ETV Bharat / state

उज्जैन अखाड़े की पूर्व महामंडलेश्वर पर लाखों की धोखाधड़ी का आरोप, मंदाकिनी ने अपने नाम से तैयार कराए प्रोडक्ट - EX MAHAMANDALESHWAR MANDAKINI FRAUD - EX MAHAMANDALESHWAR MANDAKINI FRAUD

उज्जैन अखाड़े की पूर्व महामंडलेश्वर मंदाकिनी पर एक बार फिर धोखाधड़ी का मामला सामने आया है. जयपुर की कंपनी ने आरोप लगाया है कि मंदाकिनी ने उनके कंपनी का प्रोडक्ट अपने नाम से तैयार किया और खराब होने बाद वापस कर दिया. जिसमें करीब 2 लाख का नुकसान हुआ है. जयपुर की कंपनी ने उज्जैन अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष को आवेदन कर राशि का भुगतान करने की अपील की है.

UJJAIN MAHAMANDALESHWAR FRAUD
उज्जैन अखाड़े की पूर्व महामंडलेश्वर मंदाकिनी पर लाखों की धोखाधड़ी का आरोप (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : May 12, 2024, 7:07 PM IST

जयपुर की हर्बल कंपनी ने पूर्व महामंडलेश्वर मंदाकिनी पर लाखों की धोखाधड़ी का लगाय आरोप (ETV Bharat)

उज्जैन। निरंजनी अखाड़े की पूर्व महामंडलेश्वर मंदाकिनी उर्फ ममता जोशी की मुश्किलें लगातार बढ़ती जा रही है. अब एक जयपुर की कंपनी ने आरोप लगाया है कि उनके प्रोडक्ट पर ममता जोशी ने अपना फोटो लगाकर मां आरोग्य प्रोडक्ट तैयार किया और एक साल बाद खराब होने पर उसी कंपनी को वापस कर दिया. इस मामले में जयपुर की कंपनी ने ममता जोशी पर लाखों की धोखाधड़ी का आरोप लगाया है.

धोखाधड़ी के अन्य मामले हैं दर्ज

पूर्व महामंडलेश्वर मंदाकिनी पर पहले भी धोखाधडी के संगीन आरोप लगाए गए हैं. इससे पहले एक संत ने 7 लाख 50 हजार की धोखाधड़ी का मामला दर्ज कराया था. जिसके बाद बताया जा रहा है कि ममता जोशी ने आत्महत्या की कोशिश भी की थी. वहीं इस मामले के सामने आने पर अखाड़ा परिषद ने तत्काल प्रभाव से उन्हें परिषद से निकाल दिया था. वहीं जयपुर के महामंडलेश्वर ने 8 लाख 90 हजार रुपए की धोखाधड़ी का आरोप लगाया है. अब एक बार फिर जयपुर की एक कंपनी ने लाखों की धोखाधड़ी का आरोप लगाया है.

साधु महात्माओं के साथ चीटिंग

उज्जैन अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष रविंद्र पुरी महाराज ने कहा कि "पूर्व महामंडलेश्वर मंदाकिनी के खिलाफ कई शिकायतें आईं है. उन्होंने करोड़ों का घोटाला किया है, जो बताया भी नहीं जा सकता है. उन्होंने मुझे गुरु बनाकर सभी साधु, महात्माओं के साथ चीटिंग की है. मंदाकिनी ने सोचा कि मैं भी रामदेव बाबा की तरह बनूंगी, लेकिन सबका एक अपना भाग्य होता है. उन्होंने बताया कि अभी पंडाल और बिजली वालों का भी रुपया बाकी है. लोगों के जो भी लेन-देन हैं. उसको चुका रहा हूं.

ये भी पढे़ं:

क्रिप्टोकरेंसी में इन्वेस्ट करने से पहले सावधान, भोपाल में करोड़ों की ठगी करने वाले दो आरोपी गिरफ्तार

भारतमाला प्रोजेक्ट के हिस्से हैं एमपी के यह 3 बड़े शहर, बनाई जा रही 3063 किलोमीटर लंबी सड़क

जयपुर की कंपनी ने लिखा आवेदन

जयपुर की हर्बल मैन्युफैक्चर कंपनी के मालिक संदीप शर्मा ने उज्जैन अखाड़ा परिषद अध्यक्ष रवींद्र पूरी महाराज को एक आवेदन लिखा है. आवेदन में बताया गया है कि गत वर्ष मां मंदाकिनी उसके पास जयपुर पहुंची और अपने नाम से एक प्रोडक्ट बनवाया. जिसका मूल्य 01 लाख 82 हजार है. पैसे मांगने पर हमेशा आश्वासन दिया गया और अब प्रोडक्ट खराब होने पर उसे वापस कर दिया गया है. आवेदन में इस मामले करीब दो लाख का नुकसान बताया गया है. जिसे महामंडलेश्वर से भुगतान करने की अपील की गई है.

