उज्जैन। मध्यप्रदेश के उज्जैन जिले में एक परिवार को श्रद्धालुओं को बचाना महंगा पड़ गया. दरअसल, थाना महाकाल क्षेत्र में बीती रात बाहर से आए श्रद्धालुओं की कार शहर के नलियाबाखल मोहल्ले में ई-रिक्शा से टकरा गई थी. जिससे ई-रिक्शा चालक अमान उर्फ बकरी ने उन श्रद्धालुओं से विवाद किया. यह सब देखकर नलियाबाखल के रहने वाले एक प्रजापति परिवार ने बीच-बचाव कर श्रद्धालुओं को बचाने लगा. इस बात से नाराज होकर ई-रिक्शा चालक अमान उर्फ बकरी ने अपने साथियों के साथ मिलकर प्रजापति परिवार पर चाकू से हमला कर दिया. इस हमले में 6 लोग घायल हुए.
पुलिस ने निकाला आरोपी का जुलूस
वहीं, इस पूरी घटना का एक सीसीटीवी वीडियो सामने आया है. इसके बाद पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तारी की है और दो अन्य आरोपी फरार बताए गए हैं. वहीं ई-रिक्शा चालक ने पुलिस से बचने के लिए खुद को ब्लेड मार लिया. जिसके बाद उसे अस्पताल में आधी रात को भर्ती कराया गया. पुलिस ने आरोपों को गिरफ्तार कर 307 की धारा में मामला दर्ज किया है. शनिवार को महाकाल मंदिर के बाहर पुलिस ने बदमाश का जुलूस निकाला और बीच चौराहे पर उठक-बैठक लगवाई. इस दौरान बदमाश कहता रहा अपराध करना पाप है पुलिस हमारी बाप है. वहीं फरार आरोपियों की तलाश में पुलिस जुटी है.
बीच-बचाव करने पहुंचे परिवार पर किया गया चाकू से हमला
इस मामले पर सीएसपी ओमप्रकाश मिश्रा ने कहा कि ''उज्जैन महाकाल थाना क्षेत्र के नलियाबाखल में कल रात लगभग साढ़े ग्यारह बजे एक श्रद्धालु भक्तों को लेने के लिए जा रहा था. उसी दौरान कुछ लोगों ने उसको परेशान किया था और उसके साथ मारपीट की थी. उस दौरान कुछ लोग बीच बचाव में आए थे. फिर बीच-बचाव में आए लोगों के साथ असामाजिक तत्वों के द्वारा चाकू बाजी की गई थी जिससे छह लोग घायल हुए थे. जिनको सिविल हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था. उनमें से एक व्यक्ति को गंभीर चोट आई है. मेडिकल के आधार पर महाकाल थाने में आईपीसी 307 का मामला दर्ज किया गया है और उसके आधार पर अभी दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. अन्य दो आरोपियों के नाम सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आए हैं. उनकी गिरफ्तारी की कार्रवाई चल रही है''.