उज्जैन: गुरुवार की रात गश्त के दौरान पुलिस आरक्षक पर हमला करने वाले तीन बदमाशों को पकड़ने गई पुलिस टीम की बदमाशों से मुठभेड़ हो गई. इस दौरान पुलिस ने जवाबी फायरिंग में एक आरोपी महेश लोधी को शॉट एनकाउंटर में गोली मारी. गोली लगने से आरोपी घायल हो गया. वहीं दूसरा बदमाश भागने के दौरान गिरकर घायल हो गया है. पुलिस ने घायल अवस्था में बदमाश को अस्पताल में भर्ती कराया गया. वहीं तीसरा आरोपी पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया.
बादमाशों और पुलिस टीम में हुई मुठभेड़
उज्जैन के माधव नगर क्षेत्र में गुरुवार की रात आरक्षक अजय जाटव बाइक से गस्त कर रहे थे. इस दौरान आरोपियों ने उनको रोककर मारपीट की और चाकू मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया था. इस मामले में कार्रवाई करते हुए पुलिस आरोपियों को पकड़ने गई थी, तभी रतलाम खरवा निवासी मुख्य आरोपी महेश लोधी ने पुलिस पर फायर कर किया. जवाबी फायरिंग में पुलिस ने आरोपी के पैर में गोली मारकर घायल कर दिया. वहीं मुठभेड़ में नीलगंगा टीआई विवेक कनोडिया भी घायल हो गए. पुलिस ने दूसरे आरोपी राहुल को गिरफ्तार कर लिया, लेकिन तीसरा आरोपी शिवा फरार हो गया. पुलिस शिवा की तलाश कर रही है.
यहां पढ़ें... रीवा में नाबालिग ने गंदे वीडियो देखकर छोटी बहन को बनाया हवस का शिकार, मां के सामने गला घोंटा भाजपा नेता ने जमकर काटा गदर, ढाबे पर की मारपीट और तोड़फोड़, हवाई फायर कर फैलाई दहशत |
फरार आरोपी की तलाश जारी
बदमाशों से मुठभेड़ में घायल पुलिसकर्मी को तत्काल निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां उनकी हालत अब स्थिर है. घटना के बाद आईजी और एसपी सहित बड़ी संख्या में पुलिस बल मौके पर पहुंचा और फरार आरोपी की तलाश शुरू कर दी. बता दें कि पुलिस अधीक्षक प्रदीप शर्मा ने आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए ₹30,000 का इनाम घोषित किया था. वहीं फरार आरोपी शिवा राजस्थान निवासी बताया जा रहा है. उसकी तलाश जारी है. एसपी प्रदीप शर्मा ने बताया कि, ''कुछ बदमाशों ने पुलिस पर हमला किया था. उन बदमाशों को पुलिस पकड़ने गई थी. इसी दौरान पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़ हुई और एक बदमाश का शॉर्ट एनकाउंटर कर दिया.''