ETV Bharat / state

बेकाबू बस ने सड़क किनारे खड़े व्यक्ति को कुचला, मौत - Bus Crushed man to death

Road Accident in Rajsamand, राजसमंद में सड़क किनारे खड़े व्यक्ति को बस ने चपेट में ले लिया. घायल को अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

Road Accident in Rajsamand
Road Accident in Rajsamand
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Feb 26, 2024, 6:43 PM IST

राजसमंद. जिले में गोमती-देसूरी मार्ग पर चारभुजा के पास बेकाबू बस ने सड़क किनारे खड़े एक व्यक्ति को कुचल दिया. हादसे में घायल व्यक्ति को अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. वहीं, घटनास्थल पर भीड़ एकत्रित हो गई. सूचना पर चारभुजा थाने से पुलिस मौके पर पहुंची और लोगों से समझाइश करते हुए यातायात व्यवस्था को सुचारू करवाया. पुलिस ने बस चालक के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर लिया है.

चारभुजा थाना प्रभारी गोवर्धन सिंह ने बताया कि बामणिया, चारभुजा निवासी परताराम (50) पुत्र रामा बलाई अपने बड़े भाई सोहनलाल बलाई के साथ कृषि कार्य के लिए डीजल लेने के लिए छोगाला पेट्रोल पम्प पर पहुंचे थे. तभी आमेट से चारभुजा की तरफ जा रही बेकाबू बस ने परताराम बलाई को चपेट में ले लिया. हादसे में गंभीर घायल परताराम बलाई को तत्काल गढ़बोर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. हादसे के बाद मौके पर बड़ी तादाद में ग्रामीण एकत्रित हो गए.

पढ़ें. भीलवाड़ा में रोडवेज व पिकअप में आमने-सामने की भिड़ंत, कई यात्री जख्मी

सूचना पर चारभुजा थाने से हेड कांस्टेबल राकेश सिंह मय जाप्ते के घटनास्थल पर पहुंच गए. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में रखवाया. परिजनों के आने पर पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सुपुर्द किया गया. मृतक के बड़े भाई सोहनलाल बलाई की रिपोर्ट पर चारभुजा थाना पुलिस ने बस चालक के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर लिया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

राजसमंद. जिले में गोमती-देसूरी मार्ग पर चारभुजा के पास बेकाबू बस ने सड़क किनारे खड़े एक व्यक्ति को कुचल दिया. हादसे में घायल व्यक्ति को अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. वहीं, घटनास्थल पर भीड़ एकत्रित हो गई. सूचना पर चारभुजा थाने से पुलिस मौके पर पहुंची और लोगों से समझाइश करते हुए यातायात व्यवस्था को सुचारू करवाया. पुलिस ने बस चालक के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर लिया है.

चारभुजा थाना प्रभारी गोवर्धन सिंह ने बताया कि बामणिया, चारभुजा निवासी परताराम (50) पुत्र रामा बलाई अपने बड़े भाई सोहनलाल बलाई के साथ कृषि कार्य के लिए डीजल लेने के लिए छोगाला पेट्रोल पम्प पर पहुंचे थे. तभी आमेट से चारभुजा की तरफ जा रही बेकाबू बस ने परताराम बलाई को चपेट में ले लिया. हादसे में गंभीर घायल परताराम बलाई को तत्काल गढ़बोर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. हादसे के बाद मौके पर बड़ी तादाद में ग्रामीण एकत्रित हो गए.

पढ़ें. भीलवाड़ा में रोडवेज व पिकअप में आमने-सामने की भिड़ंत, कई यात्री जख्मी

सूचना पर चारभुजा थाने से हेड कांस्टेबल राकेश सिंह मय जाप्ते के घटनास्थल पर पहुंच गए. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में रखवाया. परिजनों के आने पर पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सुपुर्द किया गया. मृतक के बड़े भाई सोहनलाल बलाई की रिपोर्ट पर चारभुजा थाना पुलिस ने बस चालक के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर लिया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.