उज्जैन. जिला मुख्यालय से 80 किलोमीटर दूर खाचरोद तहसील से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. यहां के गांव ऊंचाहेड़ा में खेत में काम कर रहे किसान मदन सिंह पर जंगली सुअरों ने अचानक हमला कर दिया. इस हमले में किसान बुरी तरह से घायल हो गया. किसान की चीख पुकार सुनकर खेतों में काम कर रहे दूसरे किसान वहां पहुंचे लेकिन तब तक सुअर वहां से भाग चुके थे. वहीं गंभीर अवस्था में मदन सिंह को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
जंगली सुअरों के आतंक से दहशत में ग्रामीण
जानकारी के मुताबिक किसान मदन सिंह अपने खेत में अकेले काम कर रहे थे. इसी दौरान जंगली सुअरों के झुंड ने हमला कर दिया. किसान ने काफी देर तक सुअरों के हमले का संघर्ष किया, जिस दौरान उनका काफी खून भी बह गया. मदद के लिए पहुंचे ग्रामीणों ने जैसे-तैसे मदन सिंह को उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया. वहीं जंगली सुअरों की वजह से गांव में दहशत का माहौल बना हुआ है.
Read more - बांधवगढ़ से सटे गांवों में बाघ की एंट्री रोकने के लिए रिजर्व प्रबंधन ने किया ये बड़ा फैसला सिंगर शहनाज अख्तर ने किए महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग के दर्शन, बाबा महाकाल को सुनाया नया गीत |
खेत तक कैसे पहुंचे जंगली सुअर?
उज्जैन जिले की खाचरोद तहसील में जंगली सुअर के हमले की इस घटना ने कई गांवों में दहशत फैला दी है. ग्रामीण ये सोचकर परेशान हैं कि अचानक खेतों में इतने जंगली सुअर कहां से आ गए? ग्रामीणों का कहना है कि ये इस तरह की पहली घटना है. वहीं ग्रामीणों ने वन विभाग को इस पूरी घटना की सूचना दी, जिसके बाद सुअरों को पकड़ने के लिए पिंजरे लगाए गए हैं.