ETV Bharat / state

'शिकारी आएगा, दाना डालेगा और जाल बिछाएगा', शिवराज सिंह चौहान ने झारखंड सरकार पर बोला हमला - Shivraj Singh Chauhan - SHIVRAJ SINGH CHAUHAN

PM Modi Jharkhand visit. पीएम मोदी के दौरे से पहले केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान रांची पहुंचे. इस दौरान उन्होंने झारखंड सरकार पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि झारखंड सरकार ने अपने वादे पूरे नहीं किए.

PM Modi Jharkhand visit
रांची पहुंचे शिवराज सिंह चौहान (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Sep 14, 2024, 7:31 PM IST

रांची: झारखंड दौरे पर आए केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने हेमंत सोरेन सरकार पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि इस सरकार ने पिछले पांच साल में एक भी वादा पूरा नहीं किया. युवाओं को 5 लाख नौकरी देने का वादा था, लेकिन कोई नौकरी नहीं दी गई, बेरोजगारों को बेरोजगारी भत्ता देने का वादा था, लेकिन नहीं दिया गया. महिलाओं को हर महीने 2,000 रुपये चूल्हा खर्च देने का वादा किया गया था, लेकिन नहीं दिया गया. अब जब चुनाव करीब आ रहे हैं, तो जेएमएम फिर से खोखले वादे कर रही है, लेकिन झारखंड की जनता उनके झूठे दावों को समझ चुकी है और अब उनके झांसे में नहीं आने वाली है.

उन्होंने कहा कि गरीब बहनों को खाना बनाने के खर्च के लिए 2,000 रुपये प्रति माह दिए जाएंगे, लेकिन 4 साल 10 महीने तक पैसे नहीं दिए गए, जब चार साल और ग्यारहवां महीना शुरू हुआ, तो वोट के लालच में 1,000 रुपये देकर जाल बिछा रहे हैं. शिवराज सिंह चौहान ने झारखंड सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि शिकारी आएगा, दाना डालेगा और जाल बिछाएगा, लेकिन झारखंड की जनता अब उनके जाल में नहीं फंसने वाली है.

15 सितंबर को पीएम मोदी आएंगे जमशेदपुर

केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल यानी 15 सितंबर को झारखंड आ रहे हैं. झारखंड के जो भाई-बहन अब तक कच्चे मकानों में रह रहे थे, उनके लिए प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 1 लाख 13 हजार 400 मकान स्वीकृत किए गए हैं. मकान स्वीकृत हो चुके हैं और केंद्रांश राज्य सरकार को भेज दिया गया है. अब राज्य सरकार को औपचारिकताएं पूरी करनी हैं. इसलिए 20 हजार स्वीकृति पत्र जारी किए जाएंगे.

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री एक क्लिक के जरिए उन लोगों के खाते में मकान निर्माण की पहली किस्त डालेंगे, जिनकी औपचारिकताएं पूरी हो चुकी हैं. प्रधानमंत्री जमशेदपुर से आधुनिक वंदे भारत ट्रेन का भी उद्घाटन करेंगे, जो देश के कई हिस्सों में चलेगी. इसके साथ ही पीएम मोदी एक विशाल जनसभा को भी संबोधित करेंगे.

रांची: झारखंड दौरे पर आए केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने हेमंत सोरेन सरकार पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि इस सरकार ने पिछले पांच साल में एक भी वादा पूरा नहीं किया. युवाओं को 5 लाख नौकरी देने का वादा था, लेकिन कोई नौकरी नहीं दी गई, बेरोजगारों को बेरोजगारी भत्ता देने का वादा था, लेकिन नहीं दिया गया. महिलाओं को हर महीने 2,000 रुपये चूल्हा खर्च देने का वादा किया गया था, लेकिन नहीं दिया गया. अब जब चुनाव करीब आ रहे हैं, तो जेएमएम फिर से खोखले वादे कर रही है, लेकिन झारखंड की जनता उनके झूठे दावों को समझ चुकी है और अब उनके झांसे में नहीं आने वाली है.

उन्होंने कहा कि गरीब बहनों को खाना बनाने के खर्च के लिए 2,000 रुपये प्रति माह दिए जाएंगे, लेकिन 4 साल 10 महीने तक पैसे नहीं दिए गए, जब चार साल और ग्यारहवां महीना शुरू हुआ, तो वोट के लालच में 1,000 रुपये देकर जाल बिछा रहे हैं. शिवराज सिंह चौहान ने झारखंड सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि शिकारी आएगा, दाना डालेगा और जाल बिछाएगा, लेकिन झारखंड की जनता अब उनके जाल में नहीं फंसने वाली है.

15 सितंबर को पीएम मोदी आएंगे जमशेदपुर

केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल यानी 15 सितंबर को झारखंड आ रहे हैं. झारखंड के जो भाई-बहन अब तक कच्चे मकानों में रह रहे थे, उनके लिए प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 1 लाख 13 हजार 400 मकान स्वीकृत किए गए हैं. मकान स्वीकृत हो चुके हैं और केंद्रांश राज्य सरकार को भेज दिया गया है. अब राज्य सरकार को औपचारिकताएं पूरी करनी हैं. इसलिए 20 हजार स्वीकृति पत्र जारी किए जाएंगे.

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री एक क्लिक के जरिए उन लोगों के खाते में मकान निर्माण की पहली किस्त डालेंगे, जिनकी औपचारिकताएं पूरी हो चुकी हैं. प्रधानमंत्री जमशेदपुर से आधुनिक वंदे भारत ट्रेन का भी उद्घाटन करेंगे, जो देश के कई हिस्सों में चलेगी. इसके साथ ही पीएम मोदी एक विशाल जनसभा को भी संबोधित करेंगे.

यह भी पढ़ें:

पीएम मोदी के दौरे का कोल्हान की धरती पर कितना होगा असर, 0 से 14 का सफर कितना मुश्किल - PM Modi Jharkhand visit

पीएम का जमशेदपुर दौरा, जानें मिनट टू मिनट कार्यक्रम - PM Narendra Modi

पीएम को देवघर विधानसभा सीट से हराने की चुनौती! जानें, कौन हैं ये नेता - RJD leader challenged PM

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.