उमरिया: बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में 3 दिनों के अंदर 10 हाथियों की मौत की खबर से प्रदेश सहित पूरे देश में लोग हैरान हैं. लोग जानना चाहते हैं कि ये कैसे हुआ. हाथियों की मौत का कारण का पता लगाने के लिए राज्य से लेकर केंद्र तक की जांच एजेंसियां लगी हुई हैं. वन राज्य मंत्री दिलीप अहिरवार भी घटनाक्रम का जायजा लेने के लिए बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व पहुंचे.
घटना पर बोले वन राज्य मंत्री
घटना का जायजा लेने पहुंचे वन राज्य मंत्री दिलीप अहिरवार ने कहा कि, "घटना की सूचना 29 अक्टूबर को ही मिली थी. तभी मुख्यमंत्री के आदेश के बाद जांच टीम गठित हुई थी. मैं मुख्यमंत्री के निर्देश पर अधिकारियों के साथ यहां आया हूं. मैं खुद पूरे घटनाक्रम का जायजा ले रहा हूं. असल कारण जांच रिपोर्ट आने के बाद ही पता चल पाएगा. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने में 3-4 दिन लग सकते हैं. हम पूरी जांच रिपोर्ट मुख्यमंत्री के समक्ष रखेंगे और सभी पहलुओं पर बात होगी. मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को सख्त निर्देश दिया है. उनका कहना है कि घटना के एक-एक पहलु की जांच की जाएगी. हाथियों की मौत चिंता का विषय है."
इसे भी पढ़ें: हाथियों का कब्रगाह कैसे बना बांधवगढ़, मौतों की वजह कोदो या कोई साजिश? बांधवगढ़ से लगे गांवों में हाथियों का धावा, 3 लोगों को कुचला, 2 की मौत |
हाथियों के हमले में जान गंवाने वालों के लिए जताया दुख
3 दिनों के अंदर जहां 10 हाथियों की मौत हो गई. वहीं, उमरिया में शनिवार को बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व के हाथियों के हमले में 2 लोगों की मौत हो गई. वन राज्य मंत्री ने इस घटना पर शोक व्यक्त किया है. उन्होंने कहा, "मृतकों के परिवार के साथ बहुत दुखत घटना हुई है. सरकार से जो भी मदद हो सकेगी वो हम करेंगे."