ETV Bharat / state

जाट धर्मशाला पहुंची अनोखी बारात, बेरोजगार दूल्हा कर रहा 'भर्ती' दुल्हनिया का इंतजार - Unemployed Youth Procession - UNEMPLOYED YOUTH PROCESSION

Unemployed Youth Procession: बेरोजगार दूल्हा और एसएससी भर्ती दुल्हन की अनोखी शादी के लिए भिवानी की जाट धर्मशाला में प्रदेशभर से बेरोजगारों की बारात पहुंची. रविवार सुबह 11 बजे बारातियों का जाट धर्मशाला में जुटना शुरू हुआ तो बैंड बाजे के साथ दुल्हा भी पहुंच गया. सिर पर सेहरा बांधे बेरोजगार दूल्हा एसएससी भर्ती दुल्हन का इंतजार करता रहा. वहीं, दुल्हन की तलाश में बारात नारनौल तक जाएगी. खबर में विस्तार से जानें पूरा मामला

Unemployed Youth Procession
Unemployed Youth Procession (ईटीवी भिवानी)
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : May 12, 2024, 8:19 PM IST

Unemployed Youth Procession (ईटीवी भिवानी)

भिवानी: आपने अभी तक अपने एक या दो दूल्हे घोड़े पर बारात निकालते देखे व सुने होंगे, लेकिन जब एक साथ सैकड़ों युवा घोडी और रथों पर बारात निकाले तो क्या कहना. जी हां, रविवार को ऐसा ही नजारा भिवानी की सड़कों पर भी नजर आया. जहां बड़ी तादाद में युवाओं ने अपने सिर पर सेहरा बांधकर अनूठी बारात निकाली. बेरोजगार दूल्हा और एसएससी भर्ती दुल्हन की अनोखी शादी के लिए भिवानी की जाट धर्मशाला में प्रदेशभर से बेरोजगारों की बारात पहुंची. रविवार सुबह 11 बजे बारातियों का जाट धर्मशाला में जुटना शुरू हुआ तो बैंड बाजे के साथ दुल्हा भी पहुंच गया. सिर पर सेहरा बांधे बेरोजगार दूल्हा एसएससी भर्ती दुल्हन का इंतजार करता रहा. वहीं, दुल्हन की तलाश में बारात नारनौल तक जाएगी.

शादी का छपवाया निमंत्रण कार्ड: इस शादी का निमंत्रण कार्ड भी छपवाया गया था, जिसमें ग्रहणी देवी और किसान सिंह ने अपने बेरोजगार बेटे की एसएससी भर्ती दुल्हन से शादी तय की. इसमें उम्रदराज कुंवारों से भी अनुरोध किया है कि जींद में रिश्ता हुआ और करनाल में सगाई, बेरोजगारी की बारात में भिवानी आना मेरे भाई. वहीं, प्रदेश भर से जाट धर्मशाला में जुटे बेरोजगारों ने बताया कि एसएससी भर्ती का परिणाम रोका गया है. एसएससी में विभिन्न पदों पर भर्ती का इंतजार कर रहे बेरोजगारों का सब्र भी अब जवाब देने लगा है.

'वोट की चोट से देंगे जवाब': बेरोजगार युवा संदीप सांगवान ने कहा कि टेस्ट पास किया था. सरकार को बहुत बार कहा है. लेकिन कोई सुनवाई नहीं की गई. उन्होंने बताया कि जब मुख्यमंत्री मनोहर लाल थे, वे गांव-गांव में जब आते थे. तब उन्हें शिकायत की, लेकिन उन्होंने सुनवाई नहीं की. वहीं, प्रदेश भर से आए बेरोजगारों ने कहा कि अगर सरकार ने उन्हें नहीं नौकरी नहीं लगाया तो फिर वे वोट की चोट करेंगे.

ये भी पढ़ें:हरियाणा 10वीं बोर्ड का रिजल्ट घोषित: बेटियों ने मारी बाजी, 95.22 फीसदी रहा परिणाम, ऐसे करें चेक - Haryana 10th Board Result

ये भी पढ़ें: हरियाणा 12वीं बोर्ड का रिजल्ट घोषित, बेटियों ने मारी बाजी, 85.31 फीसदी रहा परिणाम, ऐसे करें चेक - HBSE 12th Class Result 2024

Unemployed Youth Procession (ईटीवी भिवानी)

भिवानी: आपने अभी तक अपने एक या दो दूल्हे घोड़े पर बारात निकालते देखे व सुने होंगे, लेकिन जब एक साथ सैकड़ों युवा घोडी और रथों पर बारात निकाले तो क्या कहना. जी हां, रविवार को ऐसा ही नजारा भिवानी की सड़कों पर भी नजर आया. जहां बड़ी तादाद में युवाओं ने अपने सिर पर सेहरा बांधकर अनूठी बारात निकाली. बेरोजगार दूल्हा और एसएससी भर्ती दुल्हन की अनोखी शादी के लिए भिवानी की जाट धर्मशाला में प्रदेशभर से बेरोजगारों की बारात पहुंची. रविवार सुबह 11 बजे बारातियों का जाट धर्मशाला में जुटना शुरू हुआ तो बैंड बाजे के साथ दुल्हा भी पहुंच गया. सिर पर सेहरा बांधे बेरोजगार दूल्हा एसएससी भर्ती दुल्हन का इंतजार करता रहा. वहीं, दुल्हन की तलाश में बारात नारनौल तक जाएगी.

शादी का छपवाया निमंत्रण कार्ड: इस शादी का निमंत्रण कार्ड भी छपवाया गया था, जिसमें ग्रहणी देवी और किसान सिंह ने अपने बेरोजगार बेटे की एसएससी भर्ती दुल्हन से शादी तय की. इसमें उम्रदराज कुंवारों से भी अनुरोध किया है कि जींद में रिश्ता हुआ और करनाल में सगाई, बेरोजगारी की बारात में भिवानी आना मेरे भाई. वहीं, प्रदेश भर से जाट धर्मशाला में जुटे बेरोजगारों ने बताया कि एसएससी भर्ती का परिणाम रोका गया है. एसएससी में विभिन्न पदों पर भर्ती का इंतजार कर रहे बेरोजगारों का सब्र भी अब जवाब देने लगा है.

'वोट की चोट से देंगे जवाब': बेरोजगार युवा संदीप सांगवान ने कहा कि टेस्ट पास किया था. सरकार को बहुत बार कहा है. लेकिन कोई सुनवाई नहीं की गई. उन्होंने बताया कि जब मुख्यमंत्री मनोहर लाल थे, वे गांव-गांव में जब आते थे. तब उन्हें शिकायत की, लेकिन उन्होंने सुनवाई नहीं की. वहीं, प्रदेश भर से आए बेरोजगारों ने कहा कि अगर सरकार ने उन्हें नहीं नौकरी नहीं लगाया तो फिर वे वोट की चोट करेंगे.

ये भी पढ़ें:हरियाणा 10वीं बोर्ड का रिजल्ट घोषित: बेटियों ने मारी बाजी, 95.22 फीसदी रहा परिणाम, ऐसे करें चेक - Haryana 10th Board Result

ये भी पढ़ें: हरियाणा 12वीं बोर्ड का रिजल्ट घोषित, बेटियों ने मारी बाजी, 85.31 फीसदी रहा परिणाम, ऐसे करें चेक - HBSE 12th Class Result 2024

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.