ETV Bharat / state

ज्योतिरादित्य के लिए रण में लौटी उमा, बोलीं- सिंधिया को देखती थी ललचाई नजरों से - Uma Bharti Campaigning For Scindia

एमपी की सियासत से दूरी बना चुकी पूर्व सीएम उमा भारती अचानक एमपी में चुनाव प्रचार करती नजर आईं. गंगोत्री से लौटी उमा भारती सीधे बीजेपी प्रत्याशी ज्योतिरादित्य सिंधिया के समर्थन में प्रचार करने शिवपुरी पहुंची. इस दौरान उन्होंने सिंधिया परिवार और ज्योतिरादित्य को लेकर दिलचस्प बातें की.

UMA BHARTI CAMPAIGNING FOR SCINDIA
ज्योतिरादित्य के लिए रण में लौटी उमा, बोलीं- सिंधिया को देखती थी ललचाई नजरों से
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : May 1, 2024, 6:17 PM IST

Updated : May 1, 2024, 11:01 PM IST

ज्योतिरादित्य के लिए रण में लौटी उमा

भोपाल। 2024 के लोकसभा चुनाव के बीच में तीर्थाटन पर रहीं उमा भारती ने चुनाव प्रचार की शुरुआत आखिर ज्योतिरादित्य सिंधिया के इलाके से ही क्यों की. क्या वजह है दूसरे चरण के मतदान के बाद जब उमा भारती ने प्रचार शुरु किया तो, उसके लिए पहले सिंधिया की टेरीटरी को ही चुनाव प्रचार के लिए चुना. क्या राजमाता विजयाराजे सिंधिया का कर्ज उतार रही हैं साध्वी उमा भारती. उमा भारती खुद कई मंचों से कह चुकी हैं कि उनके राजनीति में आने की राह बनाने वालों में राजमाता विजयाराजे सिंधिया की भूमिका सबसे महत्वपूर्ण थी.

सिंधिया के चुनाव प्रचार में पहुंची उमा भारती ने फिर दोहराया कि जनसंघ के बाद बीजेपी को मजबूत करने में राजमाता की भूमिका अहम थी. उन्होंने सिंधिया को लेकर मंच से कहा कि 'मैं इन्हें हमेशा ललचाई नजरों से देखती थी. असल में इनके गुण संस्कार सब बीजेपी के थे.'

रण में लौटी उमा, सिंधिया के प्रचार से क्यों हुई शुरुआत

लोकसभा चुनाव के पहले और दूसरे चरण में चुनाव प्रचार से पूरी तरह दूरी बनाकर रखने वाली पूर्व सीएम उमा भारती जब गंगोत्री से लौटी तो उन्होंने एमपी में बीजेपी के पक्ष में प्रचार की शुरुआत की. जिसके लिए उन्होंने सिंधिया के लोकसभा क्षेत्र गुना शिवपुरी को चुना. उमा भारती ने जो लोकसभा चुनाव में प्रचार में खाता खोला तो, पहली जनसभा ज्योतिरादित्य सिंधिया के समर्थन में पिछोर शिवपुरी में की. पिछोर इलाके से प्रीतम सिंह लोधी विधायक हैं. ये इलाका लोधी वोटर बाहुल्य भी है. लिहाजा यहां पर उमा भारती की जनसभा रखी गई.

उमा भारती ने बताया कि जनसंघ से बीजेपी की यात्रा में इस पार्टी को शक्ति देने में राजमाता विजयराजे सिंधिया की क्या भूमिका थी. उन्होंने कहा कि कुशाभाऊ ठाकरे ने जनसंघ को सींचा था, लेकिन बीजेपी को शक्ति राजमाता विजयाराजे सिंधिया से मिली. उमा भारती ने वो प्रसंग भी सुनाया कि किस तरह से सात विधायकों के नाम लेकर राजमाता राजभवन पैदल गईं थीं. उन्होंने कांग्रेस की सरकार गिरा दी थी. उमा भारती ने कहा कि बिल्कुल अम्मा के पोते को भी वही संस्कार मिले हैं. उन्होंने भी कांग्रेस के भ्रष्टाचार और वादाखिलाफी के खिलाफ खड़े होने में एक मिनिट नहीं लगाया.'

यहां पढ़ें...

पहली बार प्रचार में उतरेंगी उमा भारती, सिंधिया के समर्थन में शिवपुरी में मेगा रोड शो

चुनाव प्रचार के दौरान ज्योतिरादित्य सिंधिया के बेटे महाआर्यमन का अनोखा अंदाज

क्यों बोली उमा मैं सिंधिया को ललचाई नजरों से देखती थी

उमा भारती ने पिछोर की जनसभा में कहा कि मैं ज्योतिररादित्य सिंधिया को हमेशा ललचाई नजरों से देखती थी. उन्होंने कहा कि 'चूंकि संधिया में सारे संस्कार बीजेपी वाले थे. लिहाजा मुझे हमेशा लगता था कि इन्हें भाजपा में होना चाहिए. उमा ने कहा कि मुझे पता था कि ये बीजेपी के लिए ही बने हैं और देखिए वे बीजेपी में आ गए. दादी के संस्कार मिले तो बिल्कुल उसी अंदाज में आए. जिस अंदाज में अम्मा कांग्रेस से निकलीं थीं.'

