उज्जैन: बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे लगातार अत्याचार और उनकी हत्या के खिलाफ पूरे देश में आक्रोश का माहौल है. इस अत्याचार के विरोध में उज्जैन के प्रसिद्ध संत श्री श्री 1008 योगी पीर रामनाथ जी महाराज के नेतृत्व में एक विशेष धार्मिक अनुष्ठान आयोजित किया गया. इस अनुष्ठान में हिंदुओं पर हुए हमलों में मृत बहन-बेटियों की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना व तर्पण किया गया. इसके अवाला बाबा महाकाल से हिंदूओं की सुरक्षा की कामना की है.
मृतकों की आत्मा की शांति के लिए किया तर्पण
उज्जैन में संत श्री श्री 1008 योगी पीर रामनाथ जी महाराज के द्वारा 111 ब्राह्मण बटुक और वैदिक विद्वानों के साथ मिलकर तर्पण, विष्णु पूजन और संत ब्राह्मण श्रद्धांजलि अर्पित की गई. इस धार्मिक आयोजन में अकाल मृत्यु हर्ता भगवान महाकाल और माँ बगलामुखी से विशेष प्रार्थना की गई कि बांग्लादेश में हो रहे उपद्रव शांत हों और वहां के हिंदुओं की रक्षा हो सके.
बांग्लादेश में शांति के लिए की कामना
संत रामनाथ जी महाराज ने बताया कि "यह आयोजन न केवल बांग्लादेश में हो रहे अत्याचार के विरोध में था, बल्कि उन निर्दोष हिंदुओं की आत्मा की शांति के लिए भी था. जिन्होंने इस हिंसा में अपनी जान गंवाई." बता दें कि, बांग्लादेश में हो रहे अत्याचारों के विरोध में देश भर में आक्रोश देखने को मिल रहा है. वहीं उज्जैन में हुए इस धार्मिक आयोजन से यह संदेश दिया गया, कि हिंदू समाज अपने भाइयों और बहनों के साथ खड़ा है. इस अनुष्ठान के माध्यम से संत रामनाथ जी महाराज ने भगवान महाकाल और माँ बगलामुखी से प्रार्थना की है, कि वे बांग्लादेश में हो रहे इस हिंसा को समाप्त करें और वहां के हिंदुओं को सुरक्षा प्रदान करें.