ETV Bharat / state

नए साल पर महाकाल भस्म आरती की ऑनलाइन टिकट बंद, बड़ी वजह आई सामने - BHASMA AARTI ONLINE BOOKING CLOSED

नए साल पर भक्तों की भीड़ को देखते हुए भस्म आरती दर्शन की ऑनलाइन टिकट 26 दिसंबर से 2 जनवरी तक के लिए बंद.

BHASMA AARTI ONLINE BOOKING CLOSED
महाकाल भस्म आरती की ऑनलाइन टिकट (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Dec 6, 2024, 12:23 PM IST

उज्जैन: महाकाल मंदिर की भस्म आरती को लेकर बड़ा अपडेट आया है. साल के आखिरी सप्ताह 26 दिसंबर 2024 से 2 जनवरी 2025 तक भस्म आरती के लिए ऑनलाइन टिकट बुकिंग की सुविधा को बंद कर दिया गया है. इस दौरान भस्म आरती की इच्छा रखने वाले भक्तों को मंदिर के भस्म आरती बुकिंग काउंटर से ऑफलाइन टिकट बुक करवानी होंगी. मंदिर समिति ने यह फैसला नए साल पर भक्तों की होने वाली भीड़ को देखते हुए लिया है. मंदिर समिति का अनुमान है कि नए साल पर लगभग 10 लाख से अधिक भक्तगण बाबा महाकाल के दर्शन करने आएंगे.

नए साल पर भक्तों का उमड़ता है सैलाब

बता दें कि आम दिनों में महाकाल मंदिर समिति द्वारा सुबह 4 बजे होने वाली भस्म आरती के लिए ऑनलाइन 1400 स्लॉट उपलब्ध करवाए जाते हैं. जबकि ऑफलाइन 300 स्लॉट ही मिलते है. हांलाकि, खास अवसरों पर मंदिर समिति द्वारा भस्म आरती की ऑनलाइन टिकट बुकिंग सुविधा को बंद कर दिया जाता है. अक्सर खास दिनों पर बाबा महाकाल के दर्शन के लिए दूर-दूर से लोगों की भारी भीड़ उमड़ी है. नए साल के अवसर पर महाकाल के ज्योतिर्लिंग के दर्शन के लिए 26 दिसंबर से 5 जनवरी तक भक्तों का जनसैलाब उमड़ता है. इस बार लगभग 10 लाख से अधिक भक्तों के आने का अनुमान मंदिर समिति द्वारा जताया जा रहा है, जिसे देखते हुए समिति ने तैयारियां शुरू कर दी हैं.

ऑफलाइन 300 भक्तों को मिलेंगे टिकट

26 दिसंबर से 2 जनवरी के दौरान भस्म आरती की ऑफलाइन बुकिंग जारी रहेगी. तड़के 4 की भस्म आरती देखने के लिए भक्तों को एक दिन पहले ऑफलाइन टिकट लेना पड़ेगा. यह टिकट त्रिवेणी संग्रहालय के पास स्थित पिनाकी द्वार के निकट एक काउंटर पर मिलेंगे. रोजाना ये टिकट केवल 300 भक्तों के ही बनाए जाएंगे. इसके लिए भक्तों को रोजाना रात 10 बजे से ऑफलाइन टिकट के लिए लाइन में लगना होगा.

उज्जैन: महाकाल मंदिर की भस्म आरती को लेकर बड़ा अपडेट आया है. साल के आखिरी सप्ताह 26 दिसंबर 2024 से 2 जनवरी 2025 तक भस्म आरती के लिए ऑनलाइन टिकट बुकिंग की सुविधा को बंद कर दिया गया है. इस दौरान भस्म आरती की इच्छा रखने वाले भक्तों को मंदिर के भस्म आरती बुकिंग काउंटर से ऑफलाइन टिकट बुक करवानी होंगी. मंदिर समिति ने यह फैसला नए साल पर भक्तों की होने वाली भीड़ को देखते हुए लिया है. मंदिर समिति का अनुमान है कि नए साल पर लगभग 10 लाख से अधिक भक्तगण बाबा महाकाल के दर्शन करने आएंगे.

नए साल पर भक्तों का उमड़ता है सैलाब

बता दें कि आम दिनों में महाकाल मंदिर समिति द्वारा सुबह 4 बजे होने वाली भस्म आरती के लिए ऑनलाइन 1400 स्लॉट उपलब्ध करवाए जाते हैं. जबकि ऑफलाइन 300 स्लॉट ही मिलते है. हांलाकि, खास अवसरों पर मंदिर समिति द्वारा भस्म आरती की ऑनलाइन टिकट बुकिंग सुविधा को बंद कर दिया जाता है. अक्सर खास दिनों पर बाबा महाकाल के दर्शन के लिए दूर-दूर से लोगों की भारी भीड़ उमड़ी है. नए साल के अवसर पर महाकाल के ज्योतिर्लिंग के दर्शन के लिए 26 दिसंबर से 5 जनवरी तक भक्तों का जनसैलाब उमड़ता है. इस बार लगभग 10 लाख से अधिक भक्तों के आने का अनुमान मंदिर समिति द्वारा जताया जा रहा है, जिसे देखते हुए समिति ने तैयारियां शुरू कर दी हैं.

ऑफलाइन 300 भक्तों को मिलेंगे टिकट

26 दिसंबर से 2 जनवरी के दौरान भस्म आरती की ऑफलाइन बुकिंग जारी रहेगी. तड़के 4 की भस्म आरती देखने के लिए भक्तों को एक दिन पहले ऑफलाइन टिकट लेना पड़ेगा. यह टिकट त्रिवेणी संग्रहालय के पास स्थित पिनाकी द्वार के निकट एक काउंटर पर मिलेंगे. रोजाना ये टिकट केवल 300 भक्तों के ही बनाए जाएंगे. इसके लिए भक्तों को रोजाना रात 10 बजे से ऑफलाइन टिकट के लिए लाइन में लगना होगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.