उज्जैन: नागझिरी थाना क्षेत्र हमुखेड़ी में गुरुवार देर रात भाजपा नेता प्रकाश यादव को गोली मारने का मामला सामने आया है. घटना बच्चों के बीच विवाद को लेकर हुई. गोली चलाने वाला आर्मी से रिटायर्ड जवान सुरेंद्र प्रताप सिंह है. विवाद के दौरान पुलिस भी मौके पर पहुंच चुकी थी. उसी दौरान सुरेंद्र प्रताप सिंह भदौरिया ने गोली चलाने की घटना को अंजाम दिया, गोली उनके सीने से आरपार हो गई. जिसमें पुलिसकर्मी भी बाल बाल बच गए. वहीं, घायल अवस्था में बीजेपी नेता प्रकाश यादव को संजीवनी हॉस्पिटल लेकर पहुंचे.
अस्पताल में उमड़े कार्यकर्ता
बीजेपी नेता को गोली मारने की खबर जैसे ही फैली कार्यकताओं की भीड़ संजीवनी हॉस्पिटल में लग गई. घटना स्थल पर एसपी प्रदीप शर्मा भी पहुंचे और हॉस्पिटल में प्रकाश यादव का हल जाना. वहीं सभी थानों को मामले की जांच में लगा दिया है. सुरक्षा को देखते हुए हॉस्पिटल के बाहर पुलिस जवान तैनात कर दिये गए हैं. इधर पुलिस ने आरोपी के परिवार से एक को हिरासत में ले लिया है. जबकि मुख्य आरोपी की तलाश जारी है.
Also Read: |
पुराने विवाद में रिटायर्ड फौजी ने चलाई गोली
उज्जैन एसपी प्रदीप शर्मा ने बताया कि, ''भाजपा नेता प्रकाश यादव और आर्मी के रिटायर्ड फौजी सुरेंद्र प्रताप सिंह में पुराना विवाद चल रहा है. गुरुवार-शुक्रवार की दरमियानी रात्रि में करीबन 12:30 बजे दोनों के बीच विवाद हुआ था. सूचना पर पुलिस भी मौके पर मौजूद थी. पुलिस प्रकाश के घर के सामने पूरा मामला समझ रही थी. इसी दौरान सुरेंद्र प्रताप सिंह भदौरिया ने उन्होंने अपनी लाइसेंसी पिस्टल से फायर किया और गोली प्रकाश यादव के सीने में लग गई. उनका संजीवनी अस्पताल में इलाज चल रहा है और वह खतरे से बाहर हैं. पुलिस ने सुरेंद्र प्रताप सिंह भदौरिया के बड़े भाई को हिरासत में ले लिया है. वहीं फरार आरोपी को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा.''