ETV Bharat / state

अल्मोड़ा लोकसभा सीट पर यूकेडी ने उपपा को दिया समर्थन, क्षेत्रीय अस्मिता बचाने की कही बात - UKD supported Uppa - UKD SUPPORTED UPPA

UKD supported Uppa, Almora Lok Sabha seat अल्मोड़ा लोकसभा सीट पर यूकेडी ने उपपा को समर्थन दे दिया है. उपपा केंद्रीय अध्यक्ष पीसी तिवारी नेे उत्तराखंड क्रांति दल का आभार जताया. उन्होंने कहा क्षेत्रिय पार्टियों के एक मंच पर आने से क्षेत्रियता और क्षेत्र की अस्मिता को बचाया जा सकेगा.

Etv Bharat
अल्मोड़ा लोकसभा सीट पर यूकेडी ने उपपा को दिया समर्थन
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Apr 4, 2024, 9:32 PM IST

अल्मोड़ा: अल्मोड़ा लोक सभा सीट पर उत्तराखंड परिवर्तन पार्टी की प्रत्याशी को उत्तराखंड क्रांति दल ने समर्थन दिया है. यूकेडी के पूर्व केंद्रीय अध्यक्ष काशी सिंह एरी ने अल्मोड़ा में उत्तराखंड परिर्वतन पार्टी के अध्यक्ष पीसी तिवारी की ओर से बुलाई गई पत्रकार वार्ता में उपपा की प्रत्याशी को कर्मठ एवं जुझारू प्रत्याशी बताते हुए समर्थन किए जाने की घोषणा की है.

लाेक सभा चुनाव में उत्तराखंड क्रांति दल के पूर्व केंद्रीय अध्यक्ष काशी सिंह एरी ने कहा इस चुनाव में हमने अपना प्रत्याशी खड़ा किया था, लेकिन, चुनाव आयोग एवं प्रशासन की खामियों की वजह से उसे निर्दलीय प्रत्याशी घोषित कर दिया गया. जिसके बाद निर्णय लिया गया कि अब चुनाव लड़ने से कोई फायदा नहीं है. पार्टी ने फैसला किया कि अल्मोड़ा सीट पर जो क्षेत्रीय ताकत है उसके प्रत्याशी को समर्थन दिया जाएगा. उन्होंने कहा राष्ट्रीय दलों की कार्यप्रणाली में क्षेत्रियता और उसकी अस्मिता को खत्म करने वाली रही हैं. पहले कांग्रेस करती थी आज भाजपा यह कर रही है. ऐसी स्थिति में सभी क्षेत्रीय ताकतों का एकजुट होना और क्षेत्रीय अस्मिता की रक्षा के लिए मुहिम चलाना आवश्यक हो गया है.

उन्होंने कहा हम सख्त भू कानून बनाने, मूल निवास प्रमाण पत्र, अंकिता हत्याकांड, गैरसैण राजधानी व बेरोजगारी आदि मुद्​दों के साथ इस चुनाव में जनता के बीच जाएंगे. उपपा की प्रत्याशी किरन आर्या ने कहा यह बहुत अच्छा है कि उत्तराखंड क्रांति दल ने समर्थन दिया है. इससे क्षेत्रीय पार्टियों की एकजुटता सामने आ रही है. उन्होंने कहा इस चुनाव में बेरोजगारी सबसे बड़ा मुद्दा है. उत्तराखंड बनने के 24 वर्षो में भाजपा और कांग्रेस ने उत्तराखंड को पीछे धकेल दिया है. ठेका प्रथा को बढ़ावा सहित भूमाफियाओं को संरक्षण दिया जा रहा है. वर्तमान में चल रही सरकार बड़े बडे़ पूजीपतियों की सरकार है. हम एक विकल्प के रुप में जनता के सामने खडे़ हैं. आशा है कि जनता हमें विकल्प के रुप में देखेगी.

पढ़ें-उत्तराखंड चारधाम यात्रा 2024, ग्रीन कार्ड बनाने की प्रक्रिया शुरू, ऐसे करें आवेदन

अल्मोड़ा: अल्मोड़ा लोक सभा सीट पर उत्तराखंड परिवर्तन पार्टी की प्रत्याशी को उत्तराखंड क्रांति दल ने समर्थन दिया है. यूकेडी के पूर्व केंद्रीय अध्यक्ष काशी सिंह एरी ने अल्मोड़ा में उत्तराखंड परिर्वतन पार्टी के अध्यक्ष पीसी तिवारी की ओर से बुलाई गई पत्रकार वार्ता में उपपा की प्रत्याशी को कर्मठ एवं जुझारू प्रत्याशी बताते हुए समर्थन किए जाने की घोषणा की है.

लाेक सभा चुनाव में उत्तराखंड क्रांति दल के पूर्व केंद्रीय अध्यक्ष काशी सिंह एरी ने कहा इस चुनाव में हमने अपना प्रत्याशी खड़ा किया था, लेकिन, चुनाव आयोग एवं प्रशासन की खामियों की वजह से उसे निर्दलीय प्रत्याशी घोषित कर दिया गया. जिसके बाद निर्णय लिया गया कि अब चुनाव लड़ने से कोई फायदा नहीं है. पार्टी ने फैसला किया कि अल्मोड़ा सीट पर जो क्षेत्रीय ताकत है उसके प्रत्याशी को समर्थन दिया जाएगा. उन्होंने कहा राष्ट्रीय दलों की कार्यप्रणाली में क्षेत्रियता और उसकी अस्मिता को खत्म करने वाली रही हैं. पहले कांग्रेस करती थी आज भाजपा यह कर रही है. ऐसी स्थिति में सभी क्षेत्रीय ताकतों का एकजुट होना और क्षेत्रीय अस्मिता की रक्षा के लिए मुहिम चलाना आवश्यक हो गया है.

उन्होंने कहा हम सख्त भू कानून बनाने, मूल निवास प्रमाण पत्र, अंकिता हत्याकांड, गैरसैण राजधानी व बेरोजगारी आदि मुद्​दों के साथ इस चुनाव में जनता के बीच जाएंगे. उपपा की प्रत्याशी किरन आर्या ने कहा यह बहुत अच्छा है कि उत्तराखंड क्रांति दल ने समर्थन दिया है. इससे क्षेत्रीय पार्टियों की एकजुटता सामने आ रही है. उन्होंने कहा इस चुनाव में बेरोजगारी सबसे बड़ा मुद्दा है. उत्तराखंड बनने के 24 वर्षो में भाजपा और कांग्रेस ने उत्तराखंड को पीछे धकेल दिया है. ठेका प्रथा को बढ़ावा सहित भूमाफियाओं को संरक्षण दिया जा रहा है. वर्तमान में चल रही सरकार बड़े बडे़ पूजीपतियों की सरकार है. हम एक विकल्प के रुप में जनता के सामने खडे़ हैं. आशा है कि जनता हमें विकल्प के रुप में देखेगी.

पढ़ें-उत्तराखंड चारधाम यात्रा 2024, ग्रीन कार्ड बनाने की प्रक्रिया शुरू, ऐसे करें आवेदन

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.