ETV Bharat / state

जीतू पटवारी ने बताया- उज्जैन बीजेपी प्रत्याशी अनिल फिरोजिया ने कैसे अपना वजन 30 किलो कम किया - jitu patwari taunt bjp candidate

मध्यप्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने उज्जैन से बीजेपी प्रत्याशी अनिल फिरोजिया पर झूठ बोलने का आरोप लगाया. पटवारी ने कहा कि फिरोजिया ने अपने नंबर बढ़ाने के लिए केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी से भी झूठ बोला. क्षेत्र की जनता से 5 साल तक झूठ बोलते रहे.

ujjain loksabha seat congress public meeting
जीतू पटवारी ने मालवी बोली में संबोधित कर कई किस्से सुनाए
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Apr 6, 2024, 12:16 PM IST

जीतू पटवारी ने बीजेपी प्रत्याशी अनिल फिरोजिया पर आरोप लगाया

उज्जैन। उज्जैन जिले के खाचरोद में आयोजित कांग्रेस की सभा में कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने बीजेपी प्रत्याशी अनिल फिरोजिया पर तंज कसा. पटवारी ने कहा "फिरोजिया ने केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी से झूठ बोला. क्योंकि गडकरी ने फिरोजिया से कहा था कि अपना वजन 30 किलो कम करो. इसके बाद फिरोजिया ने आपरेशन कराकर अपना वजन कम कराया और गडकरी से बोला कि देखो आपके कहने पर कसरत करके वजन कम कर लिया."

मालवी बोली में संबोधित कर कई किस्से सुनाए

जीतू पटवारी ने मालवी बोली में संबोधित किया. वह यहां कांग्रेस प्रत्याशी महेश परमार के समर्थन में जनसभा करने आए थे. पटवारी ने सांसद व बीजेपी प्रत्याशी अनिल फिरोजिया पर तंज कसा. पटवारी ने कहा "एक पंडित जी ने कुंडली में लिखा है कि अनिल फिरोजिया कभी भी महेश परमार से नहीं जीत सकते.अनिल फिरोजिया कभी कहीं जाते नहीं हैं. सांसद निधि से विकास कार्य के लिए 50 करोड़ 5 साल में मिले लेकिन सांसद ने खाचरोद के लिए कभी ₹500 खर्च नहीं किया."

ALSO READ:

जीतू पटवारी ने किया BJP से सवाल 'VD शर्मा लखपति से करोड़पति और जनता गरीब कैसे हो गई'

जीतू पटवारी का गंभीर आरोप- "इस सरकार में शिवराज के कार्यकाल से ज्यादा कमीशनखोरी"

उज्जैन लोकसभा सीट इस बार इतिहास रचेगी

जीतू पटवारी ने ग्रामीणों को मालवी भाषा में पूछा "ऐसे में फिर अनिल फिरोजिया को चुनाव में चुनना चाहिए या नहीं. महेश परमार को क्यों नहीं चुनना चाहिए. कांग्रेस पार्टी ने देश को आजाद कराया है. अपने नेताओं की शहादत दी है. अनिल फिरोदिया ने 5 साल तक सिर्फ झूठ बोला है. मध्यप्रदेश में लिस्ट बनी है जिसमें उज्जैन और मंदसौर की सीट को बीजेपी ने कमजोर बताया है. कांग्रेस नेताओं को डरा-धमकाकर बीजेपी में शामिल कराया जा रहा है."

जीतू पटवारी ने बीजेपी प्रत्याशी अनिल फिरोजिया पर आरोप लगाया

उज्जैन। उज्जैन जिले के खाचरोद में आयोजित कांग्रेस की सभा में कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने बीजेपी प्रत्याशी अनिल फिरोजिया पर तंज कसा. पटवारी ने कहा "फिरोजिया ने केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी से झूठ बोला. क्योंकि गडकरी ने फिरोजिया से कहा था कि अपना वजन 30 किलो कम करो. इसके बाद फिरोजिया ने आपरेशन कराकर अपना वजन कम कराया और गडकरी से बोला कि देखो आपके कहने पर कसरत करके वजन कम कर लिया."

मालवी बोली में संबोधित कर कई किस्से सुनाए

जीतू पटवारी ने मालवी बोली में संबोधित किया. वह यहां कांग्रेस प्रत्याशी महेश परमार के समर्थन में जनसभा करने आए थे. पटवारी ने सांसद व बीजेपी प्रत्याशी अनिल फिरोजिया पर तंज कसा. पटवारी ने कहा "एक पंडित जी ने कुंडली में लिखा है कि अनिल फिरोजिया कभी भी महेश परमार से नहीं जीत सकते.अनिल फिरोजिया कभी कहीं जाते नहीं हैं. सांसद निधि से विकास कार्य के लिए 50 करोड़ 5 साल में मिले लेकिन सांसद ने खाचरोद के लिए कभी ₹500 खर्च नहीं किया."

ALSO READ:

जीतू पटवारी ने किया BJP से सवाल 'VD शर्मा लखपति से करोड़पति और जनता गरीब कैसे हो गई'

जीतू पटवारी का गंभीर आरोप- "इस सरकार में शिवराज के कार्यकाल से ज्यादा कमीशनखोरी"

उज्जैन लोकसभा सीट इस बार इतिहास रचेगी

जीतू पटवारी ने ग्रामीणों को मालवी भाषा में पूछा "ऐसे में फिर अनिल फिरोजिया को चुनाव में चुनना चाहिए या नहीं. महेश परमार को क्यों नहीं चुनना चाहिए. कांग्रेस पार्टी ने देश को आजाद कराया है. अपने नेताओं की शहादत दी है. अनिल फिरोदिया ने 5 साल तक सिर्फ झूठ बोला है. मध्यप्रदेश में लिस्ट बनी है जिसमें उज्जैन और मंदसौर की सीट को बीजेपी ने कमजोर बताया है. कांग्रेस नेताओं को डरा-धमकाकर बीजेपी में शामिल कराया जा रहा है."

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.