ETV Bharat / state

'बिना आईबी रिपोर्ट के टिहरी डैम में आवाजाही पर नहीं होगा फैसला, सुरक्षा होगी सर्वोपरि', बोले मनोहल लाल खट्टर - Manohar Lal Khattar at Tehri Dam - MANOHAR LAL KHATTAR AT TEHRI DAM

Manohar Lal Khattar at Tehri Dam, Energy Minister Manohar Lal Khattar केंद्रीय ऊर्जा मंत्री मनोहर लाल खट्टर ने टिहरी पहुंच कर डैम का निरीक्षण किया. इस दौरान मनोहर लाल खट्टर ने कहा टिहरी डैम के ऊपर बिना आईबी की रिपोर्ट के किसी भी तरह का फैसला नहीं लिया जाएगा.

Etv Bharat
टिहरी पहुंचे मनोहर लाल खट्टर (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Jul 15, 2024, 4:26 PM IST

Updated : Jul 15, 2024, 4:34 PM IST

टिहरी पहुंचे मनोहर लाल खट्टर (Etv Bharat)

टिहरी: भारत सरकार के केंद्रीय ऊर्जा और शहरी विकास मंत्री मनहोर लाल खट्टर आज टिहरी पहुंचे. इस दौरान मनहोर लाल खट्टर ने एशिया के सबसे बड़े टिहरी डैम का निरीक्षण किया. साथ ही मनहोर लाल खट्टर ने टिहरी झील में बोटिंग का आनंद भी लिया. टिहरी पहुंचे मनोहर लाल खट्टर ने डैम में 24 घंटे आवाजाही के फैसले पर भी बयान दिया.

भारत सरकार के केंद्रीय ऊर्जा और शहरी विकास के कैबिनेट मंत्री मनोहर लाल खट्टर ने आज एशिया के सबसे बड़े टिहरी बांध परियोजना का निरीक्षण किया. केंद्रीय मंत्री मनहोर लाल खट्टर ने कहा पावर मिनिस्टर बने हुए 1 सवा माह हो गया है. अब देश के सभी बांध परियोजनाओं का निरीक्षण और अवलोकन करने निकला हूं. इसी कड़ी में आज उत्तराखंड के टिहरी में बने प्रतिष्ठित टिहरी बांध परियोजना का निरीक्षण किया है. टिहरी डैम से पहले से ही बिजली का उत्पादन हो रहा है. साथ ही पीएसपी का प्रोजेक्ट निर्माणधीन है. अगस्त में पीएसपी के दो पम्प चालू हो जायेंगे. 2013 में पुनर्वास का जितना भी कार्य था वहा पूरा कर लिया गया है. उत्तराखंड सरकार द्वारा पुनर्वास के लिए कोई अन्य कार्य की डिमांड की जाती है तो उस पर विचार करते हुए कार्य किया जायेगा.

केंद्रीय मंत्री मनहोर लाल खट्टर ने टिहरी डैम के ऊपर आवागमन पर साफ साफ कहा कि जब तक आईबी की रिपोर्ट नहीं आती तब तक सुरक्षा को मध्येनजर डैम के ऊपर 24 घंटे आवागमन नहीं होगा. टिहरी डैम के ऊपर सुबह से शाम तक जो सामान्य रूप से आवागमन है वह जारी रहेगा. रात के आवागमन के लिए अलग से मार्ग बना हुआ है. उन्होंने कहा टिहरी आगमन को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के टिहरी डैम भ्रमण को लेकर अनुमति मांगी है. जैसे ही अनुमति मिलती है तो उसके अनुसार आगे का कार्यक्रम तय किया जाएगा.

पढे़ं-दूसरों को 'रौशनी' देकर पानी में दफ्न हुई पुरानी टिहरी, जलस्तर घटने पर दिखा राजमहल, ताजा हुई यादें - Raj palace seen in Tehri Lake

टिहरी पहुंचे मनोहर लाल खट्टर (Etv Bharat)

टिहरी: भारत सरकार के केंद्रीय ऊर्जा और शहरी विकास मंत्री मनहोर लाल खट्टर आज टिहरी पहुंचे. इस दौरान मनहोर लाल खट्टर ने एशिया के सबसे बड़े टिहरी डैम का निरीक्षण किया. साथ ही मनहोर लाल खट्टर ने टिहरी झील में बोटिंग का आनंद भी लिया. टिहरी पहुंचे मनोहर लाल खट्टर ने डैम में 24 घंटे आवाजाही के फैसले पर भी बयान दिया.

भारत सरकार के केंद्रीय ऊर्जा और शहरी विकास के कैबिनेट मंत्री मनोहर लाल खट्टर ने आज एशिया के सबसे बड़े टिहरी बांध परियोजना का निरीक्षण किया. केंद्रीय मंत्री मनहोर लाल खट्टर ने कहा पावर मिनिस्टर बने हुए 1 सवा माह हो गया है. अब देश के सभी बांध परियोजनाओं का निरीक्षण और अवलोकन करने निकला हूं. इसी कड़ी में आज उत्तराखंड के टिहरी में बने प्रतिष्ठित टिहरी बांध परियोजना का निरीक्षण किया है. टिहरी डैम से पहले से ही बिजली का उत्पादन हो रहा है. साथ ही पीएसपी का प्रोजेक्ट निर्माणधीन है. अगस्त में पीएसपी के दो पम्प चालू हो जायेंगे. 2013 में पुनर्वास का जितना भी कार्य था वहा पूरा कर लिया गया है. उत्तराखंड सरकार द्वारा पुनर्वास के लिए कोई अन्य कार्य की डिमांड की जाती है तो उस पर विचार करते हुए कार्य किया जायेगा.

केंद्रीय मंत्री मनहोर लाल खट्टर ने टिहरी डैम के ऊपर आवागमन पर साफ साफ कहा कि जब तक आईबी की रिपोर्ट नहीं आती तब तक सुरक्षा को मध्येनजर डैम के ऊपर 24 घंटे आवागमन नहीं होगा. टिहरी डैम के ऊपर सुबह से शाम तक जो सामान्य रूप से आवागमन है वह जारी रहेगा. रात के आवागमन के लिए अलग से मार्ग बना हुआ है. उन्होंने कहा टिहरी आगमन को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के टिहरी डैम भ्रमण को लेकर अनुमति मांगी है. जैसे ही अनुमति मिलती है तो उसके अनुसार आगे का कार्यक्रम तय किया जाएगा.

पढे़ं-दूसरों को 'रौशनी' देकर पानी में दफ्न हुई पुरानी टिहरी, जलस्तर घटने पर दिखा राजमहल, ताजा हुई यादें - Raj palace seen in Tehri Lake

Last Updated : Jul 15, 2024, 4:34 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.