ETV Bharat / state

लव मैरिज से खफा चाचा और परिजनों ने भतीजी के ससुर व जेठ की हत्या की, चार लोग हिरासत में - 2 killed over love marriage - 2 KILLED OVER LOVE MARRIAGE

अलवर में लव मैरिज करने से नाराज चाचा और परिजनों ने भतीजी के ससुर और जेठ की लाठी-फर्सी से हत्या कर दी. पुलिस ने इस मामले में आरोपी चाचा सहित चार लोगों को हिरासत में ले लिया है.

2 killed over love marriage in Alwar
भतीजी के ससुर व जेठ की हत्या (ETV Bharat Alwar)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jun 13, 2024, 5:22 PM IST

Updated : Jun 13, 2024, 11:26 PM IST

लव मैरिज से खफा परिजनों ने की 2 की हत्या (ETV Bharat Alwar)

अलवर. भतीजी के लव मैरिज करने से खफा चाचा ने परिजनों के साथ मिलकर बुधवार रात सदर थाना इलाके के पहाड़ी बास गांव में भतीजी के ससुर व जेठ की लाठी-फर्सी से हत्या कर दी. पुलिस ने हत्या के आरोप में चाचा सहित चार लोगों को हिरासत में लिया है. मृतक 50 साल का सूरज कुमार व उसका 27 साल का बेटा रोबिन है.

पुलिस व परिजनों ने बताया कि पहाड़ी बास गांव के शुभम ने गांव की रहने वाली स्नेहा से इसी साल 14 मई को कोर्ट मैरिज की थी. शुभम का बड़ा भाई रोबिन गुडगांवा में फिश एक्वेरियम का काम करता है. शादी के बाद शुभम भी भाई रोबिन के पास रहने चला गया. बुधवार रात रोबिन गुडगांवा से घर आ रहा था. पिता सूरज कुमार उसे चिकानी बस स्टैंड पर बाइक से घर लेकर आ रहा कि रास्ते में पहाड़ी बास में ही घर से करीब 50 मीटर दूर घात लगाकर बैठे स्नेहा के चाचा दयाल कुमार व चार-पांच लोगों ने पिता पुत्र पर लाठी-फर्सी से हमला कर दिया. हमले में दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए.

पढ़ें: लव मैरिज पर युवक को पीटने वाले युवती के परिवार के 2 युवक गिरफ्तार

घटना का पता लगने पर सूरज के परिजन व पुलिस मौके पर पहुंची. दोनों घायलों को राजीव गांधी सामान्य चिकित्सालय लाया गया. जहां चिकित्सकों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया. घटना की रिपोर्ट रोबिन के जीजा पवन कुमार ने सदर थाने में दर्ज कराई है. हत्या के मामले में पुलिस ने चार लोगों को हिरासत में लिया है. एसपी आनंद शर्मा का कहना कि मृतक व हमलावर पड़ोसी हैं. यह घटना बुघवार देर रात की है. हमले में पिता-पुत्र की मौत हुई है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

पढ़ें: राजसमंद में प्रेम विवाह कर घर लौटे युवक पर चाकू से हमला

लव मैरिज से नाराज था दयाल: हत्या का मुख्य आरोपी दयाल कुमार अपनी भतीजी स्नेहा के शुभम से लव मैरिज करने से नाराज था. मृतक के परिजनों का कहना है कि लव मैरिज के बाद लड़की के बयान हो गए थे. लड़की के परिजनों ने उन्हें मारने की धमकी दी थी. इस कारण ही शुभम को गांव नहीं आने देते थे. उसका बड़ा भाई रोबिन गांव आ रहा था. बेटे को लेने के लिए पिता गया था. परिजनों का कहना है कि उन्हें पता नहीं था कि हमलावर उसकी हत्या कर देंगे.

लव मैरिज से खफा परिजनों ने की 2 की हत्या (ETV Bharat Alwar)

अलवर. भतीजी के लव मैरिज करने से खफा चाचा ने परिजनों के साथ मिलकर बुधवार रात सदर थाना इलाके के पहाड़ी बास गांव में भतीजी के ससुर व जेठ की लाठी-फर्सी से हत्या कर दी. पुलिस ने हत्या के आरोप में चाचा सहित चार लोगों को हिरासत में लिया है. मृतक 50 साल का सूरज कुमार व उसका 27 साल का बेटा रोबिन है.

पुलिस व परिजनों ने बताया कि पहाड़ी बास गांव के शुभम ने गांव की रहने वाली स्नेहा से इसी साल 14 मई को कोर्ट मैरिज की थी. शुभम का बड़ा भाई रोबिन गुडगांवा में फिश एक्वेरियम का काम करता है. शादी के बाद शुभम भी भाई रोबिन के पास रहने चला गया. बुधवार रात रोबिन गुडगांवा से घर आ रहा था. पिता सूरज कुमार उसे चिकानी बस स्टैंड पर बाइक से घर लेकर आ रहा कि रास्ते में पहाड़ी बास में ही घर से करीब 50 मीटर दूर घात लगाकर बैठे स्नेहा के चाचा दयाल कुमार व चार-पांच लोगों ने पिता पुत्र पर लाठी-फर्सी से हमला कर दिया. हमले में दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए.

पढ़ें: लव मैरिज पर युवक को पीटने वाले युवती के परिवार के 2 युवक गिरफ्तार

घटना का पता लगने पर सूरज के परिजन व पुलिस मौके पर पहुंची. दोनों घायलों को राजीव गांधी सामान्य चिकित्सालय लाया गया. जहां चिकित्सकों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया. घटना की रिपोर्ट रोबिन के जीजा पवन कुमार ने सदर थाने में दर्ज कराई है. हत्या के मामले में पुलिस ने चार लोगों को हिरासत में लिया है. एसपी आनंद शर्मा का कहना कि मृतक व हमलावर पड़ोसी हैं. यह घटना बुघवार देर रात की है. हमले में पिता-पुत्र की मौत हुई है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

पढ़ें: राजसमंद में प्रेम विवाह कर घर लौटे युवक पर चाकू से हमला

लव मैरिज से नाराज था दयाल: हत्या का मुख्य आरोपी दयाल कुमार अपनी भतीजी स्नेहा के शुभम से लव मैरिज करने से नाराज था. मृतक के परिजनों का कहना है कि लव मैरिज के बाद लड़की के बयान हो गए थे. लड़की के परिजनों ने उन्हें मारने की धमकी दी थी. इस कारण ही शुभम को गांव नहीं आने देते थे. उसका बड़ा भाई रोबिन गांव आ रहा था. बेटे को लेने के लिए पिता गया था. परिजनों का कहना है कि उन्हें पता नहीं था कि हमलावर उसकी हत्या कर देंगे.

Last Updated : Jun 13, 2024, 11:26 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.