डोईवाला: देहरादून के डोईवाला कोतवाली के अंतर्गत लच्छीवाला के जंगल से पुलिस को कई दिन पुराना व्यक्ति का शव मिला है. पुलिस ने आसपास के लोगों से शव के शिनाख्त करने का प्रयास किया लेकिन शिनाख्त नहीं हो पाई. मृतक की उम्र 25 से 30 साल के बीच है. पुलिस को मृतक के पास से पहचान के तौर पर कोई भी दस्तावेज बरामद नहीं हुआ है.
डोईवाला कोतवाल विनोद गुसाईं ने बताया कि 18 दिसंबर की रात करीब 7 बजे वनकर्मी यूसुफ द्वारा सूचना दी गई कि उन्हें वन गुज्जरों ने बताया कि लच्छीवाला जंगल के अंदर की ओर रेलवे पटरी के आसपास तेज दुर्गंध आ रही है, जो संभवत: मानव शव के दुर्गंध के समान है.
सूचना पर कोतवाली डोईवाला से पुलिस टीम मौके पर पहुंची. पुलिस द्वारा मौके पर जाकर जिस स्थान पर तेज दुर्गंध आ आ रही थी, वहां पर सर्च काबिंग की गई. लेकिन घना जंगल होने के कारण डोईवाला पुलिस को कोई मानव शव नहीं मिला. इसके बाद 19 दिसंबर की सुबह डोईवाला पुलिस द्वारा एसडीआरएफ जौलीग्रांट टीम के साथ संयुक्त रूप से लच्छीवाला जंगल में दोबारा सर्च ऑपरेशन चलाया गया. जहां लच्छीवाला सड़क से करीब 3 किमी अंदर एक शव पेड़ के पास मिला.
विनोद गुसाईं के मुताबिक, शव करीब 10 से 15 दिन पुराना प्रतीत हो रहा है. मृतक की आयु करीब 25-30 वर्ष है. शव को डोईवाला पुलिस द्वारा एसडीआरएफ के सहयोग से रेस्क्यू कर वन विभाग और स्थानीय वन गुज्जरों की उपस्थिति में पंचायतनामा भरकर कोरोनेशन अस्पताल भिजवाया गया है.
डोईवाला पुलिस ने शव की शिनाख्त के लिए प्रचार- प्रसार शुरू कर दिया है. मृतक की लंबाई 5.4 इंच है. जबकि रंग सांवला है. चेहरे पर हल्की दाढ़ी और मूंछ है. मृतक के शरीर पर सफेद रंग की चेकदार शर्ट, आसमानी जींस और पैरों में हरे रंग की चप्पल है. फिलहाल नियमानुसार मृतक की शिनाख्त के लिए शव को 72 घंटे के लिए मोर्चरी में रखा गया है.
ये भी पढ़ेंः गढ़वाल यूनिवर्सिटी की छात्रा की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, कमरे में मिली लाश