जयपुर की हर्बल कंपनी ने पूर्व महामंडलेश्वर मंदाकिनी पर लाखों की धोखाधड़ी का लगाय आरोप (ETV Bharat)

उज्जैन। निरंजनी अखाड़े की पूर्व महामंडलेश्वर मंदाकिनी उर्फ ममता जोशी की मुश्किलें लगातार बढ़ती जा रही है. अब एक जयपुर की कंपनी ने आरोप लगाया है कि उनके प्रोडक्ट पर ममता जोशी ने अपना फोटो लगाकर मां आरोग्य प्रोडक्ट तैयार किया और एक साल बाद खराब होने पर उसी कंपनी को वापस कर दिया. इस मामले में जयपुर की कंपनी ने ममता जोशी पर लाखों की धोखाधड़ी का आरोप लगाया है.

धोखाधड़ी के अन्य मामले हैं दर्ज

पूर्व महामंडलेश्वर मंदाकिनी पर पहले भी धोखाधडी के संगीन आरोप लगाए गए हैं. इससे पहले एक संत ने 7 लाख 50 हजार की धोखाधड़ी का मामला दर्ज कराया था. जिसके बाद बताया जा रहा है कि ममता जोशी ने आत्महत्या की कोशिश भी की थी. वहीं इस मामले के सामने आने पर अखाड़ा परिषद ने तत्काल प्रभाव से उन्हें परिषद से निकाल दिया था. वहीं जयपुर के महामंडलेश्वर ने 8 लाख 90 हजार रुपए की धोखाधड़ी का आरोप लगाया है. अब एक बार फिर जयपुर की एक कंपनी ने लाखों की धोखाधड़ी का आरोप लगाया है.

साधु महात्माओं के साथ चीटिंग

उज्जैन अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष रविंद्र पुरी महाराज ने कहा कि "पूर्व महामंडलेश्वर मंदाकिनी के खिलाफ कई शिकायतें आईं है. उन्होंने करोड़ों का घोटाला किया है, जो बताया भी नहीं जा सकता है. उन्होंने मुझे गुरु बनाकर सभी साधु, महात्माओं के साथ चीटिंग की है. मंदाकिनी ने सोचा कि मैं भी रामदेव बाबा की तरह बनूंगी, लेकिन सबका एक अपना भाग्य होता है. उन्होंने बताया कि अभी पंडाल और बिजली वालों का भी रुपया बाकी है. लोगों के जो भी लेन-देन हैं. उसको चुका रहा हूं.

ये भी पढे़ं:

क्रिप्टोकरेंसी में इन्वेस्ट करने से पहले सावधान, भोपाल में करोड़ों की ठगी करने वाले दो आरोपी गिरफ्तार

भारतमाला प्रोजेक्ट के हिस्से हैं एमपी के यह 3 बड़े शहर, बनाई जा रही 3063 किलोमीटर लंबी सड़क

जयपुर की कंपनी ने लिखा आवेदन

जयपुर की हर्बल मैन्युफैक्चर कंपनी के मालिक संदीप शर्मा ने उज्जैन अखाड़ा परिषद अध्यक्ष रवींद्र पूरी महाराज को एक आवेदन लिखा है. आवेदन में बताया गया है कि गत वर्ष मां मंदाकिनी उसके पास जयपुर पहुंची और अपने नाम से एक प्रोडक्ट बनवाया. जिसका मूल्य 01 लाख 82 हजार है. पैसे मांगने पर हमेशा आश्वासन दिया गया और अब प्रोडक्ट खराब होने पर उसे वापस कर दिया गया है. आवेदन में इस मामले करीब दो लाख का नुकसान बताया गया है. जिसे महामंडलेश्वर से भुगतान करने की अपील की गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.