ज्योतिरादित्य के लिए रण में लौटी उमा

भोपाल। 2024 के लोकसभा चुनाव के बीच में तीर्थाटन पर रहीं उमा भारती ने चुनाव प्रचार की शुरुआत आखिर ज्योतिरादित्य सिंधिया के इलाके से ही क्यों की. क्या वजह है दूसरे चरण के मतदान के बाद जब उमा भारती ने प्रचार शुरु किया तो, उसके लिए पहले सिंधिया की टेरीटरी को ही चुनाव प्रचार के लिए चुना. क्या राजमाता विजयाराजे सिंधिया का कर्ज उतार रही हैं साध्वी उमा भारती. उमा भारती खुद कई मंचों से कह चुकी हैं कि उनके राजनीति में आने की राह बनाने वालों में राजमाता विजयाराजे सिंधिया की भूमिका सबसे महत्वपूर्ण थी.

सिंधिया के चुनाव प्रचार में पहुंची उमा भारती ने फिर दोहराया कि जनसंघ के बाद बीजेपी को मजबूत करने में राजमाता की भूमिका अहम थी. उन्होंने सिंधिया को लेकर मंच से कहा कि 'मैं इन्हें हमेशा ललचाई नजरों से देखती थी. असल में इनके गुण संस्कार सब बीजेपी के थे.'

रण में लौटी उमा, सिंधिया के प्रचार से क्यों हुई शुरुआत

लोकसभा चुनाव के पहले और दूसरे चरण में चुनाव प्रचार से पूरी तरह दूरी बनाकर रखने वाली पूर्व सीएम उमा भारती जब गंगोत्री से लौटी तो उन्होंने एमपी में बीजेपी के पक्ष में प्रचार की शुरुआत की. जिसके लिए उन्होंने सिंधिया के लोकसभा क्षेत्र गुना शिवपुरी को चुना. उमा भारती ने जो लोकसभा चुनाव में प्रचार में खाता खोला तो, पहली जनसभा ज्योतिरादित्य सिंधिया के समर्थन में पिछोर शिवपुरी में की. पिछोर इलाके से प्रीतम सिंह लोधी विधायक हैं. ये इलाका लोधी वोटर बाहुल्य भी है. लिहाजा यहां पर उमा भारती की जनसभा रखी गई.

उमा भारती ने बताया कि जनसंघ से बीजेपी की यात्रा में इस पार्टी को शक्ति देने में राजमाता विजयराजे सिंधिया की क्या भूमिका थी. उन्होंने कहा कि कुशाभाऊ ठाकरे ने जनसंघ को सींचा था, लेकिन बीजेपी को शक्ति राजमाता विजयाराजे सिंधिया से मिली. उमा भारती ने वो प्रसंग भी सुनाया कि किस तरह से सात विधायकों के नाम लेकर राजमाता राजभवन पैदल गईं थीं. उन्होंने कांग्रेस की सरकार गिरा दी थी. उमा भारती ने कहा कि बिल्कुल अम्मा के पोते को भी वही संस्कार मिले हैं. उन्होंने भी कांग्रेस के भ्रष्टाचार और वादाखिलाफी के खिलाफ खड़े होने में एक मिनिट नहीं लगाया.'

यहां पढ़ें...

पहली बार प्रचार में उतरेंगी उमा भारती, सिंधिया के समर्थन में शिवपुरी में मेगा रोड शो

चुनाव प्रचार के दौरान ज्योतिरादित्य सिंधिया के बेटे महाआर्यमन का अनोखा अंदाज

क्यों बोली उमा मैं सिंधिया को ललचाई नजरों से देखती थी

उमा भारती ने पिछोर की जनसभा में कहा कि मैं ज्योतिररादित्य सिंधिया को हमेशा ललचाई नजरों से देखती थी. उन्होंने कहा कि 'चूंकि संधिया में सारे संस्कार बीजेपी वाले थे. लिहाजा मुझे हमेशा लगता था कि इन्हें भाजपा में होना चाहिए. उमा ने कहा कि मुझे पता था कि ये बीजेपी के लिए ही बने हैं और देखिए वे बीजेपी में आ गए. दादी के संस्कार मिले तो बिल्कुल उसी अंदाज में आए. जिस अंदाज में अम्मा कांग्रेस से निकलीं थीं.'

Last Updated : May 1, 2024, 11:01 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.