देवघर: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने गोड्डा लोकसभा क्षेत्र के देवघर जिला स्थित मधुपुर में चुनावी जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि मोदी जी नेतृत्व में देश महफूज है. वहीं उन्होंने कहा कि निशिकांत दुबे गोड्डा का विकास तेजी से कर रहे हैं. उन्होंने विपक्षियों पर निशाना साधते हुए कहा कि इंडिया गठबंधन सिर्फ अपने कुनबे की फिक्र करती है. उन्हें सिर्फ यह लालसा रहती है कि अपने लोगों को मंत्री और मुख्यमंत्री की कुर्सी पर कैसे बैठाएं. उन्होंने कहा कि आज मुल्क की सरहद महफूज है तो यह भाजपा की मोदी सरकार की देन है.
अमित शाह ने कांग्रेस पर साधा निशाना
वहीं भाजपा की महाविजय संकल्प सभा को संबोधित करते हुए अमित शाह ने कांग्रेस को निशाने पर लेते हुए कहा कि देश में गांधी परिवार और मनमोहन सिंह की सरकार भी रही है, लेकिन सब जानते हैं कि कांग्रेस सरकार में क्या होता था. अमित शाह ने कहा कि तीसरी बार नरेंद्र मोदी सरकार बनी तो बचे हुए काम भी पूरे किए जाएंगे.
निशिकांत दुबे की गृह मंत्री अमित शाह ने की तारीफ
गोड्डा लोकसभा क्षेत्र के भाजपा प्रत्याशी निशिकांत दुबे के पक्ष में मधुपुर रेलवे फुटबॉल ग्राउंड में चुनावी सभा से संबोधित करते हुए गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि आपके सांसद निशिकांत दुबे हजारों करोड़ों का विकास करने वाले प्रतिनिधि हैं. निशिकांत के प्रयास से देवघर में इंटरनेशनल हवाई अड्डा, एम्स, गोड्डा में अदानी पावर प्लांट और रेल की कई योजनाएं लाई गई. इसलिए मैं आप लोगों से यह अपील करता हूं कि तीसरी बार कमल का बटन दबाकर भाजपा प्रत्याशी निशिकांत दुबे को जीत दिलाएं.
चुनाव हारने के बाद राहुल बाबा विदेश रवाना हो जाएंगेः अमित शाह
उन्होंने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि कि 4 जून को चुनाव हारने के बाद यहां से राहुल बाबा विदेश के लिए रवाना हो जाएंगे और फिर नजर नहीं आएंगे. इसलिए ऐसे गठबंधन से बचकर रहने की जरूरत है. उन्होंने कहा कि राहुल बाबा हमें पाकिस्तान के एटम बम से डराते हैं. अरे राहुल बाबा भारत में मोदी की सरकार चल रही है, हम डरने वाले नहीं हैं. हम तो जवाब देने वाले हैं.
तीसरी बार सरकार बनी तो पीओके लेकर रहेंगे-गृह मंत्री
इस दौरान गृहमंत्री अमित शाह ने कहा कि अगर भाजपा की तीसरी बार सरकार बनी तो पीओके हम लेकर रहेंगे. राहुल बाबा कहते थे कि 370 धारा हटाया गया तो खून की नदियां बहेगी, पर पांच वर्ष हो गए एक कंकड़ भी चलाने की हिम्मत किसी को नहीं हुई.
इंडिया गठबंधन का प्रधानमंत्री ही तय नहींः अमित शाह
अमित शाह ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि इंडिया गठबंधन को पूछो कि आपका प्रधानमंत्री कौन होगा. जिसके पास प्रधानमंत्री का प्रत्याशी नहीं है, वह क्या चुनाव लड़ेगा. मौके पर गंगा नारायण सिंह, सचिन रवानी, रवि रवानी, पूर्व नगर परिषद अध्यक्ष संजय यादव, बालवीर राय, विनय कुमार, अशोक गौड़, सुबोध कुमार समेत कई नेता उपस्थित रहे.
ये भी पढ़ें-