ETV Bharat / state

अमेठी में टायर फटने से अनियंत्रित पिकअप पेड़ से टकराई, सत्संग में शामिल होने जा रहे थे 16 श्रद्धालु घायल - road accident in Amethi - ROAD ACCIDENT IN AMETHI

अमेठी में गुरुवार सुबह सत्संग सुनने जा रहे भक्तों से भरी एक पिकअप हादसे (road accident in Amethi) का शिकार हो गई. श्रद्धालुओं से भरी पिकअप का टायर फटने से अनियंत्रित होकर सड़क किनारे एक पेड़ से जा टकराई.

घायलों का अस्पताल में चल रहा इलाज
घायलों का अस्पताल में चल रहा इलाज (Photo credit: ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Oct 3, 2024, 2:32 PM IST

अमेठी : जिले के गौरीगंज थाना क्षेत्र के प्रतापगढ़ मुसाफिर खाना मार्ग पर टिकरिया गांव के पास गुरुवार को तेज रफ्तार पिकअप अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई. इसमें सवार 16 लोग घायल हो गए. पिकअप सवार श्रद्धालु टीकर माफी धाम में सत्संग में शामिल होने जा रहे थे. घायलों को तत्काल जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया. 15 घायलों का इलाज जिला चिकित्सालय में चल रहा है. गंभीर रूप से घायल एक व्यक्ति को एम्स रायबरेली रेफर किया गया है. डीएम और एसपी ने घायलों का हालचाल लिया. जिलाधिकारी ने घायलों को बेहतर इलाज व अन्य सुविधाओं के लिए निर्देश दिए हैं.

जिले के गौरीगंज थाना क्षेत्र के टिकरिया गांव में एक तेज रफ्तार पिकअप अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई. पिकअप सवारियों से खचाखच भरी थी. पिकअप पर कुल 16 लोग सवार थे. सभी लोग जिले के टीकर माफी में सत्संग में शामिल होने जा रहे थे. बताया जा रहा है कि टायर फटने से पिकअप अनियंत्रित हो गई. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस घायलों को इलाज के लिए जिला चिकित्सालय ले गई, जहां चिकित्सकों ने एक गंभीर रूप से घायल को बेहतर इलाज के लिए एम्स रेफर कर दिया. जिलाधिकारी निशा अन्नत एवं पुलिस अधीक्षक अनूप सिंह ने जिला चिकित्सालय जाकर घायलों का हाल चाल लिया.

मौके पर पहुंचीं जिलाधिकारी निशा अनंत ने बताया कि एक गांव से पिकअप पर लोग टीकर माफी के पास सत्संग में जा रहे थे. अचानक रास्ते में भीषण सड़क हादसा हो गया. हादसे में करीब 16 लोग सवार थे. सभी 16 लोग घायल हुए हैं. एक की हालत गंभीर होने पर एम्स रेफर किया गया है. चालक फरार है. दुर्घटना की जांच कराई जाएगी.

अमेठी : जिले के गौरीगंज थाना क्षेत्र के प्रतापगढ़ मुसाफिर खाना मार्ग पर टिकरिया गांव के पास गुरुवार को तेज रफ्तार पिकअप अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई. इसमें सवार 16 लोग घायल हो गए. पिकअप सवार श्रद्धालु टीकर माफी धाम में सत्संग में शामिल होने जा रहे थे. घायलों को तत्काल जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया. 15 घायलों का इलाज जिला चिकित्सालय में चल रहा है. गंभीर रूप से घायल एक व्यक्ति को एम्स रायबरेली रेफर किया गया है. डीएम और एसपी ने घायलों का हालचाल लिया. जिलाधिकारी ने घायलों को बेहतर इलाज व अन्य सुविधाओं के लिए निर्देश दिए हैं.

जिले के गौरीगंज थाना क्षेत्र के टिकरिया गांव में एक तेज रफ्तार पिकअप अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई. पिकअप सवारियों से खचाखच भरी थी. पिकअप पर कुल 16 लोग सवार थे. सभी लोग जिले के टीकर माफी में सत्संग में शामिल होने जा रहे थे. बताया जा रहा है कि टायर फटने से पिकअप अनियंत्रित हो गई. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस घायलों को इलाज के लिए जिला चिकित्सालय ले गई, जहां चिकित्सकों ने एक गंभीर रूप से घायल को बेहतर इलाज के लिए एम्स रेफर कर दिया. जिलाधिकारी निशा अन्नत एवं पुलिस अधीक्षक अनूप सिंह ने जिला चिकित्सालय जाकर घायलों का हाल चाल लिया.

मौके पर पहुंचीं जिलाधिकारी निशा अनंत ने बताया कि एक गांव से पिकअप पर लोग टीकर माफी के पास सत्संग में जा रहे थे. अचानक रास्ते में भीषण सड़क हादसा हो गया. हादसे में करीब 16 लोग सवार थे. सभी 16 लोग घायल हुए हैं. एक की हालत गंभीर होने पर एम्स रेफर किया गया है. चालक फरार है. दुर्घटना की जांच कराई जाएगी.


यह भी पढ़ें : झांसी में बस का पहिया फटा: अनियंत्रित बस ने दो बाइक में मारी टक्कर, एक की मौत, तीन घायल - Road accident in Jhansi

यह भी पढ़ें : मेरठ में सड़क हादसा, तेज रफ्तार कार की टक्कर से दो दोस्तों की मौत

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.