश के गृहमंत्री अमित शाह का बांसवाड़ा, डूंगरपुर, उदयपुर, चित्तौड़ की तीन लोकसभा के कलस्टर की बैठक होगी. साथ ही तीन लोकसभा के सभी विधानसभा क्षेत्र के कार्यकर्ताओं का संयुक्त कार्यकर्ता सम्मेलन उदयपुर संभाग मुख्यालय पर आयोजित किया जाएगा. प्रदेश महामंत्री दामोदर अग्रवाल के अनुसार उन्होंने समस्त जिला अध्यक्ष एवं जिला प्रभारी को उनके जिले में समस्त बूथ अध्यक्ष शक्ति केंद्र संयोजक, सहसंयोजक सहित सभापति उपसभापति की सूची तैयार कर उन्हें सूचित करने को कहा है.

पढ़ें. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने किए बालाजी महाराज के दर्शन, मुख्यमंत्री भजनलाल भी रहे मौजूद

प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी ने भारतीय जनता पार्टी सहकारिता प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक प्रमोद सामर को इस महत्वपूर्ण बैठक का संयोजक मनोनीत किया है. प्रमोद सामर ने बताया कि इस बैठक में बूथ अध्यक्ष एवं उसके ऊपर के समस्त कार्यकर्ता और समस्त जनप्रतिनिधि कलस्टर के कार्यकर्ता सम्मेलन में उपस्थित रहेंगे. सभी जिलों में मंडल के प्रभारियों को प्रवास करना है. प्रमोद सामर ने बताया कि मंगलवार 20 फरवरी को नई कृषि मंडी के परिसर में प्रातः 11.30 बजे इस विशाल कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा. इस बैठक में भारतीय जनता पार्टी के 6 संगठनात्मक जिलों उदयपुर शहर, देहात, डूंगरपुर, बांसवाड़ा, प्रतापगढ़, चित्तौड़ के कार्यकर्ता उपस्थित रहेंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.