उज्जैन। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के पिता पूनमचंद यादव का मंगलवार को निधन हो गया. निधन की खबर मिलते ही पूरे राज्य में शोक की लहर दौड़ गई. शोक संवेदनाएं व्यक्त करने के लिए बुधवार को उज्जैन में सीएम निवास पर बड़ी संख्या में लोग पहुंचे. बुधवार को अंतिम संस्कार हुआ. आज गुरुवार सुबह शिप्रा नदी में अस्थि विसर्जन संपन्न हुआ. मुख्यमंत्री ने अपने परिवार के साथ अस्थियों को प्रवाहित किया.
उठावना कार्यक्रम शाम को 4 बजे
मुख्यमंत्री के पिता के निधन पर केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह, पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ और दिग्विजय सिंह ने भी शोक व्यक्त किया है. मुख्यमंत्री के पिता की अंतिम यात्रा में कई वीवीआईपी और राज्य के प्रमुख नेता शामिल हुए, जिनमें कर्नाटक के राज्यपाल थावरचंद गहलोत, विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर और अन्य वरिष्ठ नेता शामिल रहे. गुरुवार शाम 4 बजे से 6 बजे तक चलित उठावना कार्यक्रम होगा.
ALSO READ: मुख्यमंत्री मोहन यादव के पिता का निधन, 100 साल की उम्र में पूनमचंद यादव ने ली अंतिम सांस पंचतत्व में विलीन हुए मोहन यादव के पिता, सीएम बेटे सहित राजनीतिक हस्तियों ने नम आंखों से दी विदाई |
आज के कार्यक्रमों में वीसी के माध्यम से जुड़ेंगे सीएम
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव गुरुवार दोपहर होने वाले कार्यक्रम में वीसी के माध्यम से सीआईडीसी, आईसीसी से जुड़ेंगे. दोपहर 2 बजे शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय माधवनगर में आयोजित शिक्षक सम्मान समारोह में मुख्यमंत्री शामिल होंगे. बता दें कि मोहन यादव के पिता पूनमचंद यादव का अस्पताल में इलाज चल रहा था. उन्होंने 100 साल की उम्र में इस दुनिया से विदाई ली. उज्जैन के एक अस्पताल में वह पिछले कई दिनों से भर्ती थे. जहां उनका इलाज चल रहा था. सोमवार को केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया भी अस्पताल पहुंचे थे.