उज्जैन: उड़ीसा जगन्नाथ पुरी के सांसद और भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा बुधवार को बाबा महाकाल मंदिर पहुंचे. यहां उन्होंने गर्भगृह से बाबा महाकाल की विशेष पूजा अर्चना की. महाकाल बाबा की पूजा के बाद नंदी हाल में बैठकर उन्होंने भोलेनाथ की आराधना की. इसके बाद उन्होंने नंदी के कान में अपनी मनोकामना मांगी.
बाबा महाकाल की विशेष पूजा अर्चना की
भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा अचानक बाबा महाकाल के दरबार में पहुंचे. यहां उन्होंने गर्भगृह में महाकाल की विशेष पूजा अर्चना की. इस विशेष पूजा को पुजारी अजय शर्मा, प्रदीप गुरू और यश शर्मा ने संपन्न करवाया. पूजा के बाद संबित पात्रा ने नंदी हॉल में ध्यान लगाकर भगवान महाकाल से भाजपा की प्रचंड जीत के लिए प्रार्थना भी की.
- गजेन्द्र शेखावत महाकाल दरबार में आए मन्नत लेकर, केन्द्रीय मंत्री ने कहा मिली नई ऊंचाई
- महाकाल लड्डू प्रसाद पैकेट की नई डिजाइन फाइनल, मंदिर शिखर की फोटो हटी
चुनावी जीत के लिए मनोकामना
ऐसा माना जा रहा है कि बीजेपी की जीत की कामना के लिए संबित पात्रा उज्जैन पहुंचे थे. बता दें कि बुधवार को महाराष्ट्र, झारखंड विधानसभा समेत उत्तर प्रदेश में उपचुनाव के लिए वोटिंग हुई है. बाबा महाकाल की पूजा के बाद उन्होंने नंदी के कान में अपनी मनोकामना मांगी. कहा जा रहा है कि उन्होंने बाबा महाकाल से बीजेपी के जीत की मनोकामना की है. उनका यह दौरा भाजपा के लिए आध्यात्मिक समर्थन जुटाने की एक विशेष पहल के रूप में देखा जा रहा है. महाकाल प्रबंधन समिति की ओर से भगवान महाकाल की तस्वीर और प्रसाद देकर सम्मान किया गया.