ETV Bharat / state

देवघर के मधुपुर में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने चुनावी सभा को किया संबोधित, कहा- मोदी के नेतृत्व में देश महफूज - Lok Sabha Election 2024

Home Minister Amit Shah in Deoghar. झारखंड के संथाल परगना प्रमंडल में चुनावी तपिश बढ़ गई है. आखिरी चरण में संथाल की तीन सीट गोड्डा, दुमका और राजमहल में चुनाव होने हैं. ऐसे में सभी दलों ने चुनाव प्रचार में ताकत झोंक दी है. इस कड़ी में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने देवघर के मधुपुर में जनसभा की और बीजेपी के पक्ष में वोट मांगा.

Home Minister Amit Shah In Deoghar
देवघर के मधुपुर में जनसभा को संबोधित करते केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह. (फोटो-ईटीवी भारत)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : May 24, 2024, 9:32 PM IST

देवघर: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने गोड्डा लोकसभा क्षेत्र के देवघर जिला स्थित मधुपुर में चुनावी जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि मोदी जी नेतृत्व में देश महफूज है. वहीं उन्होंने कहा कि निशिकांत दुबे गोड्डा का विकास तेजी से कर रहे हैं. उन्होंने विपक्षियों पर निशाना साधते हुए कहा कि इंडिया गठबंधन सिर्फ अपने कुनबे की फिक्र करती है. उन्हें सिर्फ यह लालसा रहती है कि अपने लोगों को मंत्री और मुख्यमंत्री की कुर्सी पर कैसे बैठाएं. उन्होंने कहा कि आज मुल्क की सरहद महफूज है तो यह भाजपा की मोदी सरकार की देन है.

देवघर के मधुपुर में जनसभा को संबोधित करते केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह. (वीडियो-ईटीवी भारत)

अमित शाह ने कांग्रेस पर साधा निशाना

वहीं भाजपा की महाविजय संकल्प सभा को संबोधित करते हुए अमित शाह ने कांग्रेस को निशाने पर लेते हुए कहा कि देश में गांधी परिवार और मनमोहन सिंह की सरकार भी रही है, लेकिन सब जानते हैं कि कांग्रेस सरकार में क्या होता था. अमित शाह ने कहा कि तीसरी बार नरेंद्र मोदी सरकार बनी तो बचे हुए काम भी पूरे किए जाएंगे.

निशिकांत दुबे की गृह मंत्री अमित शाह ने की तारीफ

गोड्डा लोकसभा क्षेत्र के भाजपा प्रत्याशी निशिकांत दुबे के पक्ष में मधुपुर रेलवे फुटबॉल ग्राउंड में चुनावी सभा से संबोधित करते हुए गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि आपके सांसद निशिकांत दुबे हजारों करोड़ों का विकास करने वाले प्रतिनिधि हैं. निशिकांत के प्रयास से देवघर में इंटरनेशनल हवाई अड्डा, एम्स, गोड्डा में अदानी पावर प्लांट और रेल की कई योजनाएं लाई गई. इसलिए मैं आप लोगों से यह अपील करता हूं कि तीसरी बार कमल का बटन दबाकर भाजपा प्रत्याशी निशिकांत दुबे को जीत दिलाएं.

चुनाव हारने के बाद राहुल बाबा विदेश रवाना हो जाएंगेः अमित शाह

उन्होंने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि कि 4 जून को चुनाव हारने के बाद यहां से राहुल बाबा विदेश के लिए रवाना हो जाएंगे और फिर नजर नहीं आएंगे. इसलिए ऐसे गठबंधन से बचकर रहने की जरूरत है. उन्होंने कहा कि राहुल बाबा हमें पाकिस्तान के एटम बम से डराते हैं. अरे राहुल बाबा भारत में मोदी की सरकार चल रही है, हम डरने वाले नहीं हैं. हम तो जवाब देने वाले हैं.

तीसरी बार सरकार बनी तो पीओके लेकर रहेंगे-गृह मंत्री

इस दौरान गृहमंत्री अमित शाह ने कहा कि अगर भाजपा की तीसरी बार सरकार बनी तो पीओके हम लेकर रहेंगे. राहुल बाबा कहते थे कि 370 धारा हटाया गया तो खून की नदियां बहेगी, पर पांच वर्ष हो गए एक कंकड़ भी चलाने की हिम्मत किसी को नहीं हुई.

इंडिया गठबंधन का प्रधानमंत्री ही तय नहींः अमित शाह

अमित शाह ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि इंडिया गठबंधन को पूछो कि आपका प्रधानमंत्री कौन होगा. जिसके पास प्रधानमंत्री का प्रत्याशी नहीं है, वह क्या चुनाव लड़ेगा. मौके पर गंगा नारायण सिंह, सचिन रवानी, रवि रवानी, पूर्व नगर परिषद अध्यक्ष संजय यादव, बालवीर राय, विनय कुमार, अशोक गौड़, सुबोध कुमार समेत कई नेता उपस्थित रहे.

