ETV Bharat / state

वाराणसी में खड़े डंपर से टकराई बेकाबू कार, चार लोगों की मौत, विंध्याचल से दर्शन कर लौट थे सभी - 4 KILLED IN ACCIDENT IN VARANASI

तीन लोगों की मौके पर ही मौत, एक महिला ने अस्पताल में तोड़ा दम

वाराणसी हादसे में 4 लोगों की मौत.
वाराणसी हादसे में 4 लोगों की मौत. (Photo Credit; ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Oct 10, 2024, 12:14 PM IST

Updated : Oct 10, 2024, 7:08 PM IST

वाराणसी : मिर्जामुराद थाना क्षेत्र में गुरुवार सुबह एक दर्दनाक हादसा हो गया. जिसमें सड़क किनारे खड़े डंपर में बेकाबू कार घुस गई. इस हादसे में 4 लोगों की मौके पर मौत हो गई. घटना की जानकारी स्थानीय लोगों ने पुलिस को दी. हादसे में 12 और 3 साल के दो बच्चे भी घायल हो गए हैं. पुलिस शव कब्जे में लेकर आगे की कार्यवाही कर रही है.

बिहड़ा गांव के पास वेयर हाउस के सामने सड़क किनारे खड़े डंपर से अनियंत्रित कार टकरा गई. रफ्तार इतनी तेज थी कि हादसे में कार सवार 4 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक बच्चा गंभीर रूप से घायल हो गया. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर छानबीन की तो सभी की पहचान हो सकी. ये लोग मां विंध्यवासिनी के दर्शन कर घर लौट रहे थे.

बताया जा रहा है कि मंडुआडीह के बजरंग नगर कॉलोनी निवासी दीपक पांडेय विंध्याचल से कार से घर लौट रहे थे. गुरुवार सुबह 5 बजे के करीब नेशनल हाईवे-19 पर वेयर हाउस के सामने खड़े डंपर में उनकी कार बेकाबू होकर जा भिड़ी. हादसे में कार सवार दीपक (35), उनकी पत्नी उर्मिला उर्फ माला पांडेय (32), दीपक की सास फूल केसरी देवी (55) और अर्पिता (28) निवासी चांदपुर लहरतारा की मौत हो गई. वहीं, दीपक के बेटे शिवांश पांडेय (12) और तीन साल के बच्चे को भी चोट आई है. दोनों को अस्पताल में एडमिट किया गया है.

मिर्जामुराद एसओ अजय राज वर्मा ने बताया कि हादसे की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचकर कार को डंपर को अलग कराया. सभी को कार से बाहर निकाला गया. इसमें तीन की मौके पर मौत हो चुकी थी, जबकि एक महिला की बीएचयू स्थित ट्रामा सेंटर में इलाज के दौरान मौत हुई. सभी शवों को बीएचयू ट्रामा सेंटर की मोर्चरी में रखा गया है.

झांसी में दिखा रफ्तार का कहर, दसवीं की छात्रा की दर्दनाक मौत

झांसी के शाहजहांपुर थाना क्षेत्र के ग्राम चंदार निवासी कृष्णकांत राजपूत अपनी 14 वर्षीय बेटी पुष्पांजलि के साथ बाइक पर सवार होकर मध्य प्रदेश के भांडेर राम नवमी की पूजा का सामान लेने के लिए जा रहे थे. जैसे ही वह मोठ भांडेर मार्ग के चंदार मोड पर पहुंचे, सामने से आ रही दूसरी बाइक से उनकी आमने-सामने टक्कर हो गई. घटना में दोनों बाइक के परखच्चे उड़ गए, जबकि बाइक सवार दसवीं की छात्रा पुष्पांजलि की मौके पर ही मौत हो गई. साथ ही उसके पिता कृष्णकांत की हालत गंभीर होने पर स्थानीय लोगों ने उसे मोठ ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया, जहां उसकी हालत नाजुक होने पर उसे डॉक्टरों ने झांसी अस्पताल रेफर कर दिया.

