उज्जैन: मध्य प्रदेश का उज्जैन जिला महाकाल नगरी के लेकर वैसे ही चर्चा में रहता है. वहीं एक बार फिर विक्रमादित्य की नगरी उज्जैन राष्ट्रीय स्तर पर अपनी छाप छोड़ने में कामयाब हुआ है. इस बार शहर के विक्रम उद्योगपुरी ने देश के सबसे स्वच्छ औद्योगिक पार्क का खिताब अपने नाम किया है. यह सम्मान उद्योग क्षेत्र में स्वच्छता और पर्यावरणीय स्थिरता को लेकर किए गए उत्कृष्ट प्रयासों के लिए दिया गया है.
उज्जैन विक्रम उद्योगपुरी-देश का सबसे स्वच्छ औद्योगिक पार्क
फिक्की द्वारा सम्मानित
18 राज्यों के 140 औद्योगिक पार्कों में से चयन
स्वच्छ भारत अभियान का हिस्सा
पीयूष गोयल ने दिया पुरस्कार
उज्जैन-देवास रोड पर स्थित विक्रम उद्योगपुरी ने हाल ही में 'स्वच्छ औद्योगिक पार्क' का प्रतिष्ठित खिताब जीता है. यह सम्मान देश के प्रमुख औद्योगिक संगठनों में से एक फिक्की (एफआईसीसीआई) (फेडरेशन ऑफ इंडियन चैंबर्स ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री) द्वारा प्रदान किया गया है. दिल्ली में आयोजित समारोह में केंद्रीय वाणिज्य और उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने इस पुरस्कार को सौंपा है. मध्य प्रदेश औद्योगिक विकास निगम (एमपीआईडीसी) के कार्यकारी निदेशक राजेश राठौड़ ने विक्रम उद्योगपुरी की ओर से यह सम्मान प्राप्त किया.
उज्जैन का उद्योगपुरी बना सबसे स्वच्छ पार्क
एमपीआईडीसी के कार्यकारी निदेशक राजेश राठौड़ ने कहा कि "यह सिर्फ उज्जैन के लिए नहीं, बल्कि पूरे मध्य प्रदेश के लिए गर्व की बात है. इस उपलब्धि से हम औद्योगिक स्वच्छता और पर्यावरणीय जागरूकता को और बढ़ावा देंगे. इस अभियान के तहत देशभर के 18 राज्यों के औद्योगिक विकास निगमों से 140 औद्योगिक पार्कों ने पुरस्कार के लिए आवेदन किया था. फिक्की की टीम ने स्क्रीनिंग और मूल्यांकन के बाद साइट निरीक्षण किया. अंत में विक्रम उद्योगपुरी को इस प्रतिष्ठित सम्मान के लिए चुना.'
- देश का सबसे स्वच्छ शहर कैसे बना इंदौर? 42 देशों के प्रतिनिधि समझने को व्याकुल
- जादूगर इंदौर, 1 लाख घरों की छत पर पानी की खेती, दिल्ली बुला राष्ट्रपति ने दिया नेशनल अवॉर्ड
फिक्की ने शुरू की यह पहल
फिक्की ने यह पहल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 'स्वच्छ भारत अभियान' के तहत शुरू की थी. इसका उद्देश्य देश के औद्योगिक क्षेत्रों में स्वच्छता और पर्यावरणीय स्थिरता को बढ़ावा देना है. बता दें फिक्की भारत में स्थित एक गैर सरकारी व्यापार संघ और वकालात का समूह है. इंदौर के बाद अब उज्जैन भी औद्योगिक विकास और स्वच्छता के मामले में राष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बना रहा है. विक्रम उद्योगपुरी को मिले इस सम्मान ने उज्जैन को एक आदर्श औद्योगिक क्षेत्र के रूप में स्थापित करने का मार्ग प्रशस्त किया है.