ETV Bharat / state

लोक सेवा आयोग ने निकाली 14 पदों पर भर्ती, जल्द करें आवेदन - Uttarakhand Government Jobs

Uttarakhand Public Service Commission उत्तराखंड लोक सेवा आयोग ने नौकरी के लिए भर्ती निकाली है. इसके लिए युवाओं को आवेदन ऑनलाइन करना होगा.यूकेपीएससी द्वारा विधि-विज्ञान प्रयोगशाला में 14 अलग-अलग पदों पर भर्तियां निकाली गई हैं. वहीं आवेदन के लिए अंतिम तिथि 26 मार्च रखी गई है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Mar 6, 2024, 2:11 PM IST

देहरादून: यदि आप सरकार नौकरी की तलाश कर रहे हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है. जिससे आप अपने भविष्य को सुरक्षित कर सकते हैं. उत्तराखंड लोक सेवा आयोग की तरफ से विधि-विज्ञान प्रयोगशाला में 14 अलग-अलग पदों पर भर्तियां निकाली गई हैं. इच्छुक युवा जल्द से जल्द प्रक्रिया पूरी करके अपने फार्म भर सकते हैं. लोक सेवा आयोग के मुताबिक अभ्यर्थी 26 मार्च तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं, उसके बाद आवेदन स्वीकार नहीं किया जाएगा.ज्यादा जानकारी युवा आयोग की वेबसाइट पर जाकर प्राप्त कर सकते हैं.

अलग-अलग पदों पर निकाल गई भर्तियां: उत्तराखंड लोक सेवा आयोग के सचिव अवधेश कुमार की मानें तो विधि विज्ञान प्रयोगशाला के ज्येष्ठ वैज्ञानिक सहित 14 अलग-अलग पदों पर सीधी भर्ती निकली है. अभ्यर्थियों को विज्ञप्ति के माध्यम से यह बता दिया गया है कि 26 मार्च तक लोकसभा आयोग की वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है. आवेदन भरने के दौरान तमाम उन प्रक्रिया को पूरा करना आवश्यक है जो जो फॉर्म में मांगी गई है. जैसे शैक्षिक योग्यता प्रमाण पत्र, अनुभव प्रमाण पत्र और उससे जुड़े अन्य सभी कागजात अपलोड करने होंगे.

असिस्टेंट प्रोफेसर पदों पर भी निकली भर्ती: इसके साथ ही आयोग की ओर से असिस्टेंट प्रोफेसर राजकीय महाविद्यालय चयन 2021 के तहत असिस्टेंट प्रोफेसर वनस्पति विज्ञान और असिस्टेंट प्रोफेसर भूगोल साक्षात्कार के लिए भी अभ्यर्थी आवेदन कर पाएंगे. इन पदों पर अभ्यर्थियों की संख्या निर्धारित पद के सापेक्ष दो गुने से कम होने के कारण मेरिट के आधार पर श्रेणीवार, उप श्रेणीवार अतिरिक्त अभ्यर्थियों को औपबंधिक रूप से शॉर्टलिस्ट किया जाएगा.

पढ़ें-

देहरादून: यदि आप सरकार नौकरी की तलाश कर रहे हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है. जिससे आप अपने भविष्य को सुरक्षित कर सकते हैं. उत्तराखंड लोक सेवा आयोग की तरफ से विधि-विज्ञान प्रयोगशाला में 14 अलग-अलग पदों पर भर्तियां निकाली गई हैं. इच्छुक युवा जल्द से जल्द प्रक्रिया पूरी करके अपने फार्म भर सकते हैं. लोक सेवा आयोग के मुताबिक अभ्यर्थी 26 मार्च तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं, उसके बाद आवेदन स्वीकार नहीं किया जाएगा.ज्यादा जानकारी युवा आयोग की वेबसाइट पर जाकर प्राप्त कर सकते हैं.

अलग-अलग पदों पर निकाल गई भर्तियां: उत्तराखंड लोक सेवा आयोग के सचिव अवधेश कुमार की मानें तो विधि विज्ञान प्रयोगशाला के ज्येष्ठ वैज्ञानिक सहित 14 अलग-अलग पदों पर सीधी भर्ती निकली है. अभ्यर्थियों को विज्ञप्ति के माध्यम से यह बता दिया गया है कि 26 मार्च तक लोकसभा आयोग की वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है. आवेदन भरने के दौरान तमाम उन प्रक्रिया को पूरा करना आवश्यक है जो जो फॉर्म में मांगी गई है. जैसे शैक्षिक योग्यता प्रमाण पत्र, अनुभव प्रमाण पत्र और उससे जुड़े अन्य सभी कागजात अपलोड करने होंगे.

असिस्टेंट प्रोफेसर पदों पर भी निकली भर्ती: इसके साथ ही आयोग की ओर से असिस्टेंट प्रोफेसर राजकीय महाविद्यालय चयन 2021 के तहत असिस्टेंट प्रोफेसर वनस्पति विज्ञान और असिस्टेंट प्रोफेसर भूगोल साक्षात्कार के लिए भी अभ्यर्थी आवेदन कर पाएंगे. इन पदों पर अभ्यर्थियों की संख्या निर्धारित पद के सापेक्ष दो गुने से कम होने के कारण मेरिट के आधार पर श्रेणीवार, उप श्रेणीवार अतिरिक्त अभ्यर्थियों को औपबंधिक रूप से शॉर्टलिस्ट किया जाएगा.

पढ़ें-

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.