ऊना: जिला ऊना के तहत उपमंडल अंब के मैड़ी में चल रहे होला मोहल्ला में सोमवार को होली पर्व के दिन लैंडस्लाइड हो गया. जिससे पंजाब के दो श्रद्धालुओं की मौत हो गई, जबकि 7 श्रद्धालु घायल हुए हैं. इनमें से तीन को क्षेत्रीय अस्पताल ऊना के लिए रेफर कर दिया है. मृतकों की पहचान पंजाब के फरीदकोट के रहने वाले बिल्ला और बलवीर चंद के रूप में हुई है. पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है.
चरण गंगा में हुई लैंडस्लाइड
सोमवार को होली के मौके पर सुबह करीब 5 बजे अंब के मैड़ी मेला सेक्टर-5 चरण गंगा में श्रद्धालु पवित्र झरने में नहा रहे थे कि इसी दौरान पहाड़ से अचानक लैंडस्लाइड हुई और चार से पांच बड़े-बड़े पत्थर नीचे गिर गए. पहाड़ से पत्थर गिरते देख श्रद्धालुओं में भगदड़ मच गई. हादसे में चरण गंगा में स्नान कर रहे 9 श्रद्धालु जख्मी हो गए. सभी घायलों को इलाज के लिए सिविल अस्पताल अंब लाया गया, जहां दो श्रद्धालुओं की मौत हो गई. जबकि तीन को गंभीर हालत में क्षेत्रीय अस्पताल ऊना के लिए रेफर कर दिया गया है. एएसपी संजीव भाटिया ने बताया कि 'पहाड़ से हुए लैंडस्लाइड के चलते जो श्रद्धालु जख्मी हुए हैं. इनमें से दो की मौत हो गई है जबकि अन्य का उपचार जारी है.'
चरण गंगा में बंद किया स्नान
दुर्घटना के तुरंत बाद प्रशासनिक आदेशों के साथ ही पवित्र चरण गंगा पर श्रद्धालुओं का स्नान बंद कर दिया गया है. डीसी ऊना जतिन लाल ने इस संबंध में पुष्टि करते हुए बताया कि घटना स्तर पर स्थिति सामान्य होने तक पवित्र चरण गंगा में श्रद्धालुओं को स्नान करने की अनुमति नहीं होगी.
हादसे में घायलों की सूची
- गोविंद (उम्र 30) पुत्र देवराज, निवासी बरनाला
- धर्मिन्दर सिंह (उम्र 40) पुत्र जसपाल सिंह, निवासी तरनतारन
- हरपाल सिंह (उम्र 45) पुत्र शेर सिंह, निवासी अमृतसर
- बबलू (उम्र 17) पुत्र लाली, निवासी पिंड बराड़, अमृतसर
- बलवीर सिंह (उम्र 60) पुत्र वाले राम, निवासी जिन्द, हरियाणा
- अंग्रेज सिंह (उम्र 60) पुत्र मंगल सिंह, निवासी भराड़, अमृतसर
- रघुबीर सिंह (उम्र 30) पुत्र बिल्लू सिंह, निवासी रोड़ी कपुरा, फरीदकोट
बलवीर सिंह, अंग्रेज सिंह और रघुबीर सिंह को गंभीर हालत में ऊना के रीजनल अस्पताल में रेफर कर दिया गया है.
'पुलिस ने घटना के संबंध में केस दर्ज करते हुए मामले की जांच शुरू कर दी है. आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है. घटना स्थल पर मौजूद प्रत्यक्षदर्शियों के बयान भी दर्ज किए जाएंगे, ताकि हादसे के असल कारणों पता चल सके.' - राकेश सिंह, एसपी ऊना
हर साल होता है मेले का आयोजन
गौरतलब है कि मैड़ी में हर साल ऐतिहासिक होला मोहल्ला मेले का आयोजन किया जाता है. जिसमें लाखों की संख्या में श्रद्धालु इस क्षेत्र के पवित्र गुरुद्वारा साहिब में अरदास करने के लिए पहुंचते हैं. इसके साथ ही यहां की प्राचीन चरण गंगा में स्नान करना बेहद पवित्र माना जाता है. मेले के अलावा भी पूरे साल इस धार्मिक स्थल पर लाखों की संख्या में श्रद्धालुओं का देश-विदेश से आना-जाना लगा रहता है. जबकि पूर्णिमा के दिन चरण गंगा में स्नान को काफी पवित्र माना जाता है. पूर्णिमा के चलते ही पवित्र चरण गंगा में आज सोमवार को काफी भीड़ थी.
ये भी पढ़ें: होली पर हुड़दंगबाजों की खैर नहीं, शिमला के चप्पे-चप्पे पर पुलिस जवान तैनात