Uma Bharti Predicts NDA 450 Seats: मध्यप्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती ने कहा "सत्तारूढ़ राष्ट्रीय डेमोक्रेटिक अलायंस (NDA) लगभग 450 लोकसभा सीटें जीतेगा. हिमालय में अपने प्रवास के पिछले ढाई महीनों में विभिन्न राज्यों के तीर्थयात्रियों और संतों से वह मिलीं, जिन्होंने केवल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बारे में बात की." गौरतलब है कि एग्जिट पोल ने शनिवार को भविष्यवाणी की है कि प्रधानमंत्री मोदी लगातार तीसरी बार सत्ता बरकरार रखेंगे. साथ ही भाजपा के नेतृत्व वाले एनडीए को लोकसभा चुनाव में बड़ा बहुमत मिलने की उम्मीद है.
एग्जिट पोल का ये है केलकुलेशन
इंडिया टुडे-एक्सिस माई इंडिया ने 543 सदस्यीय लोकसभा में भाजपा के नेतृत्व वाले गठबंधन के लिए 361-401 सीटें और विपक्षी इंडिया ब्लॉक के लिए 131-166 सीटों का अनुमान लगाया है. एबीपी-सी वोटर ने सत्तारूढ़ के लिए 353-383 सीटों की भविष्यवाणी की है. गठबंधन और इंडिया ब्लॉक के लिए 152-182 सीटें. टुडेज़ चाणक्य ने बीजेपी को 335 सीटें और एनडीए को 400 सीटें मिलने की भविष्यवाणी की है.
मोदी को अलौकिक व्यक्ति बताया
टाइम्स नाउ-ईटीजी रिसर्च के एग्जिट पोल ने एनडीए और इंडिया ब्लॉक को क्रमश: 358 और 152 सीटें दी हैं. लोकसभा चुनाव में बीजेपी ने अपने गठबंधन के लिए '400 पार' का नारा दिया था. उमा भारती ने अपने एक्स हैंडल पर कहा, ''परसों एग्जिट पोल आए, उनका अनुमान कुछ भी हो, लेकिन मेरा अनुमान साढ़े चार सौ से कम नहीं हो सकता. मोदी जी ने जिस तरह कन्याकुमारी में तप (ध्यान) किया, वह केवल अलौकिक (दिव्य) व्यक्ति ही कर सकता है." बता दें कि उमा भारती इन दिनों गंगा नदी के संरक्षण के लिए काम कर रही हैं. भारती ने कहा "पीएम मोदी ने गंगा की तुलना अपनी मां से की है, जिससे उनका विश्वास मजबूत हुआ है कि उनका सपना (नदी संरक्षण का) पूरा होगा."