यह भी पढ़ें : बनारस के कैंट स्टेशन पर पकड़ा गया 4 करोड़ का सोना, गहनों से भरा बैग लेकर युवक जा रहा था पटना

वाराणसी : मिर्जामुराद थाना क्षेत्र में गुरुवार सुबह एक दर्दनाक हादसा हो गया. जिसमें सड़क किनारे खड़े डंपर में बेकाबू कार घुस गई. इस हादसे में 4 लोगों की मौके पर मौत हो गई. घटना की जानकारी स्थानीय लोगों ने पुलिस को दी. हादसे में 12 और 3 साल के दो बच्चे भी घायल हो गए हैं. पुलिस शव कब्जे में लेकर आगे की कार्यवाही कर रही है.

बिहड़ा गांव के पास वेयर हाउस के सामने सड़क किनारे खड़े डंपर से अनियंत्रित कार टकरा गई. रफ्तार इतनी तेज थी कि हादसे में कार सवार 4 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक बच्चा गंभीर रूप से घायल हो गया. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर छानबीन की तो सभी की पहचान हो सकी. ये लोग मां विंध्यवासिनी के दर्शन कर घर लौट रहे थे.

बताया जा रहा है कि मंडुआडीह के बजरंग नगर कॉलोनी निवासी दीपक पांडेय विंध्याचल से कार से घर लौट रहे थे. गुरुवार सुबह 5 बजे के करीब नेशनल हाईवे-19 पर वेयर हाउस के सामने खड़े डंपर में उनकी कार बेकाबू होकर जा भिड़ी. हादसे में कार सवार दीपक (35), उनकी पत्नी उर्मिला उर्फ माला पांडेय (32), दीपक की सास फूल केसरी देवी (55) और अर्पिता (28) निवासी चांदपुर लहरतारा की मौत हो गई. वहीं, दीपक के बेटे शिवांश पांडेय (12) और तीन साल के बच्चे को भी चोट आई है. दोनों को अस्पताल में एडमिट किया गया है.

मिर्जामुराद एसओ अजय राज वर्मा ने बताया कि हादसे की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचकर कार को डंपर को अलग कराया. सभी को कार से बाहर निकाला गया. इसमें तीन की मौके पर मौत हो चुकी थी, जबकि एक महिला की बीएचयू स्थित ट्रामा सेंटर में इलाज के दौरान मौत हुई. सभी शवों को बीएचयू ट्रामा सेंटर की मोर्चरी में रखा गया है.

झांसी में दिखा रफ्तार का कहर, दसवीं की छात्रा की दर्दनाक मौत

झांसी के शाहजहांपुर थाना क्षेत्र के ग्राम चंदार निवासी कृष्णकांत राजपूत अपनी 14 वर्षीय बेटी पुष्पांजलि के साथ बाइक पर सवार होकर मध्य प्रदेश के भांडेर राम नवमी की पूजा का सामान लेने के लिए जा रहे थे. जैसे ही वह मोठ भांडेर मार्ग के चंदार मोड पर पहुंचे, सामने से आ रही दूसरी बाइक से उनकी आमने-सामने टक्कर हो गई. घटना में दोनों बाइक के परखच्चे उड़ गए, जबकि बाइक सवार दसवीं की छात्रा पुष्पांजलि की मौके पर ही मौत हो गई. साथ ही उसके पिता कृष्णकांत की हालत गंभीर होने पर स्थानीय लोगों ने उसे मोठ ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया, जहां उसकी हालत नाजुक होने पर उसे डॉक्टरों ने झांसी अस्पताल रेफर कर दिया.

यह भी पढ़ें : बनारस के कैंट स्टेशन पर पकड़ा गया 4 करोड़ का सोना, गहनों से भरा बैग लेकर युवक जा रहा था पटना

Last Updated : Oct 10, 2024, 7:08 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.