ये भी पढ़ें-

संथाल में गरजे अमित शाहः कांग्रेस नेता मणिशंकर अय्यर हमें डरा रहे हैं ​कि पाकिस्तान के पास एटम बम है, उससे PoK मत मांगो - Lok Sabha Election 2024

जामताड़ा में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने भरी हुंकार, जेएमएम और कांग्रेस पर साधा निशाना, मोदी को दोबारा पीएम बनाने की अपील की - Lok Sabha Election 2024

झारखंड की एक सीट जहां पीएम और गृहमंत्री को बहाना पड़ा पसीना, चार सीटों पर सहानुभूति, भीतरघात, तुष्टिकरण और ध्रुवीकरण का खूब चला खेल - Lok Sabha Election 2024

देवघर: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने गोड्डा लोकसभा क्षेत्र के देवघर जिला स्थित मधुपुर में चुनावी जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि मोदी जी नेतृत्व में देश महफूज है. वहीं उन्होंने कहा कि निशिकांत दुबे गोड्डा का विकास तेजी से कर रहे हैं. उन्होंने विपक्षियों पर निशाना साधते हुए कहा कि इंडिया गठबंधन सिर्फ अपने कुनबे की फिक्र करती है. उन्हें सिर्फ यह लालसा रहती है कि अपने लोगों को मंत्री और मुख्यमंत्री की कुर्सी पर कैसे बैठाएं. उन्होंने कहा कि आज मुल्क की सरहद महफूज है तो यह भाजपा की मोदी सरकार की देन है.

देवघर के मधुपुर में जनसभा को संबोधित करते केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह. (वीडियो-ईटीवी भारत)

अमित शाह ने कांग्रेस पर साधा निशाना

वहीं भाजपा की महाविजय संकल्प सभा को संबोधित करते हुए अमित शाह ने कांग्रेस को निशाने पर लेते हुए कहा कि देश में गांधी परिवार और मनमोहन सिंह की सरकार भी रही है, लेकिन सब जानते हैं कि कांग्रेस सरकार में क्या होता था. अमित शाह ने कहा कि तीसरी बार नरेंद्र मोदी सरकार बनी तो बचे हुए काम भी पूरे किए जाएंगे.

निशिकांत दुबे की गृह मंत्री अमित शाह ने की तारीफ

गोड्डा लोकसभा क्षेत्र के भाजपा प्रत्याशी निशिकांत दुबे के पक्ष में मधुपुर रेलवे फुटबॉल ग्राउंड में चुनावी सभा से संबोधित करते हुए गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि आपके सांसद निशिकांत दुबे हजारों करोड़ों का विकास करने वाले प्रतिनिधि हैं. निशिकांत के प्रयास से देवघर में इंटरनेशनल हवाई अड्डा, एम्स, गोड्डा में अदानी पावर प्लांट और रेल की कई योजनाएं लाई गई. इसलिए मैं आप लोगों से यह अपील करता हूं कि तीसरी बार कमल का बटन दबाकर भाजपा प्रत्याशी निशिकांत दुबे को जीत दिलाएं.

चुनाव हारने के बाद राहुल बाबा विदेश रवाना हो जाएंगेः अमित शाह

उन्होंने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि कि 4 जून को चुनाव हारने के बाद यहां से राहुल बाबा विदेश के लिए रवाना हो जाएंगे और फिर नजर नहीं आएंगे. इसलिए ऐसे गठबंधन से बचकर रहने की जरूरत है. उन्होंने कहा कि राहुल बाबा हमें पाकिस्तान के एटम बम से डराते हैं. अरे राहुल बाबा भारत में मोदी की सरकार चल रही है, हम डरने वाले नहीं हैं. हम तो जवाब देने वाले हैं.

तीसरी बार सरकार बनी तो पीओके लेकर रहेंगे-गृह मंत्री

इस दौरान गृहमंत्री अमित शाह ने कहा कि अगर भाजपा की तीसरी बार सरकार बनी तो पीओके हम लेकर रहेंगे. राहुल बाबा कहते थे कि 370 धारा हटाया गया तो खून की नदियां बहेगी, पर पांच वर्ष हो गए एक कंकड़ भी चलाने की हिम्मत किसी को नहीं हुई.

इंडिया गठबंधन का प्रधानमंत्री ही तय नहींः अमित शाह

अमित शाह ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि इंडिया गठबंधन को पूछो कि आपका प्रधानमंत्री कौन होगा. जिसके पास प्रधानमंत्री का प्रत्याशी नहीं है, वह क्या चुनाव लड़ेगा. मौके पर गंगा नारायण सिंह, सचिन रवानी, रवि रवानी, पूर्व नगर परिषद अध्यक्ष संजय यादव, बालवीर राय, विनय कुमार, अशोक गौड़, सुबोध कुमार समेत कई नेता उपस्थित रहे.

ये भी पढ़ें-

संथाल में गरजे अमित शाहः कांग्रेस नेता मणिशंकर अय्यर हमें डरा रहे हैं ​कि पाकिस्तान के पास एटम बम है, उससे PoK मत मांगो - Lok Sabha Election 2024

जामताड़ा में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने भरी हुंकार, जेएमएम और कांग्रेस पर साधा निशाना, मोदी को दोबारा पीएम बनाने की अपील की - Lok Sabha Election 2024

झारखंड की एक सीट जहां पीएम और गृहमंत्री को बहाना पड़ा पसीना, चार सीटों पर सहानुभूति, भीतरघात, तुष्टिकरण और ध्रुवीकरण का खूब चला खेल - Lok Sabha Election 2024

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.