उज्जैन। दिल्ली की युवती उज्जैन में बाबा महाकाल के दर्शन करने आई और इंटरव्यू के लिए एक कंपनी में गई. सिलेक्शन नहीं होने के कारण वह मायूस हो गई. बताया जाता है कि उसने कई जगहों पर नौकरी के लिए इंटरव्यू दिए लेकिन सफलता नहीं मिली. शिप्रा में रामघाट पर युवती सुसाइड करने की तैयारी कर रही थी. यहां पर होमगार्ड के जवान ने युवती को रोका और महाकाल थाना पुलिस के हवाले कर दिया.
संस्था के साथ ही पुलिस ने की युवती की काउंसलिंग
पुलिस ने युवती की काउंसलिंग के लिए एक संस्था का सहारा लिया. संस्था के लोगों ने युवती को समझाया और उसको समझा कर दिल्ली जाने के लिए कहा. लेकिन युवती के पास पैसे नहीं थे तो संस्था द्वारा उसके जाने की टिकट की व्यवस्था कराई गई. इसके बाद उसे ट्रेन में बैठा दिया. सीएसपी ओमप्रकाश मिश्रा ने बताया "दिल्ली की युवती थी, जो उज्जैन में इंटरव्यू देने के लिए आई थी. इसके पहले भी उसने कई इंटरव्यू दिए. लेकिन वह असफल होती रही."
ALSO READ: MP में बुराड़ी जैसा खौफनाक कांड, उज्जैन में एक घर से मिला शख्स, लिव-इन-पार्टनर और दो बच्चों का शव |
रामघाट पर सुसाइड करने पहुंची युवती
कई जगहों पर नौकरी का प्रयास करने के बाद सफलता नहीं मिलने पर युवती रामघाट पर सुसाइड करने के लिए इरादे से पहुंची. उसकी गतिविधि संदिग्ध लगने पर वहां मौजूद नगर सैनिक द्वारा थाने को सूचना दी गई. युवती को थाने लाया गया और बी केयर फॉर यू संस्था से संपर्क किया गया. युवती की काउंसलिंग कराई गई. उसने अपनी सारी कहानी बताई. युवती को उज्जैन से दिल्ली के रवाना कर दिया गया.