उज्जैन। जिले के देवास रोड पर तीन दिन पहले हुए सनसनीखेज दोहरे हत्याकांड का मंगलावार को खुलासा हो गया. पुलिस ने आरोपियों की जानकारी देने वालों के लिए 20 हजार का इनाम भी रखा था. वहीं गांव के युवक ही घर में चोरी की नीयत से घुसा थे. दो नशेड़ियों ने बीजेपी नेता और उनकी पत्नी की हत्या की थी. जबकि साजिश में चार युवक शामिल हैं. दो को अभिरक्षा में लेकर पूछताछ की जा रही है, जिसमें एक नाबालिग है. वही दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने चुराया माल और हथियार बरामद किया है.
चोरी करने घुसे बदमाशों ने की थी हत्या
उज्जैन से करीब 25 किलोमीटर दूर ग्राम पिपलौदा द्वारकाधीश के बीजेपी के पूर्व मंडल अध्यक्ष, व पूर्व सरपंच रामनिवास कुमावत और उनकी पत्नी मुन्नी कुमावत की 26-27 जनवरी की दरमियानी सुबह घर में हत्या कर दी गई थी. घटना की स्थति को देख स्पष्ट हो गया था कि वारदात डकैती के लिए की गई है. इसी बिंदु पर संदेह के घेरे में आने पर पुलिस ने गांव के ही अलफेज उम्र 19साल, आरिफ पिता मक्कू उर्फ मेहरबान शाह उम्र 22 साल को पकड़ा. दोनों ने कबूला कि वह चोरी करने घुसे थे. तभी कुमावत दंपति जाग गए और विरोध करने पर उनकी हत्या कर घर में मिले करीब 15 सौ से अधिक की राशि और चांदी की पायजेब ले गए थे. वारदात के वक्त गांव का ही विशाल और नाबालिग निगरानी कर रहे थे. जानकारी के बाद पुलिस ने चारों को पकड़कर चुराया माल हत्या में प्रयुक्त चाकू और सब्बल बरामद कर लिया.
आरोपियों ने पहले ही बना ली थी योजना
एसपी सचिन शर्मा ने बताया कि उज्जैन आरोपी नशेड़ी है और उनका कुमावत के घर आना जाना था. उन्हें कुमावत के घर में काफी धन मिलने की उम्मीद थी. वह तीन माह पहले भी कुमावत के घर से कुछ सामान चुरा ले गए थे. 12 दिन पहले उन्होंने चोरी की योजना बनाई थी. इसलिए वह घटना से पूर्व शाम को ही कुमावत के घर के पीछे बाड़े में जाकर छुप गए थे. नौकरों के जाने के बाद ग्रिल तोड़कर अंदर घुसे थे. वहीं कुमावत के घर में पीछे की खिड़की काटकर एक बदमाश घुसा. उसके द्वारा अंदर से दरवाजा खोलने पर दूसरा अंदर आया. दोनों के घर में घुसने पर दंपति की नींद खुल गई.
यहां पढ़ें... |
पुलिस टीम को दिया जाएगा ईनाम
उन्होंने बदमाशों से काफी संघर्ष किया, लेकिन जीत नहीं पाए. इसी दौरान मुन्नी बाई ने अल्फेज के हाथ पर काट तक लिया, लेकिन दोनों ने उनकी भी हत्या कर दी और तिजोरी नहीं खुलने पर लाखों रुपए नहीं ले जा पाए, तो हाथ आए दो हजार रुपए और चांदी की पायजेब ही ले गए. मामले का खुलासा करने वाली टीम को बदमाशों पर घोषित 20 हजार रूपए ईनाम दिया जाएगा.